15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:30 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में आतंकी हमले में 50 की मौत पर क्या कहते हैं अमेरिकी व ब्रिटिश अखबार?

Advertisement

इंटरनेट डेस्क नौ ग्यारह के बाद हुए अमेरिका मेंसबसेभयावह आतंकी हमले की खबरेंआज पूरी दुनियाकेअखबारों की सुर्खी बनी है.रविवार देर रात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से नाता रखने वाले 29 वर्षीय उमर मतीन ने अमेरिका के फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में एक गे नाइट क्लब पर हमला कर कम से कम 50 लोगों को मौत की […]

Audio Book

ऑडियो सुनें


इंटरनेट डेस्क

- Advertisement -


नौ ग्यारह के बाद हुए अमेरिका मेंसबसेभयावह आतंकी हमले की खबरेंआज पूरी दुनियाकेअखबारों की सुर्खी बनी है.रविवार देर रात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से नाता रखने वाले 29 वर्षीय उमर मतीन ने अमेरिका के फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में एक गे नाइट क्लब पर हमला कर कम से कम 50 लोगों को मौत की नींद सुला दिया. अमेरिका सहित दुनिया के प्रमुख अखबारों ने इस खबर को विस्तार से दिया है और घटनाक्रम को विश्लेषण भी किया है और सवाल भी उठाये हैं. आइए जानेंअमेरिका-ब्रिटेन के बड़े अखबारों न्यूयार्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट, द गार्डियन व द इंडिपेंडेंट ने इस नरसंहार पर क्या लिखा है:


न्यूयार्क टाइम्स


अमेरिका के प्रमुख अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने इसे अमेरिका के इतिहास में बंदूक के द्वारा किया गया सबसे बड़ा नरसंहार बताया है. अखबार ने लिखा है कि इस हमले में कम से कम 50 लोग मरे हैं और 53 लोग घायल हुए हैं. अखबार के अनुसार, इस हमले को न्यूयार्क में ही पैदा हुए 29 साल के उमर मतीन ने अंजाम दिया. रात में लगभग दो बजे गोलीबारी शुरू हुई. उस वक्त उक्त गे नाइट क्लब में 320 लोग थे, जिनमें कम से कम एक तिहाई लोगों को गोली लगी. गोलीबारी शुरू होने के बाद सभी लोग चिल्लाये और सामने के दरवाजे की ओर भागे.


अखबार ने पूर्व की दोभयावह गोलीबारी को इस घटना के संदर्भ में याद किया है. न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार, इससे पहले 2007 में वर्जीनिया में गोलीबारी हुई थी, जिसमें 32 लोग मारे गये थे, जबकि 2012 में न्यूटाउन में हुई गोलीबारी में 26 लोगों की मौत हो गयी थी.


अखबार ने इस भयावह गोलीबारी के बाद अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा के व्हाइट हाउस से देश के नामसंदेश का उल्लेख किया है. अखबार ने ओबामा के संबोधन का महत्वपूर्ण अंश उद्धृत किया है. ओबामा ने कहा : इस हमले से हम भय व दहशत में नहीं जायेंगे और न ही एक-दूसरे के खिलाफ जायेंगे. अम अमेरिकन एक साथ खड़े होंगे और अपने लोगों-अपने देश की सुरक्षा करेंगे और उन लोगेंके खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिनसे हमें खतरा है.


इस हमले के बाद कुछ लोगों ने 911 पर फोन कर मदद मांगी तो कुछ ने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगायी. आतंकी ने भी 911 पर ही हमले से पहले फोन किया था.

Undefined
फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में आतंकी हमले में 50 की मौत पर क्या कहते हैं अमेरिकी व ब्रिटिश अखबार? 3

वाशिंगटन पोस्ट


एक अन्य प्रमुख अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने भी इसे अमेरिका के इतिहास में सबसे वीभत्स गोलीबारी की घटना बतायी है. इस अखबार ने भी 50 लोगों के मरने व 53 के घायल होने की खबरी दी है और राष्ट्रपति ओबामा का वक्तव्य कोट किया है : यह आतंक की कार्रवाई है, यह नफरत की कार्रवाई है. अखबार ने लिखा है कि वह न्यूयार्क में पैदा हुआ अफगान माता-पिता की संतान है और सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता था. अखबार ने लिखा है कि इस आतंकी हमले से नये आतंकी खतरों का अलार्म बज गया है, जो विदेशी धरती से अमेरिका की धरती पर संचालित हो सकते हैं. वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी खबर में कुछ सवाल भी उठाये हैं. अखबार ने सवाल उठाया कि यह अस्पष्ट है कि कैसे गनमैन पल्स नाइटक्लब में लोगों को उतने लंबे समय तक रोकने में कामयाब रहा. क्या कोई वहां उस शख्सको हिंसा से रोकने के लिए मध्यस्थकेरूप में सक्रिय था. इस पर भी रहस्य है कि कब उसने लोगों को बंधक बनाया और कब उन्हेंअपनीगोली का शिकार बनायाहै.हालांकि वाशिंगटन पोस्ट ने कुछउच्चपदस्थअधिकारियोंकेनाम का उल्लेख किया बिना उनकेहवालेसे लिखा है किगोलीबारी करने वाले शख्स कोरोकने के लिए किसीतरह की मध्यस्थतानहीं की गयी.

Undefined
फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में आतंकी हमले में 50 की मौत पर क्या कहते हैं अमेरिकी व ब्रिटिश अखबार? 4


दगार्डियन


द गार्डियन अखबार ने लिखा है कि नाइट क्लब पर हमला करने वाले उमर मतीन की आतंकी संगठनों से सहानुभूति के बिंदु पर कम से कम दो बार सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की थी, लेकिन उन जांच में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला कि वह कुछ बुरी घटना को अंजाम देना चाहता है. अखबार ने सवाल उठाया है कि उसके द्वारा लोगों की जान ले लिये जाने के बाद यह बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है कि आखिर वह कैसे अत्याधुनिक हथियारों को करने में सक्षम हुआ, जबकि फेडरल ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टिगेशन ने दो बार आतंकवादियों से उसकी सहानुभूति होने की जांच की थी. अखबार के अनुसार, 29 वर्षीय मतीन ने लेटिन डांस नाइट के लिए प्रसिद्ध एलजीबीटी पल्स क्लब पर रविवार सुबह 2.02 बजे तड़के हमला किया था. अखबार ने लिखा है कि उसने 223 कैलिबर एसल्ट राइफलव9एमएमऑटोमेटिक पिस्टल से घटना को अंजाम दिया. उसे सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में काम करने कापरमिटप्राप्त था.

द इंडिपेंडेंट


द इंडिपेंडेंट अखबार ने भी इस खबर को प्रमुखता दी है. अखबार ने इस खबर को जीवंत बनाने के लिए हमले में फंसे किसी व्यक्ति के अनुभवों काे अपनी मां से मोबाइल चैटिंगके जरिये साझा करने का उल्लेख किया है. इसके अलावा अखबार ने एक खबर में घटना को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त किये गये हथियारों पर स्टोरी दी है. साथ ही हथियारों को रोकने के संबंध में ओबामा प्रशासन की नीतियों व विफलताओं का उल्लेख किया है. अखबार ने उल्लेख किया है कि किस तरह दिसंबर 2012 में न्यूटाउन के स्कूल 20 बच्चों सहित 26 लोगों की गोली मार कर हत्या किये जाने के बाद गन लॉ रिफॉर्म की बात चली थी. अखबार ने लिखा है कि ओबामा ने पिछले साल कहा था कि उनकी सरकार की सबसे बड़ी निराशा या कुंठा पिछले सल कॉमन सेंस गन सेफ्टी लॉ को पास नहीं करवाने में विफलता रही.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें