12.7 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 06:44 am
12.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Yaas Cyclone Update West Bengal LIVE: दीघा में तट से दो किमी अंदर शहर में पहुंचा समुद्र का पानी, रात भर जगी रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Advertisement

Yaas Cyclone Update West Bengal LIVE: डायमंड हार्बर और सागर द्वीप में गंगा का जलस्तर बढ़ा, पूर्वी मेदिनीपुर में उतारनी पड़ी सेना. ताजपुर में नारियल के पेड़ डूबे, दीघा में 30 फुट ऊंची लहरें उठीं, मेदिनीपुर में 51 बांध टूटे, गांवों में आयी बाढ़. मौसम विभाग ने बंगाल और ओड़िशा के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. ‘यश’ चक्रवात से जुड़ी अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

शहर में पहुंचा समुद्र का पानी

पश्चिम बंगाल में चक्रवात यश का असर दिखने लगा है. दीघा स्थित समुद्र तट पर लगे गार्डरेल पार शहर में दो किलोमीटर अंदर तक पानी पहुंच चुका है. मंगलवार रात से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सचिवालय में बने कंट्रोल रूम में हैं. पूरे हालात पर नजर रख रही हैं. उनके साथ मुख्य सचिव अलापन बनर्जी भी हैं.

- Advertisement -

बेलूड़ मठ में घुसा गंगा का पानी

यश चक्रवात की वजह से गंगा नदी उफान पर है. हावड़ा जिला के बेलूड़ में स्थित बेलूड़ मठ में बुधवार (26 मई) को गंगा का पानी घुस गया.

संकराइल के गांव में पानी घुसा, कोई मदद नहीं

हावड़ा जिला के संकराइल थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में गंगा नदी का पानी घुस गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आफत की इस घड़ी में सरकार की ओर से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है.

ऐसा है बंगाल में चक्रवात यश का असर

ताजपुर में नारियल के पेड़ डूबे, दीघा में 30 फुट ऊंची लहरें उठीं, मेदिनीपुर में 51 बांध टूटे, गांवों में आयी बाढ़.

डायमंड हार्बर और सागर द्वीप में गंगा का जलस्तर बढ़ा

दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर और सागर द्वीप में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. इसकी वजह से सागर द्वीप स्थित विश्व प्रसिद्ध कपिल मुनि मंदिर तक पानी पहुंच गया है. डायमंड हार्बर में गंगा के तट पर रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गयी है. उधर, पूर्वी मेदिनीपुर में 32 लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना के एक कॉलम को उतारना पड़ा.

कपिल मुनि आश्रम जलमग्न

Yaas Cyclone Update West Bengal Live: दीघा में तट से दो किमी अंदर शहर में पहुंचा समुद्र का पानी, रात भर जगी रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Yaas cyclone update west bengal live: दीघा में तट से दो किमी अंदर शहर में पहुंचा समुद्र का पानी, रात भर जगी रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 1

दक्षिण 24 परगना जिला में स्थित विश्व प्रसिद्ध कपिल मुनि आश्रम जलमग्न हो गया है. यश चक्रवात का बंगाल के जिन जिलों में सबसे ज्यादा असर पड़ने की आशंका है, उसमें दक्षिण 24 परगना जिला भी शामिल है. बताया जा रहा है सागर द्वीप से ही सुपर साइक्लोन यश के टकराने की आशंका है.

समंदर का पानी रिहायशी इलाकों में घुसा

पूर्वी मेदिनीपुर जिला में स्थित न्यू दीघा बीच के निकट स्थित रिहायशी इलाकों में समुद्र का पानी घुस गया. यश तूफान आने से पहले सागर किनारे रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.

मेदिनीपुर में 32 लोगों को बचाने के लिए उतरी सेना

पूर्वी मेदिनीपुर जिला में जलस्तर बढ़ने की वजह से 32 नागरिक फंस गये. इन्हें सुरक्षित निकालने के लिए सेना के एक कॉलम को उतारा गया है.

बारिश में भींगी कोलकाता

राजधानी कोलकाता में सुबह-सुबह बारिश हुई. कई जगहों पर सड़कों पर पानी जम गया. यश चक्रवात की वजह से यह बारिश हो रही है.

बांकुड़ा, झारग्राम, दक्षिण 24 परगना और मेदिनीपुर में अति भारी बारिश, कोलकाता में ऐसा है मौसम का हाल

दीघा में अशांत हुआ समंदर

यश चक्रवात के बंगाल में दस्तक देने से पहले ही दीघा में समंदर अशांत हो गया है. ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. तटवर्ती इलाकों को खाली करा लिया गया है. लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है.

बैरकपुर में आंधी के साथ बारिश शुरू

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी है. हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो रही है. बताया जा रहा है कि यश चक्रवात आज दोपहर तक 155 किलोमीटर तक की रफ्तार से बंगाल के तट से टकरा सकता है.

हुगली के चुंचुड़ा में भी 40 घरों को नुकसान

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार को दोपहर के समय आये बवंडर की वजह से हालीशहर में 40 घरों को नुकसान हुआ है. चार से पांच लोग घायल हुए हैं. हुगली जिले के चुंचुड़ा में भी 40 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. पांडुआ में बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी.

यश चक्रवात के दस्तक देने से पहले बंगाल में मची ऐसी तबाही, देखें Exclusive Photos, Video

दमदम एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द

चक्रवात यश के खतरे के मद्देनजर कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 7:45 तक उड़ानों का संचालन निरस्त रहेगा. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी.

2 लाख से ज्यादा कर्मचारी यश से निबटने के लिए तैनात

Yaas Cyclone Update West Bengal Live: दीघा में तट से दो किमी अंदर शहर में पहुंचा समुद्र का पानी, रात भर जगी रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Yaas cyclone update west bengal live: दीघा में तट से दो किमी अंदर शहर में पहुंचा समुद्र का पानी, रात भर जगी रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2

ममता बनर्जी ने बताया कि यश से निबटने के लिए 74,000 सरकारी कर्मचारी सक्रिय हैं. पुलिस व प्रशासन के दो लाख कर्मचारी भी मुस्तैद है. वे पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर व दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं. गौरतलब है कि चक्रवात से इन जिलों में ही सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचने की आशंका है.

Yaas Cyclone Update: उत्तर 24 परगना और हुगली में यश से पहले बवंडर ने ली 2 की जान, 80 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त

उत्तर 24 परगना में घरों के छत उड़े, पांच लोग घायल

Yaas Cyclone Update West Bengal Live: दीघा में तट से दो किमी अंदर शहर में पहुंचा समुद्र का पानी, रात भर जगी रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Yaas cyclone update west bengal live: दीघा में तट से दो किमी अंदर शहर में पहुंचा समुद्र का पानी, रात भर जगी रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 3

चक्रवाती तूफान ‘यस’ के तटों से टकराने से पहले उत्तर 24 परगना के हालीशहर में बवंडर ने कहर बरपा दिया है. मंगलवार अपराह्न अचानक हल्की बारिश के बीच हवा के तेज झोंके में देखते ही देखते 40 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गये.

185 किलोमीटर तक हो सकती है यश की रफ्तार

यह उत्तर- उत्तर पश्चिम की तरफ मुड़ सकता है तथा इसकी तीव्रता और अधिक हो सकती है. यह बुधवार की सुबह तक उत्तर ओड़िशा में धामरा बंदरगाह के पास दस्तक दे सकता है. इसने बताया कि पारादीप में डोप्लर मौसम रडार से इसकी निगरानी की जा रही है. चक्रवात के दौरान हवा की गति 155 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने और इसके बढ़कर 185 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंचने की संभावना है.

12 लाख से ज्यादा लोग सुरक्षित जगह पहुंचाये गये

मंगलवार की शाम को भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया. इसके चलते पश्चिम बंगाल और ओड़िशा सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोखिम वाले क्षेत्रों से 12 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

बवंडर ने दो जिलों में मचायी तबाही, 80 मकानों को नुकसान

बंगाल के दो जिलों में बवंडर ने भारी तबाही मचायी. इन दो जिलों में करंट लगने से कम से कम 2 लोगों की मौत हो गयी. 80 मकानों को नुकसान पहुंचा है.

Yaas Cyclone Update West Bengal LIVE: भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के बाद बुधवार को यश चक्रवात बंगाल के तट से टकरायेगा. सुबह-सुबह ओड़िशा के धामरा में दस्तक देने के बाद यह तबाही मचा सकता है. मौसम विभाग ने बंगाल और ओड़िशा के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. ‘यश’ चक्रवात से जुड़ी अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By: Mithilesh Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें