![Photos: फ्लाइट में ट्रैवल के समय क्या-क्या सामान नहीं ले जा सकते हैं, यहां जानिए पूरी डिटेल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/ba9fce2b-e3be-4fa2-a11f-46c134eb6ad0/____1_.jpg)
Flight Travel: हर कोई अपनी जिंदगी में एक बार फ्लाइट से सफर जरूर करना चाहता है. अगर आप पहली बार फ्लाइट से यात्रा करने जा रहे हैं तो बता दें कि एयरपोर्ट में एंट्री से लेकर फ्लाइट में बैठने तक जगह-जगह पर चेकिंग होती है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे फ्लाइट में ट्रैवल के समय कौन सा सामान नहीं ले जाना चाहिए.
![Photos: फ्लाइट में ट्रैवल के समय क्या-क्या सामान नहीं ले जा सकते हैं, यहां जानिए पूरी डिटेल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/2d7279b0-8c09-47d3-b507-2fdf4a0ca3b2/Moscow_Goa_chartered_flight.jpg)
फ्लाइट में क्या नहीं ले जाना चाहिए
नुकीली चीजें
अगर आप फ्लाइट में सफर कर रहे हैं तो आपके साथ ब्लेड, कटर, नेल कटर जैसे नुकीली चीजें भूलकर भी न लें जाए. वरना चेकिंग के दौरानइस सभी सामान को निकाल कर एयरपोर्ट ऑथोरिटी के पास जमा कर लिया जाता है और आपका वक्त भी बबार्द होता है.
![Photos: फ्लाइट में ट्रैवल के समय क्या-क्या सामान नहीं ले जा सकते हैं, यहां जानिए पूरी डिटेल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/854b09c7-650c-4c91-8510-a5fa3849daff/______1_.jpg)
तरल पदार्थ
वैसे तो फ्लाइट में बच्चों के साथ दूध या अन्य लिक्विड सामान आप 100 मिलीलीटर तक ले जा सकते हैं. लेकिन अगर आप शराब या कोई और लिक्विड आइटम ले कर जा रहे हैं, चेकिंग के दौरान इसे जमा करा लिया जाता है. ध्यान रहें दवाओं के अलावा, आप किसी भी तरह का तरल पदार्थ अपने साथ में नहीं रख सकते है.
![Photos: फ्लाइट में ट्रैवल के समय क्या-क्या सामान नहीं ले जा सकते हैं, यहां जानिए पूरी डिटेल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/bd494be3-ed7e-494f-8152-72a058a0459f/____1_.jpg)
दो लैपटॉप
फ्लाइट सिर्फ एक ही लैपटॉप ले जाने की अनुमति होती है. हालांकि, हर एयरलाइन के अपने रूल्स होते हैं. वैसे बता दें कि दो लैपटॉप ले जाने से बचें.
![Photos: फ्लाइट में ट्रैवल के समय क्या-क्या सामान नहीं ले जा सकते हैं, यहां जानिए पूरी डिटेल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/cf5025e0-6c9d-4330-b0ca-b6bc002b5dbb/_______1_.jpg)
विस्फोटक चीजें
फ्लाइट में लाइटर, माचिस या कोई भी विस्फोटक चीज अपने साथ न ले जाएं. क्योंकि चेकिंग के दौरान इन सभी निकाल लिया जाता है.