Earthquake In New Zealand: न्यूजीलैंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तर-पूर्व में स्थित केर्माडेक द्वीप समूह के क्षेत्र में 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, न्यूजीलैंड के केर्मैडेक द्वीप समूह में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था. भारतीय समयानुसार भूकंप आज यानी सोमवार सुबह 6 बजकर 11 मिनट पर आया.

सुनामी की चेतावनी वापस: प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप को लेकर कहा है कि इससे हवाई और प्रशांत क्षेत्र को कोई खतरा नहीं है. न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने कहा है कि टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भूकंप फिर न्यूजीलैंड को प्रभावित कर सकता है या नहीं. वहीं, एजेंसी ने लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है.

अमेरिका में भी आया था भूकंप: वहीं भूकंप को लेकर अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा है कि न्यूयॉर्क के कुछ हिस्सों में बीते दिन यानी रविवार को दोपहर के समय 3.6 तीव्रता के मामूली भूकंप के कुछ झटके महसूस किए गए थे. इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई. 

Also Read: Water Metro: देश के पहले वाटर मेट्रों की क्या है खासियत, जानें रूट और कितना होगा किराया