23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

FB पर प्रिंसिपल की पत्नी और बेटी की अश्लील फोटो वायरल करनेवाले 2 सगे भाई गिरफ्तार, आप रहें अलर्ट

Advertisement

साइबर क्राइम (Cyber Crime) से जुड़ा यह मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ का है. पुलिस ने लगभग दो साल बाद इस मामले में दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब इनके फोन की तलाशी ली, तो उनमें लगभग 400 महिलाओं की अश्लील तस्वीरें मिलीं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल (Facebook Fake Profile) बनाकर दो सगे भाई एक स्कूल के प्रिंसिपल की पत्नी और बेटी की अश्लील तस्वीर बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल (Obscene Photo Viral) कर रहे थे. साइबर क्राइम (Cyber Crime) से जुड़ा यह मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ का है. पुलिस ने लगभग दो साल बाद इस मामले में दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब इनके फोन की तलाशी ली, तो उनमें लगभग 400 महिलाओं की अश्लील तस्वीरें मिलीं. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने फर्जी फेसबुक आईडी (Facebook ID) बनाकर फोटो के नीचे उनका फोन नंबर (Phone Number) लिखकर वायरल किया था.

- Advertisement -

मार्च 2022 से पुलिस को थी तलाश

पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है कि पीड़ित परिवार ने मार्च 2022 में साइबर सेल में मामला दर्ज कराया था. दोनों आरोपियों ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फोटो के नीचे उनका फोन नंबर लिखकर वायरल किया था. इन दोनों आरोपियों को पकड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आरोपी योगेश और नितिन दोनों सगे भाई हैं.

Also Read: WATCH: इस घड़ी में सब कुछ दिखता है आर-पार, इंटरनेट पर गदर काट रही यह तकनीक

बना रखी थी 4 हजार फर्जी आईडी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने बताया कि यह मामला गंभीर था और अपराधी काफी शातिर तरीके से यह काम कर रहे थे. आरोपी अलग-अलग सिम रखते थे और लोगों के वाई-फाई कनेक्शन को हैक कर फर्जी आईडी बनाते थे. इन्होंने लगभग 4 हजार फर्जी आईडी बना रखी थी, जिसके जरिये महिलाओं की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे.

Also Read: Tech Tips : पर्सनल फोटो वायरल हो तो ऐसे करें डिलीट, जान लीजिए तरीका

वाई-फाई हैक कर रखा था

पुलिस ने बताया है कि दोनों शातिर आरोपियों ने नोहर कस्बे के तीन घरों से वाई-फाई हैक कर रखा था और इसी के जरिये इंटरनेट काे यूज कर रहे थे. ऐसा वे इसलिए करते थे, ताकि उन्हें कहीं से भी ट्रेस न किया जा सके. आरोपी अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर पीड़ित और उसके परिवार को परेशान करते थे.

Also Read: Apple Store में डकैती का LIVE VIDEO हुआ वायरल, तो पुलिस ने दी यह सफाई

ब्लैकमेल कर गलत फायदा उठाया

पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर आरोपी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर युवतियों से बात करते और अपने आप को बहुत बड़ा बताकर उन्हें अपने जाल में फंसाते थे. यह बात भी जांच में सामने आयी है कि दोनों युवक ब्लैकमेल कर अन्य तरीके से कई युवतियों और महिलाओं से अवैध संबंध भी बना चुके हैं.

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी योगेश मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है और उसका भाई नितिन उर्फ बबलू कस्बे में कपड़े की दुकान पर काम करता था. वह काम छोड़ कर बहुत दिनों से बेरोजगार है. दोनों भाई मिलकर यह अपराध कर रहे थे. इन दोनों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Also Read: VIRAL: ED की टीम में हो जाओ शामिल, पुलिसवाली की डांस को देख यूजर्स ने किया कमेंट
Also Read: Viral Video: फ्लाइट में ढोलक बजाकर राम नाम का कीर्तन, मिलकर यात्रियों ने गाया रघुपति राघव राजा राम

यह मामला किससे संबंधित है?

यह मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ का है, जहां दो सगे भाई फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक स्कूल के प्रिंसिपल की पत्नी और बेटी की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे.

पुलिस ने कितने समय बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया?

पुलिस ने करीब दो साल बाद, मार्च 2022 में दर्ज किए गए इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने कितनी फर्जी आईडी बनाई थी?

आरोपियों ने लगभग 4 हजार फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी थीं, जिनका उपयोग वे अश्लील तस्वीरें वायरल करने के लिए कर रहे थे.

आरोपियों ने इंटरनेट का उपयोग कैसे किया?

आरोपियों ने तीन घरों के वाई-फाई कनेक्शन को हैक किया था ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके और इसी के जरिए वे इंटरनेट का उपयोग कर रहे थे.

आरोपियों का पेशा क्या था?

योगेश मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था, जबकि उसका भाई नितिन उर्फ बबलू एक कपड़े की दुकान पर काम करता था लेकिन अब बेरोजगार था.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें