रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह दिसंबर को हजारीबाग के मटवारी मैदान व नौ दिसंबर को धनबाद के बरवाअड्डा हवाई अड्डा परिसर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. एसपीजी की टीम ने मंगलवार को हजारीबाग में सुरक्षा की तैयारी का जायजा लिया.
आयोजित मोदी की सभा को लेकर मंगलवार को एसपीजी और स्पेशल ब्रांच के अफसरों की टीम मंगलवार को हजारीबाग गयी. वहां के अधिकारियों के साथ बैठक कर मंच और उसके आसपास की सुरक्षा को लेकर बिंदुवार निर्देश दिये गये. सुरक्षा को लेकर 500 जवानों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. वहीं धनबाद में आयोजित सभा में तीन जिलों के 12 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे.