16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:28 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

इटली के बाद अब स्पेन में बिगड़े हालात, हर 16 मिनट में एक की मौत, अगला केंद्र होगा अमेरिका

Advertisement

कोरोना वायरस दुनियाभर में तेजी से पांव पसार रहा है. अब तक इस वायरस ने 196 देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. दुनियाभर में करीब चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरनेवालों की संख्या 18 हजार के पार हो गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दिल्ली : कोरोना वायरस दुनियाभर में तेजी से पांव पसार रहा है. अब तक इस वायरस ने 196 देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. दुनियाभर में करीब चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरनेवालों की संख्या 18 हजार के पार हो गयी है. कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा यूरोपीय देश हैं. इटली और स्पेन में हालात बहुत बिगड़ गये हैं. स्पेन में हर 16 मिनट में एक व्यक्ति अपनी जान गंवा दे रहा है.

- Advertisement -

अगर हालात पर काबू नहीं पाया गया, तो स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हर दस में आठ लोग कोरोना की बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. मैड्रिड रीजन के प्रेसिडेंट इसाबेल डियाज आयसो ने खुद यह आशंका जतायी है. आयसो ने कहा कि हालांकि लोगों में कोरोना के लक्षण हल्के किस्म के हैं, लेकिन यह देश की जनसंख्या के एक हिस्से के लिए बड़ी समस्या हो सकती है.

जिन लोगों को स्पेन में कोरोना का संक्रमण है, उनकी संख्या देश की आबादी की 15 फीसदी है. आयसो ने कहा कि हो सकता है कि व्यावहारिक तौर पर स्पेन की पूरी आबादी इससे संक्रमित हो जाये, लेकिन हमारी बड़ी समस्या उन लोगों की है, जो इस बीमारी का आसानी से शिकार बन जाते हैं. उन्होंने इस बीमारी को उम्रदराज लोगों और पहले से दूसरी बीमारियों का सामना कर रहे लोगों के लिए जानलेवा बताया है.

फर्श पर लेटे हैं मरीज, वृद्धा आश्रम में मिले बुजुर्गों के शव : स्पेन से बहुत विचलित करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. मैड्रिड के अस्पतालों में कोरोना के मरीज फर्श पर लेटे दिख रहे हैं. संक्रमण से खांसते हुए मरीज फर्श पर लेटे हैं और इलाज के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इधर, स्पेन में कोरोना से निबटने के लिए तैनात किये गये सैनिकों को सेवानिवृत्ति गृहों में त्याग दिये गये बुजुर्ग मरीजों के शव मिले हैं.

स्पेन की राजधानी मैड्रिड के शॉपिंग मॉल्स को बनाया अस्थायी शवगृह, मॉल्स बने आइसोलेशन सेंटर

मैड्रिड के कई शॉपिंग मॉल्स को अस्थायी शवगृह में तब्दील कर दिया गया है. मैड्रिड के पैलेसियो डे हीलो या आइस पैलेस मॉल के भीतर आइस रिंक को अस्थायी मुर्दाघर में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, स्पेन में सेना को सेवानिवृत्ति गृहों को संक्रमणमुक्त बनाने में मदद का दायित्व सौंपा गया है. स्पेन महामारी से बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक है. राजधानी मैड्रिड के कई शॉपिंग मॉल्स, स्टेडियम और अन्य सावर्जनिक स्थलों को अस्थायी आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है, ताकि संक्रमित लोगों को यहां आइसोलेट किया जा सके.

इटली : अंतिम संस्कार के लिए सेना को बुलाया गया

इटली कोरोना से सबसे अधिक प्रभावत है. यहां हर रोज औसतन सात सौ लोगों की मौत हो रही है, जबकि पांच हजार से अधिक नये केस आ रहे हैं. अब तक यहां छह हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 65 हजार लोग संक्रमित हैं. कोरोना से इटली के मिलान और लॉबर्डी शहर बर्बाद हो चुके हैं. यहां हर जगह लाशों का अंबार लग चुका है. अंतिम संस्कार के लिए सेना की मदद लेनी पड़ रही है. साथ ही बीमार लोगों की जांच के लिए रोबोट्स का सहारा लिया जा रहा है.

नोबेल विजेता मारत्ती अहतिसारी भी संक्रमित

नोबेल विजेता और फिनलैंड के पूर्व राष्ट्रपति मारत्ती अहतिसारी कोरोना से संक्रमित हैं. 82 वर्षीय अहतिसारी को इंडोनेशिया, कोसोवो और नामीबिया सहित दुनिया भर में कई संघर्षों के समाधान के समधान की खातिर हुए शांति समझौतों में मध्यस्थता के लिए 2008 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

चीन : संक्रमण के 78 नये मामले आये, हुबेई प्रांत से आज और वुहान से आठ अप्रैल को हटेगा लॉकडाउन

थाईलैंड : आपातकाल लागू, अब तक 827 लोग संक्रमित और चार लोगों की जा चुकी है जान

ब्रिटेन : लॉकडाउन के बावजूद ट्रेनों, सुपरमार्केट्स, शॉपिंग मॉल्स पर भीड़

नेपाल : हफ्तेभर के लिए लॉकडाउन, उल्लंघन करने पर जुर्माना और जेल

कोरोना के बाद चीन में हंता से व्यक्ति की मौत, चूहा से फैलता है संक्रमण

बीजिंग. अभी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया त्रस्त है, वहीं एक और वायरस ने दस्तक दे दी है. चीन के दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत में चूहों से फैलने वाली बीमारी हंता वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, सोमवार को एक चार्टर्ड बस से पूर्वी शानडोंग प्रांत से लौटते समय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वह हंता वायरस संक्रमित था. बस के 32 अन्य लोगों की भी जांच की गयी है.

अमेरिका : एक दिन में 10 हजार से अधिक नये मामले, कोरोना का बन सकता है नया केंद्र

वाशिंगटन. अमेरिका में कोरोना के एक ही दिन में 10,000 से अधिक मामले सामने आये हैं. देश में अब तक 43,734 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, डब्ल्यूएचओ ने चेताया है कि चीन, इटली और स्पेन के बाद अमेरिका कोरोना का नया केंद्र बन सकता है. डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मारग्रेट हैरिस ने कहा कि अमेरिका में कोरोना के मामलों की संख्या यूरोप से ज्यादा हो सकती है. महामारी की शुरुआत दिसंबर में चीन से शुरू हुई, लेकिन बाद में इसने एशिया से ज्यादा विकराल रूप यूरोप में दिखाना शुरू कर दिया. अब अमेरिका से ज्यादा केस आ रहे हैं.

पाक : 958 लोग संक्रमित यात्री ट्रेन सेवा बंद

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कोरोना के मामलों की संख्या मंगलवार को बढ़ कर 958 हो गयी. वहीं, रेलवे ने 31 मार्च तक मुसाफिर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू करने में नागरिक प्रशासन की मदद के लिए फौज को तैनात किया गया है.

यूरोप में अब तक कोरोना के दो लाख से ज्यादा केस

फ्रांस 860

ब्रिटेन 422

स्विट्जरलैंड 122

जर्मनी 133

स्पेन 2,800

इटली 6,077

यूरोपीय देशों में इटली के बाद स्पेन में सबसे ज्यादा मौत कोरोना वायरस से हो रही है

मात्र तीन दिन में संक्रमण का आंकड़ा तीन से चार लाख हुआ

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रहा है. इसके पहले मामले से एक लाख तक पहुंचने में 67 दिन का समय लगा है. दो लाख पहुंचने में 11 दिन और दो से तीन लाख पहुंचने में केवल चार दिन का समय लगा है. वहीं, तीन से चार लाख पहुंचने में मात्र तीन दिन ही लगे.

ऐसे बढ़े कोरोना के मामले

तारीख मामले

22 जनवरी 580

06 मार्च 102,050

18 मार्च 218,822

21 मार्च3 05,036

24 मार्च 400,450

सबसे ज्यादा प्रभावित देश

देश मामले मौत

चीन 81,171 3,277

इटली 69,176 6,820

स्पेन 39,676 2,800

अमेरिका 49,344 616

जर्मनी 31,370 133

देश मामले मौत

ईरान 24,811 1934

फ्रांस 19,856 860

स्विट्जरलैंड 9,117 122

ब्रिटेन 8,077 422

बेल्जियम 4,269 122

लॉकडाउन : सोशल साइट्स पर समय बिता रहे लोग

100 गुना बढ़ गयी यूट्यूबर की संख्या

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए भारत समेत दुनिया के 35 देशों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है. भारत के कई राज्यों में कर्फ्यू लगा दी गयी है, ताकि लोग घर से बाहर नहीं निकले. ऐसे में घर बैठे लोग इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और अपना समय बिता रहे हैं.

100 गुना वृद्धि हुई है यूट्यूब की यूजर संख्या में 15 मार्च तक गूगल ट्रैंड्स के अनुसार.

28% की बढ़ोतरी हुई है 13 मार्च तक ऑनलाइन उपलब्ध कार्ड गेम्स, पोकर और रमी गेम्स में.

50% दांतों की सफाई और 25% सौंदर्य और सैलून संबंधी जानकारी भी जुटायी गयी है.

1.5 से 2.5 गुना वृद्धि हुई है ऑननाइन दवाओं और जरूरत के सामान की खरीदारी में.

100% की बढ़ोतरी हुई है ग्राफर्स और बिग बास्केट जैसी इ-ग्रॉसरी साइट्स की बिक्री में.

71% भारतीयों ने माना कि इस समय इ-कॉमर्स और ऑनलाइन डिलीवरी पोर्टल जीवनरेखा का काम कर रहे हैं.

40% की वृद्धि हुई है फरवरी से मार्च के बीच घर में व्यायाम करने के लिए ऑनलाइन फिटनेस ट्रेनिंग में.

60% की वृद्धि हुई है ऑनलाइन एजुकेशन टूल्स और प्लेटफॉर्म में.

800 करोड़ की भारतीय ऑनलाइन एजुकेशन स्टार्टअप बाइजूज की ऑनलाइन सेवाएं लेने वालों की संख्या में भी 60% वृद्धि हुई है.

देश हुआ और सतर्क

शैक्षणिक संस्थानों के खाली भवनों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की अपील

दिल्ली और इंदौर के ‘शाहीन बाग’ में सीएए विरोधी धरना-प्रदर्शन रुका

राज्यसभा और लोकसभा सचिवालय 31 मार्च तक बंद, कोई नहीं आयेगा ऑफिस

मणिपुर में संक्रमण का पहला मामला आया, मणिपुर सिक्किम में लगा कर्फ्यू

कलकत्ता हाइकोर्ट, बंगाल की जिला अदालतों का कामकाज नौ अप्रैल तक स्थगित

छात्रों को मिली राहत

इग्नू ने जून-2020 टर्म एंड संबंधी परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. इसमें कोई लेट फीस नहीं लिया जायेगा.

देश के केंद्रीय विद्यालय कक्षा एक से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजेगा, भले ही उन्होंने परीक्षा दी हो या नहीं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें