गिरिडीह, मृणाल: झारखंड के गिरिडीह जिले के झंडा मैदान में सोमवार को झामुमो का 51वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन विशेष रूप से शामिल हुए. इस मौके पर कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन की विरासत संभाली. उन्होंने पार्टी (झारखंड मुक्ति मोर्चा) का झंडा लहराते हुए अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. कल्पना सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी कुर्सी सिर्फ इसलिए छोड़ दी क्योंकि वे किसी के सामने झुकते नहीं हैं. आज हमारे जितने विधायक और कार्यकर्ता यहां मौजूद हैं, उनका मनोबल देखकर ऐसा लग रहा है कि हमने दिखा दिया कि झारखंड कभी झुकेगा नहीं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत हेमंत जी को जेल भेजा गया है. रविवार को अपने जन्मदिन वे उनसे मिलने होटवार जेल गयी थीं. हेमंत सोरेन ने इस दौरान उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि मैं जेल हूं, लेकिन जिंदा हूं. घबराना नहीं है. झारखंड कभी किसी के आगे नहीं झुका है. मैं भी नहीं झुकूंगा. कल्पना सोरेन ने अपने संबोधन से सबको भावुक कर दिया. स्थानीय जनजाति भाषा में कल्पना सोरेन ने अपना संबोधन शुरू किया. इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों का दिल है, लेकिन धड़कता नहीं है. वे आदिवासियों को कीड़ा समझते हैं. गिरिडीह की जनसभा में पहुंचने से पहले कल्पना सोरेन पीरटांड़ पहुंचीं और पार्श्वनाथ पर्वत की तलहट्टी में मांझीथान में आराधना कीं. समारोह में मंच पर मंत्री हफीजुल हसन, बेबी देवी, महुआ माजी, मथुरा प्रसाद महतो, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद, जयप्रकाश वर्मा समेत अन्य मौजूद थे. इधर, सूबे के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आज गिरिडीह को सौगात दी. गिरिडीह के बोड़ो स्थित हवाई अड्डे पर सीएम का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बोड़ो हवाई अड्डा से सीधे सीएम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ पहुंचे. यंहा सीएम ने 66.69 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले डेयरी प्लांट का शिलान्यास किया.
BREAKING NEWS
Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.
Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.
Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement
VIDEO: कल्पना सोरेन ने झामुमो स्थापना दिवस पर इस अंदाज में संभाली हेमंत सोरेन की विरासत
Advertisement
![kalpana-soren-JMM Kalpana Soren](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/kalpana-soren-JMM.jpg)
Kalpana Soren VIDEO: झारखंड के गिरिडीह जिले के झंडा मैदान में आयोजित झामुमो के 51वें स्थापना दिवस पर कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन की विरासत संभाली. कल्पना सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा लहराते हुए अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की.
![Audio Book](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/audio-book-1.png)
ऑडियो सुनें
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Word Of The Day
Sample word
Sample pronunciation
Sample definition