15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 10:19 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

WhatsApp लेकर आ रहा नया फीचर, ग्रुप चैट इवेंट क्रिएट और मैनेज करने में होगा मददगार

Advertisement

WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हर कुछ समय पर नये फीचर्स और अपडेट्स लेकर आता रहता है. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने अब अपने प्लैटफॉर्म पर एक और नये फीचर को जोड़ने की तैयारी कर ली है. चलिए व्हाट्सएप के इस नये फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

WhastApp New Feature: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि, WhastApp का इस्तेमाल न करता हो. यह हमारे रोजमर्रा के जीवन का एक काफी महत्वपूर्ण हिस्सा बनकर सामने आया है. सामने आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ मौजूदा समय में WhatsApp का इस्तेमाल 180 से ज्यादा देशों में किया जाने लगा है. इतना बड़ा यूजर बेस होने की वजह से कंपनी उनके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हर कुछ समय पर नये फीचर्स को जोड़ता रहता है. अगर आप शुरूआती दौर से WhatstApp का इस्तेमाल करते आये हैं तो आपको यह जरूर पता होगा कि, प्लैटफॉर्म हमेशा से ऐसा नहीं रहा है. समय के साथ इसमें कई बड़े बदलाव होते रहे हैं. फीचर्स और अपडेट्स के इसी सिलसिले को जारी रखते हुए अब कंपनी अपने प्लैटफॉर्म पर एक और नये फीचर को जोड़ने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो मेटा का मैसेजिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रुप चैट इवेंट बनाने के लिए एक नया फीचर डेवलप कर रहा है. तो चलिए इस फीचर के बारे में डिटेल से जान लेते हैं.

- Advertisement -

रिपोर्ट में हुआ फीचर का खुलासा

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली कंपनी WaBetaInfo द्वारा पेश किये गए एक रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप ग्रुप चैट इवेंट आयोजित करने के लिए एक नए फक्शनालिटी डेवलप कर रहा है. एक बार यह फीचर लॉन्च हो जाए उसके बाद यूजर्स यूजर्स को वॉट्सऐप के मिस्ड या लेट से कॉल के जोखिम को कम करके, ग्रुप चैट में हो रही चर्चा का प्लान बनाने और कॉर्डिनेट करने में मदद मिल जाएगी. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ यह फीचर फिलहाल एंड्रयड बीटा टेस्टर्स के लिए अवेलेबल है और इसे ऐप के वर्जन 2.23.21.12 की मदद से इसे एक्सेस भी किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं आखिर यह फीचर काम कैसे करता है.

Also Read: National Cinema Day: 99 रुपये में सिनेमाहॉल में देखें ब्लॉकबस्टर फिल्में, ऐसे बुक करें मूवी टिकट ऑनलाइन
कैसे काम करता है यह फीचर

सामने आये रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि आखिर यह फीचर काम कैसे करता है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को चैट शेयर मेन्यू में एक नई फक्शनलिटी दिखाई देगी, जिसमें एक इवेंट शॉर्टकट को शामिल किया जाएगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स एक खास नाम के साथ इवेंट क्रिएट करने का ऑप्शन दिया जाता है. केवल यहीं नहीं यूजर्स ये भी चुन सकते हैं कि वे चल रही बातचीत में कब सामने आना चाहते हैं. मीडिया की रिपोर्ट से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि, यह फीचर खास कर ग्रुप चैट की अलग-अलग एक्टिविटी को प्लान करने और मैनेज करने या अपने खुद के फॉलोवर्स के साथ मैनेज करने के लिए मददगार साबित होगा.

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे मैसेजेस

पेश किये गए रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप के अन्य फीचर की तरह ये मैसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे और एक बार इवेंट क्रिएट करने के बाद इसे ऑटोमेटिकली कॉन्वर्शेसव में जोड़ा जाएगा और नये ग्रुप इनविटेशन इवेंट को देखने को एक्सेप्ट करने के लिए सभी यूजर्स को WhatsApp को लटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा. इस फीचर की मदद से आप ग्रुप चैट में इवेंट के नाम, डेट, टाइम और लोकेशन से सभी डिटेल के साथ एक इवेंट क्रिएट करना और भी आसान हो जाएगा.

Also Read: Twitter X पर अनचाहे कमेंट्स से परेशान हैं? ऑन कर लीजिए यह सेटिंग

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें