25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भारतीय युवा क्रिकेटर : आइपीएल में अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन करने वाले ये हैं कल के सिकंदर

Advertisement

आइपीएल पैसों की बारिश के साथ-साथ भारतीय युवा क्रिकेटरों के लिए बेहतर मंच माना जाता है. वे यहां इस मौके को खूब भुनाते है. उन्होंने पिछले 10 वर्षों की तरह इस बार भी मैदान पर अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया. अलग-अलग टीमों से खेलते हुए उन्होंने जिस तरह अपने हुनर को दिखाया है, उसकी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

आइपीएल पैसों की बारिश के साथ-साथ भारतीय युवा क्रिकेटरों के लिए बेहतर मंच माना जाता है. वे यहां इस मौके को खूब भुनाते है.
उन्होंने पिछले 10 वर्षों की तरह इस बार भी मैदान पर अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया. अलग-अलग टीमों से खेलते हुए उन्होंने जिस तरह अपने हुनर को दिखाया है, उसकी तारीफ के कसीदे विदेशी क्रिकेटरों, पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने जम कर पढ़े और साथ ही क्रिकेट में भारत के भविष्य को सुदृढ़ बताया.
यह कहना गलत नहीं होगा कि आइपीएल ने भारतीय क्रिकेट को समृद्ध किया है. हमारी युवा टीम किसी भी देश की युवा टीम से आगे दिख रही है. इस आइपीएल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए एक ड्रीम टी-20 इलेवन की रूपरेखा खींची जा सकती है.
इस बार के बेहतरीन कैच
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान कैच पकड़ते बेंगलुरु की ओर से डिविलियर्स
मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शानदार कैच लपका.
राशिद खान ने हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में शानदार कैच पकड़ा.
संजू सैमसन ने हवा में उछल कर राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद के बीच खेले गये मैच में इस तरह से कैच पकड़ा.
पंत का रहा जलवा
सबसे अधिक रन
688 केन विलियम्सन*
सर्वोच्च निजी स्कोर
ऋ षभ पंत (128 रन)
सबसे अधिक छक्का
ऋ षभ पंत (37 छक्का)
सबसे अधिक चौका
ऋ षभ पंत (68चौका)
सबसे तेज अर्धशतक
लोकेश राहुल (14 गेंद पर)
सबसे तेज शतक
शेन वॉटसन (51 गेंद पर)
सबसे अधिक विकेट
एंड्रू टाइ (24 विकेट)
सबसे तेज गेंद
जोफ्रा आर्चर (152 किमी/घंटा)
खास बातें
00 इस बार कोई हैट्रिक नहीं लगी
04 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा
50% बढ़ा कारोबार : स्टार इंडिया पर पैसों की बारिश
विज्ञापन से कमाये 20 अरब टीवी पर दर्शकों की संख्या बढ़ी
इंडियन प्रीमियर लीग में पैसों की बारिश होती है. पिछले 11 वर्षों ये आइपीएल जिस तरह से बड़ा ब्रांड बन गये है, इससे क्रिकेटर मालामाल होते ही हैं. फ्रेंचाइजी से लेकर इससे जुड़े सभी वर्ग की जेबे भी भरती है.
पिछले वर्ष रिकॉर्ड कीमत के साथ सोनी पिक्चर्स से आइपीएल का प्रसारण हासिल करनेवाली स्टार इंडिया के भी बल्ले-बल्ले हो गये हैं. सिर्फ इस सत्र से कंपनी ने करीब 20 अरब रुपये की कमाई की है. सात सप्ताह के दौरान कुल 60 मैच खेले गये और कंपनी ने आकर्षक कार्यक्रम से विज्ञापन दाताओं को अपनी ओर खींचा, जो सोनी पिक्चर्स नहीं कर सकी. 2017 में जहां सोनी पिक्चर्स को 13 अरब रुपये की आमदनी हुई थी.
विज्ञापन की कीमत थी ज्यादा
125 ब्रांड जुड़े इस बार आइपीएल के दौरान करीब स्टार इंडिया के साथ
90 फीसदी ब्रांड पहले ही जोड़ लिये थे, हालांकि बाद में 10 फीसदी जुड़े
विज्ञापन की कीमत पिछले बार की तुलना में 40 से 50 फीसदी अधिक थी.
विज्ञापन देनेवालों में आगे
वी9 पहले स्थान
जियो डिजिटल दूसरे स्थान
विमल इलायची पान मशाला तीसरे स्थान
वोडाफोन चौथे स्थान
म्युचियल फंड पांचवें स्थान
इन मैचों को मिले रिकॉर्ड दर्शक
– रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम हैदराबाद 26.372 मिलियन
– किंग बनाम मुंबई इंडियंस 25.577 मिलियन
– मुंबई बनाम राजस्थान रॉयल 23.698 मिलियन
हॉट स्टार को मिले दर्शक
52 से 60 मैचों के बीच 14 फीसदी टीवी देखनेवालों की संख्या बढ़ी
8.26 मिलियन लोगों ने चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला गया मैच हॉटस्टार पर देखा, जो रिकॉर्ड है
1.10 बिलियन लोगों ने देश और विदेशी के विभिन्न चैनलों पर टीवी पर लाइव देखा
कुछ रिकॉर्ड टूटे, कुछ बच गये
टीम का उच्च स्कोर
263 रन पांच विकेट पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2013 में बनाये थे. पुणे वॉरियर्स के खिलाफ
उच्च स्कोर चेस
217 रन सात विकेट पर चेस कर राजस्थान रॉयल्स ने डेक्कन चार्जस के खिलाफ 2008 में जीत दर्ज की थी.
गेल का नहीं टूटा रिकॉर्ड
175 रनों की नाबाद रिकॉर्ड पारी क्रिस गेल ने 2013 में खेली थी, जो अभी तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है.
छक्के का रिकॉर्ड बरकरार
265 छक्के 100 पारियों में क्रिस गेल ने जड़े है. इसके अलावा एक पारी में 17 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम 2013 से हीं. अभी तक कोई भी बल्लेबाज इसे नहीं तोड़ सका है.
सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी रहा बरकरार
30 गेंदों में क्रिस गेल ने 2013 में आईपीएल का सबसे तेज शतक जड़ा था, जो अब तक रिकॉर्ड है.
सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड नहीं टूटा
154 विकेट आईपीएल के 110 पारियों में लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है, जो अब भी बरकरार है.
ईशांत शर्मा का रिकॉर्ड बासिल थंपी ने तोड़ा
04 ओवर में 66 रन इशांत शर्मा ने लुटाये थे 2013 में, इस आइपीएल में थंपी ने 70 रख खर्च किये.
विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के जलवे
106 बल्लेबाजों को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने पवेलियन भेजा है 2008-2017 तक. धौनी 102 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर है.
कैचिंग में नंबर वन रैना
86 कैच सुरेश रैना ने 2008 से 2017 तक पकड़े है. यह रिकॉर्ड भी इस बार के आईपीएल में नहीं टूट पाया.
फिर बना युवाओं के सपनों का मंच, साबित की अपनी प्रतिभा
शिवम मावी
140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से लगातार गेंद डालने की क्षमता रखनेवाले मावी को हालांकि सफलता ज्यादा नहीं मिली. लेकिन अपनी गेंदबाजी से सबसे प्रभावित किया है.
मो सिराज
ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे मो सिराज पिछले दो वर्ष से आइपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी तेज गेंदबाजी से सबसे प्रभावित किया है इस बार भी शानदार गेंदबाजी की है.
मयंक मार्कंडेय
स्पिनर मार्कंडेय आइपीएल में कोहली का विकेट झटक कर सूर्खियों में आये और टीम को कई मैचों में जीत दिलायी है. आनेवाले दिनों में देश के टॉप लेग स्पिनर बनने की क्षमता रखते हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा ने आइपीएल में अपनी छाप छोड़ी है और देश की नजरों में आये हैं. यह तेज गेंदबाज के पास तेजी से कई तरह के गेंद फेंकने की क्षमता है और भविष्य उज्जवल दिखायी दे रहा.
श्रेयस गोपाल
गोपाल ऑलराउंडर की भूमिका में टीम में शामिल थे और हर मोर्चे पर लेग स्पिन से सबसे प्रभावित किया. घरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल में भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
शुभमान गिल
पहली बार आइपीएल में शामिल शुभमान गिल ने केकेआर की ओर से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है और आइपीएल में भी बरकरार रखा.
नीतीश राणा
राणा कोलकाता नाइट राइटर्स के मध्यक्रम की जिम्मा संभाला और टीम को क्वालिफायर तक पहुंचने में प्रमुख भूमिका निभायी. शानदार बल्लेबाजी से सबसे प्रभावित किया है.
संजू सैमसन
2015 में आइपीएल में इंट्री किया, लेकिन इस बार तूफानी बल्लेबाजी कर राजस्थान को कई मैचों में जीत दिलायी. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए बेहतर विकल्प साबित किया.
श्रेयस अय्यर
गंभीर की कप्तानी छोड़ने के बाद अय्यर ने दिल्ली का बागडोर संभाला. बल्लेबाजी- कप्तानी से प्रभावित किया है. दिल्ली भले सफल नहीं रही, लेकिन अय्यर सफल रहे हैं.
इशान किशन
मुंबई ने शुरू से ही इशान को विकेटकीपर के तौर पर उतारा और ये तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने गये. केकेआर के खिलाफ 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ ध्यान खींचा.
पृथ्वी शॉ
गंभीर की जगह आइपीएल में दिल्ली में शामिल ओपनर बल्लेबाज शॉ ने कमाल की बल्लेबाजी की. घरेलू और अंडर-19 टीम के बाद इन्होंने यहां भी छाप छोड़ी है. तुलना सचिन से हो रही है.
ऋषभ पंत
21 वर्षीय पंत तू्फानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी किया और इन्हें धौनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें