20.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 04:13 am
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सीएम योगी ने गोरखपुर को दी एक हजार करोड़ रुपये की सौगात, निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरा जोश

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के तीसरे दिन गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया. इस दौरान सीएम ने सभी की फरियाद सुनी. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को एक हजार करोड़ से अधिक रुपये की सौगात दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को निकाय चुनाव को लेकर अपने कार्यकर्ताओं और लोगों में जोश भरा. उन्होंने कहा कि हमें पहले निकाय और फिर लोकसभा चुनाव में कमल ही कमल खिलाना है. इसके लिए रणनीति बनाने अभी से शुरू हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पंचायत के साथ नगर निगम सीट पर भाजपा के लोग होने चाहिए. तभी योजनाओं का लाभ आप लोगों को मिल पाएगा और कोई आपकी सुरक्षा में सेंध नहीं लगा पाएगा.

- Advertisement -

सीएम योगी ने जनता दरबार सुनीं लोगों की समस्याएं

सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के तीसरे दिन गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया. इस दौरान सीएम ने सभी की फरियाद सुनी. जिसके बाद उन्होंने रविवार को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (खाद कारखाना) के मैदान पर करीब 1046 करोड़ रुपये की लागत वाले 258 विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इसके बाद यहां आयोजित समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने 333.85 करोड़ रुपये के 56 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 711.81 करोड़ रुपये के 202 विकास कार्यों का शिलान्यास किया.

सभी को मिलेगा योजनाओं का लाभ: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर जनपद के तहत तीन लोक सभा और 9 विधानसभा सीटों पर विजय के बाद नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायतों की सीट भी भाजपा की झोली में आए, इसके लिए हमें रणनीति बनानी होगी. हमें संकल्प लेना होगा कि कमल निशान जिसके पास होगा. वह हर एक नागरिक का प्रत्याशी होगा. इसी संकल्प के साथ हम आगे बढ़ेंगे तो न कोई विकास बाधित कर पाएगा और न ही सुरक्षा में सेंध लगा पाएगा. योजनाओं के लाभ से भी कोई वंचित नहीं कर पाएगा.

यूपी में अब सिर तान कर नहीं चल सकेंगे माफिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 के बाद उत्तर प्रदेश को प्रत्येक क्षेत्र में हो रहे विकास का लाभ प्राप्त हो रहा है. छह वर्षों में यूपी ने एक नई आभा व नए कलेवर के साथ दुनिया के सामने अपनी पहचान बनाई है. छह वर्ष पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बदतर थी. हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे. अब यहां माफिया सिर तान कर नहीं चल सकता. बहन-बेटी की इज्जत से खिलवाड़ नहीं कर सकता. कोई गुंडा, माफिया किस गरीब या कारोबारी का जमीन दुकान कब्जा करने का दुस्साहस नहीं कर सकता.

आज दुस्साहस नहीं कर पाएंगे माफिया

सीएम ने कहा कि विकास के लिए सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. आज सड़क, पुल, ओवरब्रिज, स्टेडियम, शैक्षणिक संस्थान, हॉस्पिटल जैसे विकास कार्यों की सौगात मिली है. हर तबके के लिए योजनाएं हैं. उन्होंने कहा कि अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर राह आसान बनाता है. ईज ऑफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करता है. नागरिकों के समय की बचत करता है. सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले की सरकार है यह सोच भी नहीं पाती थीं. उनकी सोच माफिया को पनपाने में लगी रहती थी. प्रदेश में खनन माफिया, भू माफिया, वन माफिया, संगठित अपराध करने वाले माफिया थे.आज ये माफिया दुस्साहस नहीं कर पाएंगे.

पहले के नेतृत्व में इच्छाशक्ति थी ही नहीं

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विकास की ये सारी संभावनाएं पहले भी थीं. लेकिन, नेतृत्व में इच्छाशक्ति थी ही नहीं. पहले उद्योग बंद कराए जाते थे, अब लगवाए जा रहे हैं. आज जिस स्थान पर यह कार्यक्रम हो रहा है, वहां पुराने खाद कारखना को बंद करा दिया गया था. अब यहां नया खाद कारखाना क्षमता से अधिक उत्पादन कर रहा है. यहां सैनिक स्कूल है, एसएसबी का सेंटर है. बगल में स्थित चिलुआताल का सुंदरीकरण भी रामगढ़ताल की तर्ज पर कराया जा रहा है.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप,गोरखपुर

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें