13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:34 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

What Is Moye Moye : मोये मोये क्या है और हर कोई इसके बारे में क्यों बात कर रहा है?

Advertisement

moye moye meaning meme song origins of the moye moye internet trend - 'मोये मोये' ट्रेंड ने दीवाना बना डाला है और यह सर्बियाई ट्यून सोशल मीडिया पर छा गया है. इसकी शुरुआत टिकटॉक से हुई और इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक वीडियो और यूट्यूब शॉर्ट्स तक फैल गई. मोये मोये ट्रेंड कहां से आया? हम आपको बताते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Moye Moye Trend Viral On Social Media : अपनी सोशल मीडिया फीड को आप जैसे ही स्क्रॉल करते हैं, आपको कुछ ट्रेंडिंग गाने और ट्यून्स देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नाम है – मोये मोये. इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लैटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएटर्स अपने वीडियो की रीच बढ़ाने और उसे बेहतर बनाने के लिए इस वायरल ट्यून का इस्तेमाल कर रहे हैं. सर्बिया से निकलकर, मोये मोये ने देशों की सीमाओं को पार कर एक ग्लोबल सेंसेशन के रूप में पहचान बना ली है. इसकी आकर्षक ट्यून और जबरदस्त पॉपुलैरिटी ने इसे दुनियाभर में एक म्यूजिकल फेनॉमेनन में बदल दिया है.

- Advertisement -

Moye Moye : मोये मोये ट्रेंड हुआ पॉपुलर

‘मोये मोये’ ट्रेंड ने भारतीय यूजर्स को अपना दीवाना बना डाला है और आनेवाले कई दिनों तक के लिए इसने डिजिटल वर्ल्ड में अपनी छाप छोड़ी है. यह सर्बियाई ट्यून सोशल मीडिया पर छा गया है. इसकी शुरुआत टिकटॉक से हुई और इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक वीडियो और यूट्यूब शॉर्ट्स तक फैल गई. इसे सुनना ‘सूदिंग’ लगता है और ऐसा मालूम होता है कि इसे बनानेवाले ने इसमें मेलोडी के सभी एलिमेंट्स डाल दिये हैं. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लैटफॉर्म्स पर भारतीय यूजर्स ने गाने को एक्टिंग वीडियो, मजेदार मीम्स और भी कई तरह के क्रिएटिव कंटेंट में शामिल किया है, जो ट्रेंड की विविधता और व्यापक अपील को प्रदर्शित करता है.

Also Read: Heart Emoji: महिलाओं को दिल वाली इमोजी भेजी तो खैर नहीं! मिलेगी सजा, लगेगा जुर्माना

Moye Moye : ‘मोये मोये’ ट्रेंड कहां से आया ?

अब आप पूछेंगे कि ‘मोये मोये’ ट्रेंड कहां से आया ? तो हम आपको बताते हैं. ‘मोये मोये’ ट्रेंड सर्बियाई गीतकार और गायिका तेया डोरा (Sung by Serbian singer-songwriter Teya Dora) के ‘डीजानम’ (Dzanum) नाम के म्यूजिक वीडियो से आया है. मालूम हो कि ‘Dzanum’ एक दर्दभरा गाना है. अचानक लोग इस गाने पर रील बनाने लगे हैं. अचरज की बात है कि दर्द भरे गाने पर फनी रील्स और मीम्स भी जमकर बन रहे हैं. सोशल मीडिया पर ‘मोये मोये’ ट्रेंड की शुरुआत कैसे हुई, यह भी कम दिलचस्प नहीं है. इसकी शुरुआत टिकटॉक से हुई. देखते ही देखते इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर भी इस गाने पर खूब वीडियो बन रहे हैं.

Moye Moye Meaning : मोये मोये का मतलब क्या है?

‘मोये मोये’ गाने का रील्स की दुनिया में जबरदस्त ट्रेंड है. इसे लेकर दिलचस्प बात यह है कि जिस गाने की सोशल मीडिया पर चर्चा है, लोग उसका उच्चारण गलत कर रहे हैं. वायरल गाने के बोल ‘मोए मोए’ नहीं है. बता दें कि गाने में ‘मोए मोए’ नहीं, बल्कि ‘मोजे मोर’ कहा गया है. यह ट्रेंड एक सर्बियाई म्यूजिक वीडियो के वायरल होने के बाद शुरू हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो का नाम डजानम (Dzanum). इसे सर्बियाई गायिका तेया डोरा ने गाया है. उसमें उन्होंने एक्ट भी किया है. इस गाने को तेया डोरा ने सर्बियाई रैपर स्लोबोदान वेल्कोविक कोबी के साथ मिलकर लिखा है. गूगल ट्रांसलेटर के मुताबिक, मोजे मोर का हिंदी में अर्थ है- मेरा समुद्र. यह एक दर्दभरे गाने का अंश है. ‘डजानम’ नाम के म्यूजिक वीडियो, जहां से यह लिया गया है, उसको देखने पर भी पता चल रहा है कि नायिका किसी दुख में है. बहरहाल, इस गाने की जबरदस्त सफलता से गायिका तेया डोरा बेहद खुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये यूजर्स का शुक्रिया भी अदा किया है. भले ही लोग इसका मतलब नहीं समझ पा रहे हैं, मगर इसका ट्यून उन्हें बड़ा आकर्षित कर रहा है. मोये मोये की पॉपुलैरिटी इस बात का भी एक उदाहरण है कि संगीत सभी सीमाओं से परे होता है. यह अलग-अलग देशों और संस्कृतियों के लोगों को जोड़ने का काम करता है. ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि ‘मोए मोर’ गाना भी फिलहाल यही काम कर रहा है.

Also Read: Viral Photo: स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास होने के लिए आंसर शीट में डाले नोट, टीचर ने इसे वायरल करा दिया Moye Moye Video

देखें वीडियो

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें