21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 01:30 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

अनजाने साये का बढ़ता खौफ: चोटी कटवा के अनसुलझे सवाल, अंधविश्‍वासों को मिल रहा बढ़ावा

Advertisement

राजस्थान और हरियाणा के बाद अब दिल्ली में भी महिलाओं और बच्चियों के बाल काटने की घटनाओं की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि कहीं सोती महिलाओं के बाल काट दिये गये, तो कहीं तेज रौशनी से बेहोश कर. अभी तक जांच से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इन घटनाओं से […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजस्थान और हरियाणा के बाद अब दिल्ली में भी महिलाओं और बच्चियों के बाल काटने की घटनाओं की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि कहीं सोती महिलाओं के बाल काट दिये गये, तो कहीं तेज रौशनी से बेहोश कर. अभी तक जांच से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इन घटनाओं से स्वाभाविक रूप से दहशत का माहौल है और अफवाहों का बाजार गर्म है. अनजान या चोरी-छुपे हमला करने, डराने और परेशान करने की ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं.

- Advertisement -

पहले मुंहनोचवा और अब चोटीकटवा : जनभ्रम कैसे पैदा होते हैं?

!!कुमार प्रशांत विचारक!!

आज अभी हम खोजें कि देश कहां है! मैं भूगोल की बात नहीं कर रहा हूं, भूगोल के भीतर बसनेवाले लोगों की बात कर रहा हूं. भूगोल से देश पहचाने जाते हैं, लोगों से देश बनते हैं और लोग अगर सर काटने में, घेर कर इंसानों को मारने में, झंडे उछालने में, नारे गुंजाने में, दूसरों को देशद्रोही घोषित करने में, खुद देशभक्ति की जयमाल पहनने में लगे हों, तो मानना चाहिए कि देश बनाने का काम स्थगित है. जब कुप्रथाएं सुप्रथाओं की तरह प्रचारित की जा रही हों, अफवाहें देश के कानून से ज्यादा तेज चलती हों और कानून का मतलब अपनी मर्जी से बनाया व बदला जाता हो, तब मानना चाहिए कि देश बनाने का काम स्थगित है. जब नागरिकों को उस अंधेरे दौर में पहुंचाया जा रहा हो, जहां बेजान मूर्तियां दूध पीने लगें, जो कहीं है नहीं वही ‘मंकी मैन’ हर कहीं नजर आने लगे और सख्ती से ऐसे ‘अंधों’ को अंदर करने के बजाय पुलिस उसकी खोज में टोलियां बना कर घूमने लगे, तब मानना चाहिए कि देश बनाने का काम स्थगित है….

अौर अब रात के अंधेरे में, अंधकार अोढ़ कर कोई है कि जो लड़कियों-महिलाअों की चोटियां काट रहा है! कौन है, एक है कि गिरोह है; यह चोटीकटुअा एक खास जगह पर करामात कर रहा है कि सारे देश में फैला है; पहली वारदात जिसके घर में हुई वह घर किसका था, अौर उसके यहां से यह खबर किसने बाहर फैलायी; अौर दूसरा घर किसका था कि जहां चोटी काटी गयी, अौर उन दोनों घरों के बीच दूरी कितनी थी अौर उनका रिश्ता कुछ था कि नहीं, ऐसे ढेरों सवाल हैं कि जिनकी सख्ती से पड़ताल की जानी चाहिए थी. किसने की, उसने क्या पाया अौर देश को क्या बताया? वह अादमी कौन था कि जिसने इस शैतानी को खबर बना कर फैलाने में फुर्ती दिखायी? अाप देखेंगे तो एक सिलसिला मिलेगा ऐसी अफवाहों का जो अकारण, अचानक किसी कोने से उठायी जाती हैं. उनके निशाने पर होती हैं मानवीय कमजोरियां ! यह समाज को बस में रखने का एक हथियार है. मुल्ला-मौलवी, पंडे-पुजारी,अोझा-गुणी से लेकर ये तथाकथित साधक-भगवान, मंडलेश्वर-महामंडलेश्वर सब एक ही काम तो करते हैं कि इंसान का खुद पर से भरोसा तोड़ते हैं. सब जीने की बैसाखियां बांटते हैं, ताकि कोई अपने विश्वासों के पांवों पर न चल सके. बैसाखी वाली जिंदगी वही कबूल करता है, जो डरा हुअा, हारा हुअा अौर खोया हुअा होता है. चमत्कारों में भरोसा रखनेवाला समाज पुरुषार्थहीन बनता है; डरा हुअा समाज कायर बनता है. प्रतिगामी ताकतें ऐसा ही समाज चाहती हैं, जो कुछ करता न हो, कुछ करने से डरता हो. अाप हैरान मत होइयेगा कि मूर्तियों को दूध पिलानेवाला समाज कभी किसी की दूध की फिक्र नहीं करता है; चोटी काटनेवाला समाज कभी कमजोरों की (अाप यहां अौरतें पढ़ें!) ढाल बन कर खड़ा नहीं होता है. अफवाह या अंधविश्वास की घटनाएं मूर्खता या मासूमियत से नहीं की जाती हैं, उनके पीछे दूरगामी सोच होती है अौर अपनी मुट्ठी मजबूत करने की सोच होती है.

जब-जब ऐसा कोई शगूफा हुअा है, अाप गौर कीजिये कि कोई महंथ-पंडित-मौलवी-फादर अागे अाकर इसका निषेध करता है? कोई सरकार सामने अाकर, खुल कर कहती है कि हमारे राज्य में ऐसी एक भी वारदात हुई, तो बर्दाश्त नहीं की जायेगी अौर सार्वजनिक जीवन को अशांत करने के अारोप में किसी को भी जेल भेजा सकता है? पुलिस सड़कों पर उतर अाती है अौर ऐसी दबिश चलती है कि लोग सीधी राह चलने पर मजबूर हों? जब-जब ऐसी घटनाएं घटी हैं, अापने अपने तथाकथित समाचार माध्यमों का चेहरा देखा है? किन-किन अखबारों अौर किन-किन चैनलों का नाम लें हम! समाचार अौर प्रचार, अफवाह अौर अात्मश्लाघा, अात्मस्तुति अौर परनिंदा, असत्य अौर अहंकार, खबर अौर काले शीर्षक तथा समाज अौर सद् विवेक के बीच की रेखा, भले कितनी भी बारीक हो, भूलने या भुलाने जैसी नहीं है, यह बात समाचार-तंत्र के हमारे लोग सिरे से भूल ही गये हैं. वे समाचार देते नहीं, खबरें बेचते हैं अौर बेचने का सीधा नियम है कि लोगों की नहीं, उनकी जेब की सोचो! लेकिन बाजार भले भूल जाये कि ग्राहक माल नहीं, इंसान है, समाज यह कैसे भूल सकता है कि वह दूसरा कुछ नहीं, इंसानों का जोड़ है!

एक साबित दिमाग समाचार माध्यम का जितना बड़ा काम यह है कि वह तटस्थता से, विवेक से लोगों तक सारे ही समाचार पहुंचाये, वैसा ही अौर उतना ही पवित्र दायित्व उसका यह भी है कि वह कुसमाचार, अ-समाचार लोगों तक न पहुंचाये अौर हर वक्त सावधानी से यह फैसला करता रहे कि क्या पहुंचाना है, क्या नहीं पहुंचाना है. यह विवेक ही कोरे कागज को अखबार बनाता है अौर अखबार को मूंगफली बांधने की रद्दी में बदल देता है.

हम यह न भूलें कि सत्ता की ताकत से समाज को अपनी मुट्ठी में करने के अाधुनिक चलन की तरह ही अंधविश्वास की ताकत से समाज को अपनी मुट्ठी में करने का चलन भी रहा है अौर यह बहुत प्राचीन है, बहुत लाभकारी भी! चोटी काटने की ‘कुखबर’ की अाड़ में बौराई भीड़ ने एक बुढ़िया की हत्या कर दी, अौर वह बुढ़िया दलित समाज से अाती थी. यहां खोजने की खबर यह है कि चोटी के बदले गला काटने के पीछे कहीं वे ताकतें तो अपना खेल नहीं खेल रही हैं, जो हमेशा से दलितविरोधी रही हैं अौर जातीय अाधार पर समाज को विभाजित रखना चाहती है? अगर ऐसा नहीं है तो यह भी समाचार ही है अौर हमारे मतलब का समाचार है. लेकिन ऐसी पड़ताल किसने की? अखबारों के चीखते शीर्षक अौर दहाड़ते एंकर उस अफवाह को हवा दे कर तूफान में बदल देने से अलग कुछ नहीं कर सके! कोई कहता है- ‘वे क्या करें, उनकी चोटी तो पहले से कटी हुई है!’

समाज में बार-बार मूल्यों का सर्जन करना पड़ता है अौर उसे बार-बार पटरी पर रखने का उद्यम करना पड़ता है. येनकेनप्रकारेण सत्ता हथिया कर पांच साल नींद लेनेवाला खेल यह नहीं है. घर बंद कर छोड़ दो तो भी धूल जमती रहती है, समाज बंद कर दो तो प्रतिगामी विचारों की धूल उसे गंदा कर, सड़ाने लगती है. इसलिए घर की तरह समाज को भी झाड़ते-पोंछते रहने की जरूरत पड़ती है. समाज में विचारों की, अाचारों की अौर समझ की नयी खिड़कियां खोलते रहने की जरूरत पड़ती है. जो समाज ऐसा करना बंद कर देता है, जो समाज अतीत के गुणगान में लग जाता है, वह समाज अंतत: अपनी ही चोटी में उलझ कर, उसे काट डालता है. हम उसी दौर से गुजर रहे हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें