15.2 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 11:55 pm
15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अंधेरा

Advertisement

प्रमोद बेड़िया वह चढ़ रहा था. गली के उस तरफ मकान था, उसकी जर्जर ईंटों को सीढ़ियों की तरह इस्तेमाल करते हुए, उस पर चढ़ रहा था. सधे, दक्ष और कुशल कलाकार की तरह, क्योंकि ईंट वजन संभाल पाने लायक नहीं थी. कुलीन लोगों के लिए तो यह दक्षता आश्चर्यजनक थी. मै चकित था और […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रमोद बेड़िया

- Advertisement -

वह चढ़ रहा था. गली के उस तरफ मकान था, उसकी जर्जर ईंटों को सीढ़ियों की तरह इस्तेमाल करते हुए, उस पर चढ़ रहा था. सधे, दक्ष और कुशल कलाकार की तरह, क्योंकि ईंट वजन संभाल पाने लायक नहीं थी. कुलीन लोगों के लिए तो यह दक्षता आश्चर्यजनक थी. मै चकित था और छत पर निकला ही था. होंठों में सिगरेट और दिमाग में खुमरी लिये. रात के ग्यारह बजे होंगे. उस दिन किसी ठेकेदार ने विदेशी शराब की बोतल दी थी और मैं हमेशा दी हुई शराब ही पता था. खरीदी बोतल से खुमारी नहीं आती.

शराब रंडी की तरह इस्तेमाल करना तो कोई ठेकेदारों से सीखे. वैसे इस बोतल के साथ एक के साथ एक मुफ्तवाली स्कीम-सी थी, यानी, असल मिलना बाकी था.

यूं तो मै अपने दफ्तर में कार्यकुशल, दक्ष व बुद्धिजीवी समझा जाता था. बातों में गांधी, हिटलर, मार्क्स, लेनिन, विवेकानंद और रवींद्रनाथ का जिक्र करता था. ईमानदारी के बारे में आजकल कोई उत्सुकता है नहीं, सो उस तरफ से मैं छुट्टा था. बीवी सो चुकी थी, वैसे उसके जागने का कोई मतलब भी नहीं था, क्योंकि शराब के बाद वह भी अनुत्तेजित जिंस ही लगती थी. बच्चे अपने कमरे में सोये हुए थे, सो दो तीन-पैग (गिने नहीं) ले कर सिगरेट जलाये हुए छत की खुली हवा में टहलते हुए उस तरफ मुंडेर तक जा कर खड़ा हुआ ही था.

सो मैं उस मकान की दीवार पर आसानी से चढ़ कर, मदारी की तरह कदम उठाते हुए आगे बढ़ने लगा. मैंने सिगरेट बुझा दी, क्योंकि उसकी चकमक से मेरे होने का एहसास होता, वरना तो घप्पू अंधेरा ही था. यह सब तो मुझे मोहल्ले में इधर-उधर जलती हुई बत्तियों के धुंधलके में दिख रहा था, डर भी था कि किसी पर-पड़ोसी के नजर आते ही वह चिल्लाया, तो मेरी रोमांचपूर्ण धड़कन खत्म हो जायेगी.

दरअसल, रोमांच की घड़ियां विलीन होती जा रही हैं. मुझे तो पगले बक्से के लटके-झटके भी बड़ी ही मूखर्तापूर्ण जुगुप्सा जगाते लगते हैं. वे पके, खाये-धाये लोगों के लिए है भी नहीं. तथाकथित नयी पीढ़ी के लिये है. लेकिन, वे तो अतीत से विस्मृत और भविष्य से अनुत्सुक होते जा रहे हैं.

क्या मुझ जैसे लोगों के पास कुछ स्मृतियां हैं तो ही, तो इस रोमाचंक कंपन में विलीन कैसे हो पाता! कहते हैं पहले के लोग में (मां भी कहती थी) कुछ-कुछ देखा भी है कि कैसे वे स्मृतियों के सहारे जीते थे. कुछ नहीं, तो किसी पूर्वज की आदतों पर गर्व करते, जीवन यापन के उदाहरण देते नहीं थकते, उनके रोजमर्रा के साधारण से प्रसंग अनायास ही चर्चित होते. स्मृतियां थीं कि हजारों बार उसी चाबी से उसी ताले को खोलते रहने पर भी, बिन किसी आपातक्षय के, वर्षों काम करती. अब तो चप्पलों के तलवों-सी यादें भी घिस जाती है.

नौकरी मिली थी, उस समय मैं कुछ क्रांतिकारी किस्म के विचार रखता था. लगता था कि विचारों से देश-दुनिया को बदला जा सकता है. उस समय का एक वाकया याद आता है. एक कबाड़ का व्यापारी, जो बगल के किसी गांव का था और चोरी के स्क्रैप खरीद-बेच कर करोड़पति हो चुका था, मेरे पास किसी विशेष काम से आया और एवज में मुझे अच्छी खासी रकम की पेशकश की. दरअसल, मुझे किसी का तरीका पसंद या नापसंद आता है. देना था तो जरा कार्रवाई से देता, लेकिन उसने सीधे ही मेरे टेबल पर फेंक दिया, मैंने उसे दफ्तर से बाहर कर दिया.

वह सीधे थाने गया और दूसरे दिन दारोगा जी ने मुझे बुलाया और कहा कि फलानी जगह के ठिकाने प्रसाद जी आपके पास किसी काम से गये थे, लेकिन आपने उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया, वे दिल के मरीज है और डाॅक्टर का प्रमाणपत्र भी जमा कर गये हैं, सो कहिए, आपके साथ क्या किया जाये? इच्छा तो हुई कि कहूं मेरे पास तो वे डाॅक्टर का प्रमाणपत्र नहीं लाये थे, लेकिन पांच सौ रुपये दारोगा को देकर मुस्कराते हुए चला आया. बाद में पता चला कि दारोगा जी पहले उसे गांव में थे और साझेदारी में धंधा चलाते था.

उसने एसवेस्टस शीट के बने बड़े से कमरे के कर्निश पर बिल्ली की तरह पैर रखते हुए बढ़ना शुरू किया. मैं रोमांचित था, लगा कि इतनी-सी जगह पर मैं पल भर नहीं टिक पाता, उसके गिर जाने की कल्पना से मुझे डर-सा लगने लगा, लेकिन वह आराम से आगे बढ़ रहा था.

मेरी इच्छा हो रही कि मैं उसे रोकूं कि अरे भाई गिर जाओगे तो क्या होगा. मर-मरा जाओ, तो नयी मुसीबत खड़ी होगी, लेकिन वह आराम से बढ़ रहा था. पता नहीं ऐसे कामों में इतना सधापन कैसे आता-जाता है. देश आजाद हुआ, तो काफी लोगों ने आजादी की लड़ाई में ऐसे दुस्साहसी कदम उठाये थे. अब तो ऐसे विचार छाया की तरह आते हैं. आयेंगे, तो लोग हंसेंगे.

कैसे अजीब बातें होती रहती हैं. काले धन को लाने के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ही तत्पर हो रहे हैं, लेकिन मतांतर है, आपाधापी है, तर्क है युक्तियां हैं. लेकिन, सब आम लोगों की समझ से परे है. धन यानी पैसा, तो काला नहीं होता. तस्वीरों में भी, लक्ष्मी के हाथों से सिक्के गिरते हैं-चकमक-चकमक-लेशमात्र भी काला नहीं. काला यानी गंदा, जाली-बाजार में अचल है. मन ही काला होता है. साफ-साफ समझ में आता है कि किन हाथों ने इसे अंजाम दिया है, लेकिन वे हाथ सुरक्षित रहते हैं. खास कुछ भी नहीं रहा, सब आम हो गया है. पहले मुहल्ले का कार्यक्रम भी खास लोगों द्वारा ही संचालित होता था, अब तो बड़े से बड़े कार्यक्रम भी आम है और आम लोगों द्वारा चलते हैं. लिहाजा सब कुछ आम हो गया है.

ज्यादातर लोग खुश हैं. ऐसी खुशहाली पहले कभी नहीं देखी. टीवी के पर्दे से लेकर आम सड़क तक इतनी खुशहाली कहां से आ रही है. लगा की उलझन बढ़ती जा रही है, शायद नशा कम हो गया था. दौड़ कर अंदर से दो पेग, गिलास में ले कर मुंडेर तक आया, तो देखा कि वह बगलवाले मकान की खिड़की से झांक रहा था. खिड़की की मुंडेर एकदम जर्जर थी, लेकिन वह अपना वजन कमर के ऊपर रखे हुए कलाबाजी खाते हुए चल रहा था.

मुझे हंसी आ रही थी, लेकिन वह पूरा मकान मनसा वाचा कर्मणा इतना गरीब था कि उसे पता चलता तो वह शर्मा जाता कि उससे भी गरीब कोई है. वह एक पुरानी कोठी की तरह था, जिसका मालिकाना विवादास्पद था और कम से कम पंद्रह छोटे-मंझौले परिवार मालिक को उपकृत करते हुए वहां रहते थे. वे काफी गरीब और निक्कमे थे. निकम्मापन भी गरीबी पैदा करता है, यह यहां के लोगों को देख कर समझा जा सकता है निकम्मेपन का संबंध अपनी-अपनी प्रतिभा से भी होता है. लेकिन, वे अपनी परिस्थितियों में उलझ कर ओतप्रोत हो चुके थे शायद उन्हें कोई मलाल भी नहीं था.

उसे भी यह बात में समझ में आ गयी थी. बड़ी फुर्ती से वह खिड़की के कांच की मंद रोशनी में झांक कर घूमा और वापस लौटने लगा. मेरे गिलास में नीट था, सो कड़वी घूंट उतारनी पड़ रही थी, लेकिन उन रोमांचक क्षणों से अलग होना दुश्वार था.

हां, तो मैं बात खुशहाली की कर रहा था. जवानी के दिनों का आलम यह था कि घर से पकवान खा कर निकल रहे हों, तो बाहर आ कर दाल रोटी ही बतायेंगे. अभी तो खुलेआम गुलछर्रे उड़ते हैं, लेकिन पूरी आबादी का इस खुशहाली के आलम से कोई रिश्ता नहीं है. दो-तिहाई आबादी तो उदास और भूखी है, लेकिन इस हिस्से के इजहार ने उस हिस्से के दुखों पर पर्दा डाल रखा है. 1953 में पंचवर्षीय योजना के समय कुछ ऐसा वातावरण बनाया गया था कि लागू होते ही चारों और हरियाली छा जायेगी. वह हरियाली तो नजर नहीं आयी, उसके परदे ने अपने तले के सुखे को ढंक लिया है.

वह घुम चुका था और वापस उसी घर के तरफ बढ़ने लगे, जिस पर चढ़ कर वह यहां तक आया था. इस घर के मालिक प्रेमबाबू वापस आ चुके थे, चूंकि पड़ोसी थे, तो पता था कि वे इस समय भांग के नशे में धुत रहते हैं वे भीतर जा चुके थे और उनकी पत्नी बाहर की तरफ बने चौक में जाने आ रही थी, शायद प्रेमबाबू के लिए खाना परोसने.

अब बड़ी खतरनाक स्थिति आनेवाली थी, क्योंकि वह औरत सीधे देखते हुए चौक की तरफ बढ़ रही थी और वह आदमी कार्निश पर पैर रखता हूं, हुआ बंदर की तरह लपकता हुआ उसी मकान में कूदनेवाला था, शायद. मैं अपनी आनेवाली भूमिका को ले कर चिंतित था.

गिलास में नीट ज्यादा था, सो खुमार भी ज्यादा चढ़ने लगा. न्याय की जरा सी भी रोशनी नजर नहीं आती थी. क्या-क्या गुल खिलते हैं मंत्रियों के अग्रज तो भाई की तरह होते हैं. जो चाहे कर लें, कर न सके सोई कर ले, मन नहीं घबराता. अच्छा इस भाईगिरी की शुरुआत कैसे हुई होगी.

प्राचीन युग में तो पता नहीं, लेकिन आधुनिक युग में तो अमेरिका से ही हुई होगी. अभी के सबसे बड़े भाई-ओबामा भाई है- सारी दुनिया को हिंदी फिल्मों के निर्देशक की तरह नचाते हैं. सारी दुनिया के भाई. भाई बगैर गति नहीं. भाई ने हाथ हिलाया, तो युद्ध शुरू हो गये, भाई ने उंगली हिलायी, तो शांति कपोत उड़ने लगे. गजब की चीज है ये भाई, युद्ध के मारक अस्त्रों का उत्पादन ज्यादा हो गया तो लड़ाई शुरू.

असली बात कहने में सबकी फटती है. हर देश के प्रधान को कठपुतली की तरह डोर पर नचाना, तो कोई भाई से सीखे. पहले तो आतंकवाद को सींच दिया, अब खत्म करने पर तुले है. जनता-साली भी अजीब शै है. सोचती है अपना क्या जाता, पेट भर रहा है, मकान बन रहे हैं, गाड़ियां आ रही हैं-बगीचे बन रहे हैं- कदाचार का आनंद ही अनूठा होता है. वैसे यह जनता सारी नहीं है, अल्पसंख्यक है, लेकिन मीडिया, अखबार और नेताओं की वजह से यही हिस्सा भाग्यविधाता है, लेकिन ये भारतमाता की संतान नहीं है- कंप्लान ब्वॉय हैं, और इन्हें “भाई” चाहिए.

गुजरात में नरसंहार हुए वह एक ही उदाहरण है, लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि उन्हें अभी तक फंसाया जा रहा है. उस समय कुछ भावुक-सा हो गया था और एक कवितानुमा -सी चीज लिखी थी.

गली के नुक्कड़ पर

पड़ा है टूटा हारमोनियम

फातिमा का

कुत्ता गला फाड़े रो रहा है

बच्चे तो चीरते वक्त ही

रो चुके थे.

छोड़िये, मैं भावुक होने लगा. चीज ही ऐसी है.

और वह रोमांचक क्षण आ गया. कुछ ऐसा हुआ कि प्रेम बाबू की बीवी अंदर से खाने की थाली लेकर बाहर आ रही थी. और चोर शायद कूदने की तैयारी में था. उसी बरामदे और उसी समय श्रीमती प्रेम की नजर उस पर पड़ी और वे चिल्लाई.

चोर-चोर—- रे-चोर—र

मैं पीछे हो गया, फिर से अपने को प्रस्तुत करने के लिए ओट से देखा-प्रेम बाबू का दौड़ कर आना, चोर का उस ऊंची दीवार से वापस गली में कूदना और मेरा मुंडेर पर प्रकट होना-

“क्या हुआ!” यह मैं था.

“पता नहीं यह चिल्लाई.” – प्रेमबाबू

“वह भाग रहा है.’- मैं

तब तक दो मकानों के बादवाले मकान से अंजन ने पूछा-

“क्या हुआ चाचाजी?”

“भाग गया, चोर था”- मैं

“हां, भाग रहा है, पकड़ो-पकड़ो” – अंजन चिल्लाया,

लेकिन वह भाग चुका था.

लगा कि अंजन भी मेरी तरह शुरू से ही खड़ा था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें