16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

”बॉडीशेमिंग” की परवाह नहीं

Advertisement

चर्चा में : सुंदरता के सांचे में फिट नहीं हुए, तो क्या हमारे समाज में सुंदरता की परिभाषा, खासकर महिलाओं के संदर्भ में, पहले से तय है. यहां तक यह भी कि उन्हें कैसा दिखना है, कैसे रहना है, क्या पहनना है वगैरह. आंखें कजरारी, बाल रेशम से मुलायम, रंग दूध जैसा सफेद, छरहरा बदन […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

चर्चा में : सुंदरता के सांचे में फिट नहीं हुए, तो क्या
हमारे समाज में सुंदरता की परिभाषा, खासकर महिलाओं के संदर्भ में, पहले से तय है. यहां तक यह भी कि उन्हें कैसा दिखना है, कैसे रहना है, क्या पहनना है वगैरह. आंखें कजरारी, बाल रेशम से मुलायम, रंग दूध जैसा सफेद, छरहरा बदन और भी न जाने क्या-क्या! जो खूबसूरती के इस पैमाने में सेट हैं, वे हिट और जो इस सांचे से अलग हों वे क्या अपमान झेलें? नहीं. बदलते समय के साथ लोग खूबसूरती के इस सांचे और सोच को बदल रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया की 22 वर्षीय मिक्सो ज्यो आजकल चर्चा में हैं. यह लड़की अपनी शारीरिक बनावट और रंग की वजह से पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है. दरअसल, ज्यो अश्वेत हैं और उनके शरीर की बनावट भी ऐसी नहीं है, जो सुंदरता के हमारे पैमाने में फिट हो सके. उन्हें उनके शरीर के लिए बहुत फजीहत का समाना करना पड़ता है. उनके अश्वेत और बेडौल होने पर अकसर उन्हें बदसूरत और बेकार कहा गया.
छोटे कपड़े पहनने पर उनके शरीर को बदसूरत कहा गया. लोगों ने कहा कि उन्हें अपना अश्वेत शरीर ढंक कर रखना चाहिए. इस वजह से वह कहीं भी निकलने से डरती थीं. यहां तक कि वह छोटे कपड़े पहनने में भी शर्म महसूस करती थीं. कई बार तो खुद का फोटो फेसबुक पर लगाना उनके लिए महंगा पड़ता था. उन्हें काफी जलील किया जाता था. कुल मिलाकर कहें तो ज्यो को अश्वेत और बेडौल शरीर के लिए ‘बॉडीशेम’ का सामना करना पड़ता था.
लेकिन मिक्सो ने बड़ा कदम उठाया. पिछले दिनों उन्होंने अपनी एक तसवीर ट्विटर पर डाली, जिसमें उनका अश्वेत और बेडौल शरीर दिख रहा हैं. लोगों ने उन पर ऐसे ही कमेंट्स भी किये. लेकिन मिक्सो ज्यो ने तसवीर हटायी नहीं. इस बीच अच्छी बात यह हुई कि ज्यो को देखकर और लोगों ने जो ऐसे अपमान से गुजर रहे थे, उन्होंने भी ऐसी ही तसवीरें अपलोड करनी शुरू कर दीं. देखते ही देखते अश्वेत, मोटे, जले, बाल से भरे हुए और टेढ़े-मेढ़े शरीरों की तसवीरों से ट्विटर भर गया. दुनियाभर से अलग-अलग तरह के बॉडीशेम झेल रही महिलाओं ने इनका समर्थन किया और सहयोग भी किया.
बात करें भारत की, तो हमारे समाज में खूबसूरती को लेकर परिभाषा काफी पहले तय की जा चुकी है. गोरी, छरहरी, तीखे नैन-नक्श, काले-घने-लंबे बाल, सुराहीदार गरदन और भी न जाने क्या-क्या! इस परिभाषा में जो फिट हुआ वह सुंदर, जो इसके आस-पास हुआ वह ठीक-ठाक और जो खूबसूरती के इस तय पैमाने में नहीं समाया, वह बदसूरत. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ता है लड़कियों को, जो चाहकर भी इससे अलग नहीं हो सकतीं.
आप मोटे हों या दुबले, लंबे हों या छोटे, गोरे हों या काले, लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. और न ही किसी को इस बात के लिए मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाना चाहिए कि वह कैसा दिखता है. लेकिन होता ठीक इससे अलग है. इसी क्रम में वीडियो जॉकी और अभिनेत्री बानी का उदाहरण पेश है, जिन्हें आमतौर पर प्रचलित लड़कियों की छवि से अलग, मस्कुलर बॉडी और ऐब्स बनाने का शौक है.
लेकिन अपने इसी शौक को लेकर कई बार उन्हें बॉडी-शेमिंग का शिकार होना पड़ा है. इस बारे में हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में बानी ने कहा, मैंने मसल्स और ऐब्स अपनी मरजी से बनाये हैं और मुझे यह पसंद है. भारत में एक खास तरह की बॉडी बनाने पर जोर दिया जाता है.
महिलाओं के लिए तो पतला-दुबला होना अच्छा माना जाता है लेकिन अगर वह ज्यादा पतला, ज्यादा मोटा या फिर मस्कुलर हो, तो लोग ताने मारने लगते हैं.
रियलिटी शो एमटीवी रोडीज से चर्चा में आयीं बानी कहतीं हैं, जब मैंने डिसाइड किया कि मैं वर्कआउट करके अपनी बॉडी को ज्यादा से ज्यादा स्ट्रांग बनाऊंगी तो लोग मुझे क्रिटिसाइज करने लगे. मुझे अब भी अच्छी तरह याद है जब एक जानी-मानी कास्टिंग डायरेक्टर ने मजाक-मजाक में मेरे जेंडर के बारे में सवाल कर दिया. मैं इस बात से बेहद अपसेट थी लेकिन मैंने गुस्सा जाहिर नहीं किया. बताते चलें कि बानी का टैटूज के प्रति शौक सबसे अलग है.
आम तौर पर जहां लड़कियां या महिला सेलिब्रिटीज भी कोई खास डिजाइन ही शरीर के किसी खास हिस्से पर बनवाती हैं, इस फैशन फ्रीक ने अपने दोनों आर्म, बाइसेप्स और बैक पर टैटूज बनवा रखे हैं. आम लड़कियां जिन्हें टैटू करवाना तो पसंद है, लेकिन अपने फेमिनिन लुक को लेकर इसे करवाने से हिचकिचाती हैं, उनके लिए बानी के ये बड़े और कलरफुल टैटूज प्रेरणादायक बन सकते हैं. शोबिज में फिटनेस फ्रीक के रुप में पहचान बना चुकीं बानी कहतीं हैं, मैं फिटनेस ऐप की ब्रांड एंबेसडर भी हूं. मैं अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खुश हूं कि महिलाएं भी ऐसा कर सकती हैं. मुझे इससे मतलब नहीं कि लोग क्या सोचते हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें