अमेरिका के अलास्का (Alaska) में बुधवार रात भूकंप (earthquake) के भयंकर झटके महसूस किये गये हैं. भूकंप के झटके बहुत तेज थे जिसकी तीव्रता 8.2 बतायी जा रही है. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सुनामी (Tsunami) की चेतावनी जारी कर दी गयी थी. 8.2 की तीव्रता के बाद दो और झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता 6.2 और 5.6 बतायी गयी है.

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि ने रात 11:15 बजे जमीन से 29 मील नीचे भूकंप का केंद्र था. भूकंप की तीव्रता को देखते हुए सुनामी की चेतावनी जारी की गयी थी. इस भूकंप से कितना नुकसान हुआ है अभी इसके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है.

भूकंप के झटके महसूस किये जाने के बाद लोगों ने अपनी सुरक्षा के बारे में सोशल मीडिया में बताना शुरू किया तो कई लोगों ने अलास्का के लिए प्रार्थना करने की गुजारिश भी की. हालांकि हवाई पर सुनामी का खतरा अब नहीं है और वहां से सुनामी के अलर्ट को हटा दिया गया है लेकिन अलास्का पर खतरा बना हुआ है.

यही वजह है कि अलास्का में चेतावनी अभी भी जारी है, दक्षिण तटीय अलास्का में सुनामी चेतावनी जारी है. वेस्ट कोस्ट के लिए कोई अलर्ट अब नहीं है. बावजूद इसके लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया जा रहा है.

Also Read: धनबाद ADJ मर्डर केस : हाइकोर्ट ने की कड़ी टिप्पणी, ये हिट एंड रन का केस नहीं, बल्कि ब्रूटल मर्डर है

Posted By : Rajneesh Anand