Rajya Sabha Election : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्यसभा की छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें असम में तृणमूल कांग्रेस की नेता सुष्मिता देव के साथ-साथ शांता छेत्री का भी पत्ता कट गया है. ममता बनर्जी ने तीन नये लोगों को राज्यसभा भेजने का ऐलान किया है.
डेरेक, डोला, सुखेंदु को फिर मिला मौक
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) के ट्विटर पर टीएमसी के राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है. जिन लोगों को ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है, उनमें डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रॉय, समीरुल हसन, प्रकाश चिक बड़ाइक और साकेत गोखले शामिल हैं.
उच्च सदन के लिए ममता ने साकेत गोखले समेत तीन नये चेहरे उतारे
साकेत गोखले, प्रकाश चिक बराइक और समीरुल इस्लाम नये चेहरे हैं, जिन्हें इस बार राज्यसभा चुनाव के मैदान में उतारा गया है. सुष्मिता देव और शांता छेत्री को इस बार टीएमसी ने अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है. इनकी जगह इस्लाम और बड़ाइक को राज्यसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है.
![राज्यसभा चुनाव : ममता बनर्जी ने 6 उम्मीदवार उतारे, साकेत गोखले समेत 3 नये चेहरे, सुष्मिता व शांता का पत्ता कटा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/58c2d181-0c9d-4f49-9431-ffd9bea63b03/west_bengal_rajya_sabha_election_mamata_banerjee_tmc_candidates_announced.jpg)
प्रकाश चिक बड़ाइक, समीरुल इस्लाम को मौका
प्रकाश चिक बड़ाइक अलीपुरदुआर जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष हैं, जबकि समीरुल इस्लाम बांग्ला सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष हैं. वह सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता कुणाल घोष और दिवंगत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी को भी टिकट नहीं दिया.
कुणाल घोष, अभिजीत मुखर्जी को भी नहीं मिला टिकट
ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि ममता बनर्जी अपने तेज-तर्रार प्रवक्ता कुणाल घोष को राज्यसभा भेज सकती हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम चुके पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी को राज्यसभा भेज सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
18 अगस्त को खत्म हो रहा बंगाल के 6 सांसदों का कार्यकाल
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पश्चिम बंगाल के छह राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. जिन सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं, उनमें डेरेक ओ ब्रायन, सुष्मिता देव, सुखेंदु शेखर रॉय, शांता छेत्री और डोला सेन शामिल हैं.
टीएमसी के तीन सांसदों को फिर मिला मौका
ममता बनर्जी ने उच्च सदन के इन छह सांसदों में से तीन को फिर से टिकट दिया है, जबकि तीन नये चेहरों को मौका दिया है. जिन लोगों को फिर से टिकट मिला है, उनमें डोला सेन, सुखेंदु शेखर रॉय और डेरेक ओ ब्रायन शामिल हैं.
राज्यसभा की 10 सीटों पर 24 जुलाई को वोटिंग
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. जिन 10 सीटों पर चुनाव हैं, उनमें पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की 3 और गोवा की एक सीट शामिल है. इन 10 सीटों पर 24 जुलाई को वोटिंग होगी.
Also Read: Rajya Sabha Bye-Election: न ममता बनर्जी, न मुकुल रॉय, तृणमूल के टिकट पर राज्यसभा जायेंगे जवाहर सरकार