![Photos: नया साल पर फैमिली के संग गुजरात के रण ऑफ कच्छ बना सकते हैं प्लान, Irctc लाया है शानदार टूर पैकेज 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/ffe04186-961b-4704-a8e9-736263d1004c/________1_.jpg)
Rann of Kutch Package: आए दिन आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. अगर आप गुजरात घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है. इस बार आपको गुजरात घूमाया जाएगा. आइए जानते हैं विस्तार से.
![Photos: नया साल पर फैमिली के संग गुजरात के रण ऑफ कच्छ बना सकते हैं प्लान, Irctc लाया है शानदार टूर पैकेज 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d710b227-465a-4946-9ec6-ef442264d2ba/l__1_.jpg)
गुजरात टूर पैकेज
दरअसल भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी एक बार फिर सैलानियों के लिए गुजरात के रण ऑफ कच्छ घूमाया जाएगा. इस टूर पैकेज का नाम Poornima Pe Rann-White Rann Resorts है.
Also Read: PHOTOS: शिमला और मनाली में बर्फबारी कब होती है, जानिए यहां कौन सा मंथ घूमने के लिए बेस्ट है![Photos: नया साल पर फैमिली के संग गुजरात के रण ऑफ कच्छ बना सकते हैं प्लान, Irctc लाया है शानदार टूर पैकेज 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ad5ddc60-75b4-47cc-961e-eccd3bf35ae5/___1_.jpg)
कहा से शुरू है यह टूर
इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई महाराष्ट्र से होगी. जिसमें आपको ट्रेन से यात्रा कराया जाएगा. इसमें आपको मुंबई से गुजरात घूमाया जाएगा. इस पैकेज में आपको ट्रेन के एसी टू टायर से सफर कराया जाएगा. इसमें आपको रण ऑफ कच्छ के टेंट सिटी में ठहरने का मौका मिलेगा. जो 5 दिन और 4 रात का है. इसमें दो दिन ब्रेकफास्ट, दो लंच और 2 डिनर की सुविधा मिलेगी.
![Photos: नया साल पर फैमिली के संग गुजरात के रण ऑफ कच्छ बना सकते हैं प्लान, Irctc लाया है शानदार टूर पैकेज 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/4723729c-10f4-4cdf-812f-170b69ba0b50/irctc__1_.jpg)
नए साल पर जाएं गुजरात घूमने
इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस दी जाएगी. इस पैकेज का लुत्फ आप 24 जनवरी, 2024 को उठा सकते हैं. अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो 38,485 रुपये देने होगें, दो लोगों के साथ जाते हं तो प्रति व्यक्ति 24,975 रुपये देने होंगे और तीन लोगों को जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 23,000 रुपये देने होंगे.
Also Read: Indian Railways के साथ कीजिए नॉर्थ ईस्ट की सैर, आईआरसीटीसी लेकर आया है शानदार पैकेज, जानिए पूरी डिटेल