![10 से 15 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगी आपकी कार, बस ड्राइविंग के वक्त सिर्फ इन 5 बातों का रखें ध्यान... 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/b99d3377-6eda-4d90-b23d-8abf89319999/Car_headlight.jpg)
1. सही स्पीड में चलाएं कार
कार का माइलेज कम होने की सबसे बड़ी वजह गलत स्पीड में ड्राइविंग करना है. ट्रैफिक से भरी सड़क पर आप कम स्पीड में ड्राइव करते हैं जिससे माइलेज कम मिलती है. लेकिन अगर आप हाईवे या एक्सप्रेसवे पर ड्राइविंग कर रहे हैं तो कार की स्पीड 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा रखने में अच्छी माइलेज मिलती है.
Also Read: 2024 में आपको अपनी ड्रीम कार को खरीदने का सौदा पड़ेगा महंगा! बस एक दिन बाद महंगी हो जाएंगी इन कंपनियों की कारें![10 से 15 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगी आपकी कार, बस ड्राइविंग के वक्त सिर्फ इन 5 बातों का रखें ध्यान... 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/48066d1a-e299-41ed-baec-39ef811b411b/Mahindra_Scorpio_N_2.jpg)
2. सही गियर पर चलाएं कार
अगर कार को सही गियर पर चलाया जाए तो कार जबरदस्त माइलेज देती है. साथ ही गियरबॉक्स में गड़बड़ी आने का झंझट भी कम होता है. अगर कार हाई स्पीड में लो गियर या कम स्पीड में ऊंचे गियर पर चलती है तो उससे कार के इंजन पर दबाव बढ़ता है माइलेज कम हो जाती है. इसलिए कार को हमेशा सही गियर पर चलना चाहिए.
Also Read: Best Boot Space Cars: सबसे बेहतरीन बूट स्पेस वाली वो कारें, जो आपके सफर को बनाती है और भी आरामदायक![10 से 15 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगी आपकी कार, बस ड्राइविंग के वक्त सिर्फ इन 5 बातों का रखें ध्यान... 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/042d272c-05c2-4b63-98eb-1b7ecc273d3a/istockphoto_636314216_612x612.jpg)
3. बार-बार ब्रेक दबाने से बचें
माइलेज चाहिए तो बार-बार ब्रेक दबाने से बचें. इसका सबसे बेहतर तरीका है कि सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाकर चलें. सामने स्पीड ब्रेकर या अवरोध दिखने के पहले ही स्पीड कम कर लें ताकि ब्रेक कम दबाना पड़े.
![10 से 15 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगी आपकी कार, बस ड्राइविंग के वक्त सिर्फ इन 5 बातों का रखें ध्यान... 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/bfc4d1a2-21ff-47ec-9e31-8730f4d6b39a/BeFunky_design___2023_12_31T172029_096.jpg)
4. क्रूज कंट्रोल का करें इस्तेमाल
गाड़ियों में काफी लंबे समय से क्रूज कंट्रोल फीचर आ रहा है. इस फीचर से आप स्पीड को सेट करके गाड़ी चला सकते हैं. हाईवे और खुली सड़कों पर आप क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे माइलेज अच्छा मिलेगा.
Also Read: Upcoming Budget Cars: 2024 शुरू होते ही 10 लाख की बजट वाली ये तीन कारें मचाएंगी धूम!![10 से 15 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देगी आपकी कार, बस ड्राइविंग के वक्त सिर्फ इन 5 बातों का रखें ध्यान... 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/139b33a9-72cd-499c-8b58-801e1139fa10/BeFunky_design___2023_12_31T172221_601.jpg)
5. आराम से बढ़ाएं स्पीड
कार की स्पीड को बार-बार अचानक कम या ज्यादा न करें. अचानक स्पीड कम या ज्यादा करने से कार अच्छा माइलेज नहीं देती. गाड़ी को एक ही लेन में बनाए रखें, इससे स्पीड बनी रहेगी. इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी कार का माइलेज 10-15% तक बढ़ा सकते हैं.
Also Read: Sell Car Online: यूज़्ड कार बेचने का सबसे आसान और सटीक तरीका, मिलेगी बेहतर कीमत!