पश्चिम बंगाल के लोगों का फुटबाॅल के प्रति एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. इस समय भले ही कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) चल रहा है, लेकिन इसका रंग कोलकाता पर पूरा चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. फुटबॉल प्रेमियों की नगरी के तौर पर विख्यात कोलकाता में विश्व कप का खुमार आहिस्ता-आहिस्ता चढ़ने लगा है. मोहल्ले अपना ही सजने लगे हैं, दीवारों पर फुटबॉलरों की पेंटिंग्स लगने लगी है.
![कतर में Fifa World Cup, ब्राजील, अर्जेंटीना और जर्मनी में बंटे कोलकाता के फुटबॉल प्रेमी 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/22be77ac-3dce-4d64-93f2-0d91c8993823/fifa_55.jpg)
![कतर में Fifa World Cup, ब्राजील, अर्जेंटीना और जर्मनी में बंटे कोलकाता के फुटबॉल प्रेमी 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/981ba275-a9ed-469e-a37c-4fa9cb6bc500/fifa_00.jpg)
विश्व कप के शेड्यूल के कटआउट मोहल्लों में लगाये जाने लगे हैं, गलियों में फुटबॉल फिर से खेली जाने लगी है. मैदान इलाके में आइपीएल के खिलाड़ियों की जर्सी की बजाय लोग रोनाल्डो और मेसी की जर्सी खरीदते दिख रहे हैं. हर कोई अपनी पसंद के जर्सी खरीद कर पहन कर फीफा के खुमार में खोता नजर आ रहा है.
![कतर में Fifa World Cup, ब्राजील, अर्जेंटीना और जर्मनी में बंटे कोलकाता के फुटबॉल प्रेमी 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/a9fbbdb6-c4d4-41bb-acf2-89289b9c06b0/fifa_66.jpg)
फीफा वर्ल्ड कप, 2022, कतर, का खुमार महानगर में चढ़ने लगा है. बड़े परदे पर विश्व कप के मैच दिखाने की तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं. इंडियन म्यूजियम कोलकाता की ओर से कई मैच को म्यूजियम के सेंट्रल कोर्टयार्ड में बड़े परदे पर दिखाने की व्यवस्था की गयी है.
![कतर में Fifa World Cup, ब्राजील, अर्जेंटीना और जर्मनी में बंटे कोलकाता के फुटबॉल प्रेमी 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/ae0f91ad-8161-4d8a-a162-906fcf8212a3/fifa_44.jpg)
अपने फुटबॉल क्रेज के लिए जाने- जानेवाले कोलकातावासियों के लिए एक बार फिर फुटबॉल विश्व कप हाजिर हो गया है. फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह महाउत्सव है. इसके मद्देनजर कोलकाता मानों अलग ही रंग में रंग गया है. गोपालनगर, में फुटबॉल विश्व कप को लेकर वाल पेंटिंग की गयी है.
![कतर में Fifa World Cup, ब्राजील, अर्जेंटीना और जर्मनी में बंटे कोलकाता के फुटबॉल प्रेमी 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/75f885fb-45df-4318-ae68-cad6c5b53b0c/fifa_77.jpg)
भवानीपुर 62 पल्ली में न केवल मेसी और रोनाल्डो जैसे सुपरस्टार फुटबॉलरों के कटआउट लगाये गये हैं बल्कि विश्व कप का शेड्यूल भी बड़े आकार में मोहल्ले में लगा दिया गया है. गलियों में फुटबॉल खेलते बच्चे दिखने लगे हैं. मैदान इलाके में स्थित दुकानों में आमतौर पर क्रिकेटरों के नाम वाली जर्सियों को बिकते देखा जाता है. आइपीएल के वक्त उनकी खासी मांग रहती है. हालांकि फीफा विश्व कप में हालात बदल गये हैं. अब फुटबॉलरों की जर्सियां और फुटबॉल विश्व कप में हिस्सा ले रहे देशों के झंडे बिकने लगे हैं.
![कतर में Fifa World Cup, ब्राजील, अर्जेंटीना और जर्मनी में बंटे कोलकाता के फुटबॉल प्रेमी 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/bbbc8839-bc2b-48c4-b3ae-ce2386cfe374/fifa_33.jpg)
कोलकाता के मशहूर साड़ी की दुकान में स्पेशल जामदानी साड़ी पर अनोखी डिजाइन की जा रही है. दरअसल, फीफा विश्व कप 2022 से प्रेरित होते हुए यहां के कारीगरों ने फुटबॉल खिलाड़ियों को साड़ी पर दर्शाते हुए खूबसूरत साड़ी डिजाइन की है. इसके पल्लू पर ब्राजील और अर्जेंटीना के फुटबॉलरों को दिखाया गया है. इसके साथ ही पूरी साड़ी पर छोटी-छोटी फुटबॉल की डिजाइन प्रिंट की हुई है. इस दुकान के मालिक का कहना है कि इसे खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन भी लगी है.
![कतर में Fifa World Cup, ब्राजील, अर्जेंटीना और जर्मनी में बंटे कोलकाता के फुटबॉल प्रेमी 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/d7bd10b9-835b-450d-85eb-b9660e9bd528/fifa_9922.jpg)