।। दक्षा वैदकर ।।
व्हॉट्सएप पर एक लंबा मैसेज आया, लेकिन मैंने इसे पूरा पढ़ा. यह मैसेज ही कुछ ऐसा था. इसका हेडिंग था बहाने वर्सेस सफलता. आप भी पढ़ें.
बहाना-1 : मुझे उचित शिक्षा लेने का अवसर नहीं मिला. सफलता : उचित शिक्षा का अवसर फोर्ड मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड को भी नहीं मिला. बहाना-2 : बचपन में ही मेरे पिता का देहांत हो गया था. सफलता : प्रख्यात संगीतकार एआर रहमान के पिता का देहांत भी तभी हो चुका था, जब रहमान काफी छोटे थे.
बहाना-3 : मैं अत्यंत गरीब परिवार से हूं. सफलता : पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भी गरीब परिवार से थे. बहाना-4 : बचपन से ही मैं अस्वस्थ रहा हूं. सफलता : ऑस्कर विजेता अभिनेत्री मरली मेटलिन भी बचपन से बहरी व अस्वस्थ थी. बहाना 5 : मैंने साइकिल पर घूम कर आधी जिंदगी गुजारी है. सफलता : निरमा के करसन भाई पटेल ने भी साइकिल पर निरमा बेच कर आधी जिंदगी गुजारी है. बहाना-6 : एक दुर्घटना में अपाहिज होने के बाद मेरी हिम्मत चली गयी. सफलता : प्रख्यात नृत्यांगना सुधा चंद्रन के पैर नकली हैं.
बहाना-7: मुझे बचपन से मंदबुद्धि कहा जाता है. सफलता : थॉमस अल्वा एडिसन को भी बचपन में मंदबुद्धि कहा जाता था. बहाना-8: मैं इतनी बार हार चुका हूं कि अब हिम्मत नहीं. सफलता : अब्राहम लिंकन 15 बार चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने थे. बहाना-9 : मुझे बचपन से परिवार की जिम्मेवारी उठानी पड़ी. सफलता : लता मंगेशकर को भी बचपन में ही परिवार की जिम्मेवारी उठानी पड़ी थी. बहाना-10 : मेरी शारीरिक ऊंचाई बहुत कम है. सफलता : सचिन तेंदुलकर की भी शारीरिक ऊंचाई कम है.
बहाना-11 : मैं एक छोटी-सी नौकरी करता हूं, इससे क्या होगा. सफलता : धीरू अंबानी भी शुरू में छोटी नौकरी करते थे. बहाना- 12 : मेरी कंपनी एक बार दिवालिया हो चुकी है, अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा. सफलता : दुनिया की सबसे बड़ी शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी दो बार दिवालिया हो चुकी है. बहाना-13 : मेरी उम्र बहुत ज्यादा है. सफलता : विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन के मालिक ने 60 साल की उम्र में पहला रेस्तरां खोला था.
बात पते की..
– इन महानायकों की तरह ही आप में भी कोई न कोई प्रतिभा जरूर होगी, जिससे आप इन दिक्कतों के बावजूद ऊंचाइयां छू सकते हैं.
– आज आप जहां भी हैं, इसके लिए आप किसी और को जिम्मेवार नहीं ठहरा सकते. चुनाव करें कि सफलता चाहिए या खोखले बहाने.