![कौन सा ड्राइफ्रूट खाता है इंसानों का मांस, Upsc Interview में पूछा गया सवाल, जानें क्या है जवाब 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/79ed7467-b4c0-4eda-b1e9-4ce868c5a655/upsc.jpg)
UPSC Interview Questions: हर साल लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास कर ऑफिसर बनते हैं. कई अभ्यर्थी यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारम्भिक और मेन्स लिखित एग्जाम क्लियर कर लेते हैं, लेकिन यूपीएससी के इंटरव्यू (Interview) में पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाते हैं.
![कौन सा ड्राइफ्रूट खाता है इंसानों का मांस, Upsc Interview में पूछा गया सवाल, जानें क्या है जवाब 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/e666bdff-69c6-4874-86aa-e4ea3a01a5d9/UPSC.jpg)
यूपीएससी के इंटरव्यू में कई ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं. जिनके जवाब आसान होते हैं, लेकिन वह अजीबो गरीब तरीके से पूछे जाने के कारण अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाते हैं. कुछ ट्रिकी सवाल जो यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में भी पूछे जा चुके हैं. आइए जानते हैं यूपीएससी की परीक्षा में पूछे गए आसान सवाल और उनके जवाब
सवाल: ऐसा कौन सा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता.
जवाब: हाथी, हाथी अपने बड़े आकार और भारी होने के कारण कभी कूद नहीं सकता.
![कौन सा ड्राइफ्रूट खाता है इंसानों का मांस, Upsc Interview में पूछा गया सवाल, जानें क्या है जवाब 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-04/2a867720-7d84-4804-acaa-2fde3b0e486d/oxygen.jpg)
सवाल: पृथ्वी पर अगर ऑक्सीजन की मात्रा दोगुनी बढ़ जाए तो क्या होगा?
जवाब : अगर हमारे वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा दोगुनी हो गई तो छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े, कोकरोच आदि का आकार कई गुणा बढ़ जाएगा. बिल्कुल वैसा ही, जैसा हॉलीवुड मूवी में कभी कभार कीड़ों को बड़े आकार में दिखाया जाता है.
![कौन सा ड्राइफ्रूट खाता है इंसानों का मांस, Upsc Interview में पूछा गया सवाल, जानें क्या है जवाब 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d04f3fb0-0188-4e5a-a239-b31c5f8b190a/thick_eyebrow__2_.jpg)
सवाल : मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानि भौंहे.
![कौन सा ड्राइफ्रूट खाता है इंसानों का मांस, Upsc Interview में पूछा गया सवाल, जानें क्या है जवाब 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-11/c0a2bb18-e152-494f-b542-b5f0574dcc81/drinking_water_benefits.jpg)
सवाल: हम पानी क्यों पीते हैं?
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते.
![कौन सा ड्राइफ्रूट खाता है इंसानों का मांस, Upsc Interview में पूछा गया सवाल, जानें क्या है जवाब 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1aa1079e-89f8-4b15-b45d-5c22a3c6f9e2/1540.jpg)
सवाल: हमारे देश के पहले वायु सेना अध्यक्ष कौन थे?
जवाब: एयर मार्शल थॉमस एल्महर्श्ट.
![कौन सा ड्राइफ्रूट खाता है इंसानों का मांस, Upsc Interview में पूछा गया सवाल, जानें क्या है जवाब 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/11c041d7-a7b1-4f5c-8e8a-1624a0068dd7/pista__15_.jpg)
सवाल: ऐसा कौन सा ड्राइफ्रूट है जो इंसानों का मांस खाता है.
जवाबः पिस्ता, अन्य ड्राइफ्रूट के मुकाबले पिस्ता में कैलोरी कम होती है. इसमें विशेष प्रकार का प्रोटिन होता है. जो शरीर के गंदे मांस को खत्म करता है.
![कौन सा ड्राइफ्रूट खाता है इंसानों का मांस, Upsc Interview में पूछा गया सवाल, जानें क्या है जवाब 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/1d782e79-7375-432f-92db-6e36bd170498/image__17_.jpg)
सवाल: एक ऐसा नाम बताएं जिसमें फल, फूल और मिठाई का नाम आता है?
जवाब: गुलाब जामुन.