15.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 03:36 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal Coronavirus Update: कोरोना को मात देने वाले गोसाबा के तृणमूल कांग्रेस विधायक जयंत नस्कर का निधन

Advertisement

tmc mla jayant naskar died: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक जयंत नस्कर का निधन हो गया है. वह गोसाबा सीट से चुने गये थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक जयंत नस्कर का निधन हो गया है. वह मई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे. हालांकि, शुक्रवार को सामने आयी जांच रिपोर्ट में विधायक के संक्रमणमुक्त होने की पुष्टि हुई थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

- Advertisement -

वर्ष 2011 से लगातार तीन बार दक्षिण 24 परगना के गोसाबा विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले तृणमूल नेता जयंत नस्कर ने शनिवार को कोलकाता के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि गोसाबा सीट से तीन बार विधायक रहे 73 वर्षीय नस्कर ने शनिवार रात करीब 8:20 बजे अंतिम सांस ली.

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे दो मई को आने के बाद ही जयंत नस्कर कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे. उन्होंने बताया कि शुरुआत में विधायक का उपचार सरकारी अस्पताल में किया गया और अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Also Read: West Bengal Coronavirus Update: बंगाल में कोरोना से 58 की मौत, 22,691 एक्टिव केस
विधायक के फेफड़ों को पहुंचा था नुकसान

अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि जयंत नस्कर शुक्रवार को सामने आयी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस से मुक्त पाये गये थे. लेकिन, लंबे समय तक बीमार रहने से उनके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा था.

ममता बनर्जी ने नस्कर के निधन पर शोक जताया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने नसकर के निधन पर शोक व्यक्त किया. कहा कि गोसाबा के तीन बार विधायक रहने के दौरान जयंत नस्कर ने अपना जीवन लोगों की सेवा को समर्पित किया. ज्ञात हो कि राज्य में कोरोना से अब तक दो तृणमूल विधायकों की मौत हो चुकी है.

Also Read: Bengal Coronavirus Update: चुनावी घमासान के बीच बंगाल में कोरोना बलास्ट, 24 घंटे में 34 की मौत, 7700 से अधिक नए केस
बंगाल में कोरोना के 2486 नये मामले, 55 की मौत

पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,486 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14,79,523 तक पहुंच गयी. राज्य स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में इसी अवधि में कोविड-19 के 55 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,295 हो गयी.

Also Read: Coronavirus In West Bengal : बंगाल में लॉकडाउन बेअसर, कोरोना के 2912 नये मामले, 52 संक्रमितों की मौत

राज्य में 2,109 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी, जिसके साथ ही अब तक 14,39,215 मरीज इस वैश्विक महामारी को मात दे चुके हैं. बंगाल में फिलहाल 23,013 मरीज उपचाराधीन हैं. बंगाल में पिछले 24 घंटे में 53,117 नमूनों की जांच की गयी. राज्य में शनिवार को 2,74,004 लोगों को टीके की खुराक दी गयी.

ब्लैक फंगस का एक और मरीज मिला

इधर, राज्य में ब्लैक फंगस का एक और मरीज मिला है. उसका इलाज कोलकाता के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही ब्लैक फंगस पीड़ित मरीजों की संख्या 60 हो गयी है. वहीं, ब्लैक फंगस के दो संदिग्ध मरीजों की मौत हो गयी. मृतकों में 35 साल की एक महिला और 33 वर्षीय एक पुरुष थे.

राज्य में ब्लैग फंगस के चार संदिग्ध मरीज भी मिले हैं. इनमें से तीन एसएसकेएम और एक सागर दत्ता अस्पताल में भर्ती है. राज्य में संदिग्ध मरीजों संख्या 132 हो गयी है. बता दें कि राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 संदिग्ध मरीजों की जान गयी है.

Posted By: Mithilesh Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें