18.8 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 10:12 am
18.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बंगाल चुनाव 2021 Updates: पहले चरण में 191 कैंडिडेट्स की किस्मत EVM में बंद, 80% से ज्यादा वोटिंग, छिटपुट हिंसा

Advertisement

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021Live Updates: तृणमूल कांग्रेस का गंभीर आरोप - केंद्रीय बल के जवान मतदाताओं पर भाजपा को वोट देने का बना रहे दबाव. शुरुआती दो घंटे में 109 बूथ पर इवीएम में गड़बड़ी. चुनाव के पहले चरण में राज्य के 5 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग से पहले पोलिंग पार्टी की गाड़ी पर हमला हो गया. पुरुलिया जिला के 252 नंबर बूथ पर पोलिंग पार्टी को पहुंचाकर लौट रहे वाहन पर 4 अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया. वाहन पूरी तरह जल गया. ड्राइवर किसी तरह सुरक्षित बच निकला. शुक्रवार की रात को हुई इस घटना के बाद शनिवार को व्यापक सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है. पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर पार्ट-1, पूर्व मेदिनीपुर पार्ट-1, झारग्राम सहित पांच जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. पूर्व मेदिनीपुर की सात, पश्चिम मेदिनीपुर की छह, झारग्राम की चार, पुरुलिया की नौ और बांकुड़ा की चार सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले चरण में 21 महिला समेत कुल 191 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में तृणमूल के अखिल गिरि, बीरबाहा हांसदा, टॉलीवुड अभिनेत्री जून मालिया, खगेंद्रनाथ महतो एवं भाजपा के रवींद्रनाथ माइती, तपन भुइयां और माकपा के पुलिन बिहारी बास्के शामिल हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

अधिकारियों के सामने ईवीएम सील 

बंगाल चुनाव के पहले फेज में 30 सीटों पर वोटिंग संपन्न हो गई है. वोटिंग संपन्न होने के बाद ईवीएम को सील किया गया. सील ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है.

- Advertisement -

बंगाल में पहले चरण की वोटिंग संपन्न 

पश्चिम बंगाल में शनिवार को पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो गई. सुबह सात बजे से 5 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग शुरू हुई थी, जो शाम 6.30 बजे तक चली. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में करीब 80 फीसदी वोटिंग हुई है.

बंगाल चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नरेंद्र पीएम मोदी के दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर शनिवार को निशाना साधा है. असदुद्दीन ओवैसी ने बंगाल के मुर्शिदाबाद में कहा पीएम मोदी बांग्लादेश के लिए सत्याग्रह करने की बात कहते हैं. फिर वो मुर्शिदाबाद के लोगों को बांग्लादेशी क्यों कहते हैं? वो हमें अपमानित क्यों कर रहे हैं? ओवैसी ने आगे कहा कि बीजेपी ने देश में काफी नफरत फैलाई है. यहां मुस्लिम बच्चा मंदिर में पानी पीने जाता है तो उसे पीटा जाता है. मुसलमानों को जेहादी कहा जाता है. आदिवासियों को नक्सल कहा जा रहा है. बीजेपी के लिए धर्मनिरपेक्ष सोच रखने वाले देश विरोधी हैं.

पांच बजे तक 79.79 प्रतिशत मतदान

पूर्वी मेदिनीपुर:- 82.51

पश्चिमी मेदिनीपुर:- 80.12

झारग्राम:- 80.55

पुरुलिया:- 77.07

बांकुड़ा:- 79.90

बांग्लादेश में जाते हैं वोट मार्केटिंग करने, मोदी पर बरसीं ममता

ममता बनर्जी ने खड़गपुर में व्हील चेयर पर बैठकर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये लोग कभी कहते हैं कि ममता बनर्जी ने बांग्लादेशियों की घुसपैठ करायी है. लेकिन वह (प्रधानमंत्री) खुद बांग्लादेश जाते हैं और वोट मार्केटिंग करते हैं.

मोदी की बांग्लादेश यात्रा आचार संहिता का उल्लंघन- ममता

बंगाल में पहले चरण की वोटिंग के दौरान शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश में हैं, तो बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खड़गपुर की एक रैली से उन पर जमकर हमला बोला. ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव हो रहे हैं और वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) बांग्लादेश में जाकर लेक्चर दे रहे हैं. ममता ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया.

बंगाल में 3 बजे तक 68 फीसदी मतदान

बंगाल में 3 बजे तक 67.96 फीसदी लोग मतदान कर चुके हैं. सबसे ज्यादा 72.58 फीसदी वोटिंग पूर्वी मेदिनीपुर जिला में हुई है.

पूर्वी मेदिनीपुर में सबसे ज्यादा 72.38 फीसदी वोटिंग

बंगाल चुनाव के पहले चरण में 3 बजे तक सबसे ज्यादा 72.38 फीसदी वोटिंग पूर्वी मेदिनीपुर में हुई थी. इसके बाद झारग्राम में 72.10 फीसदी, पुरुलिया में 69.24 फीसदी, पश्चिम मेदिनीपुर में 68.76 फीसदी और बांकुड़ा जिला में सबसे कम 68.03 फीसदी वोटिंग हुई है. मतदान अभी जारी है.

पीएममोदी का हाथ मजबूत करने के लिए ‘कमल’ को वोट दिया

शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने कांथी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रभात कुमार कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. मतदान करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने के लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कमल छाप पर अपना वोट दिया.

नंदीग्राम में वोटिंग से पहले शुभेंदु के पिता ने कही बड़ी बात

नंदीग्राम में वोटिंग से पहले शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने कहा है कि दूसरे चरण के मतदान से पहले मतदान केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा केंद्रीय बलों को तैनात करने की मांग की जायेगी. नंदीग्राम में दूसरे चरण में 1 अप्रैल को मतदान है.

अब भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

बंगाल चुनाव 2021 Updates: पहले चरण में 191 कैंडिडेट्स की किस्मत Evm में बंद, 80% से ज्यादा वोटिंग, छिटपुट हिंसा
बंगाल चुनाव 2021 updates: पहले चरण में 191 कैंडिडेट्स की किस्मत evm में बंद, 80% से ज्यादा वोटिंग, छिटपुट हिंसा 1

तृणमूल और कांग्रेस के बाद अब भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से की मिलकर शिकायत की है. कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आयोग से मिला. कहा कि तृणमूल कांग्रेस वोटरों को डराने-धमकाने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है.

झारग्राम में सबसे ज्यादा 59.23 फीसदी वोटिंग

झारग्राम में सबसे ज्यादा 59.23 फीसदी वोटिंग हुई है. दोपहर दो बजे के आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. बांकुड़ा में 57.40 फीसदी, पूर्वी मेदिनीपुर में 57.75 फीसदी, पश्चिमी मेदिनीपुर में 52.60 फीसदी और पुरुलिया में 51.42 फीसदी मतदान हुआ है.

73.80 लाख लोगों ने डाले वोट, 1 बजे तक 54.90 फीसदी मतदान

बंगाल में अब तक 73.80 लाख लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं. राज्य में एक बजे तक 54.90 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. शुरुआती दो घंटे में यानी 9 बजे तक 8 फीसदी से भी कम मतदान हुआ था. बंगाल में 8 चरणों में होने वाले चुनावों के पहले चरण में 5 जिलों की 30 विधानसभा सीट पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

बंगाल में 1 बजे तक 51.2 फीसदी हुआ मतदान

बंगाल में 1 बजे तक 51.2 फीसदी हुआ मतदान

झारग्राम और बांकुड़ा में 52 फीसदी से ज्यादा मतदान

झारग्राम और बांकुड़ा में 12:30 बजे ही 52.11 फीसदी मतदान हो चुका था. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि बांकुड़ा में 52.11, झारग्राम में 52.77, पूर्वी मेदिनीपुर में 38.81, पश्चिमी मेदिनीपुर में 46.45 और पुरुलिया में 48.61 फीसदी वोटिंग शुरू के साढ़े चार घंटे में हो गयी.

बंगाल में वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार, 1 बजे तक 40.73 फीसदी मतदान

बंगाल में वोटिंग ने रफ्तार पकड़ ली है. दोपहर एक बजे तक 40.73 फीसदी मतदान हो चुका था. शुरुआती दो घंटे में 7.72 फीसदी ही मतदान हुआ था.

टीएमसी को चुनाव आयोग की व्यवस्था मंजूर नहीं

तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी बूथ का एजेंट बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए. एजेंट बनने के लिए उस व्यक्ति के उसी विधानसभा क्षेत्र का मतदाता होने की अनिवार्यता समाप्त की जानी चाहिए. सुदीप बंद्योपाध्याय की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और कहा कि उन्हें आयोग की वर्तमान व्यवस्था मंजूर नहीं है.

गड़बेता में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला

गड़बेता के हेतासोल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया गया. 226 नंबर बूथ पर मतदान करने के बाद लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर हमला हुआ, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी को गड़बेता ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर हमला हुआ है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है.

तृणमूल कांग्रेस के 10 सांसद भाजपा के खिलाफ बूथ कब्जा करने की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे

बंगाल चुनाव 2021 Updates: पहले चरण में 191 कैंडिडेट्स की किस्मत Evm में बंद, 80% से ज्यादा वोटिंग, छिटपुट हिंसा
बंगाल चुनाव 2021 updates: पहले चरण में 191 कैंडिडेट्स की किस्मत evm में बंद, 80% से ज्यादा वोटिंग, छिटपुट हिंसा 2

सुदीप बंद्योपाध्याय के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के 10 सांसदों का एक दल चुनाव आयोग से मिला. तृणमूल सांसदों ने कहा कि भाजपा ने बंगाल में चुनाव के दौरान बूथों पर कब्जा कर लिया है.

सौमेंदु के ड्राइवर को तृणमूल के गुंडों ने पीटा

शुभेंदु अधिकारी के भाई और भाजपा नेता सौमेंदु अधिकारी की कार पर हमला किया गया. सौमेंदु ने बताया कि कोंटाई में तीन बूथ पर तृणमूल के ब्लॉक प्रमुख राम गोविंद दास और उनकी पत्नी रिगिंग कर रहे थे. सूचना मिली, तो मैं वहां गया. मेरे पहुंचने की वजह से उनको परेशानी होने लगी और इसलिए उनके गुंडों ने मेरी कार पर हमला कर दिया. मेरे ड्राइवर के साथ मारपीट की.

कोंटाई में शुभेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला

मेदिनीपुर के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की कार पर कोंटाई में हमला किया गया. तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक प्रमुख राम गोविंद दास की मदद से हमला किये जाने का आरोप सौमेंदु के भाई दिव्येंदु अधिकारी ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि सौमेंदु को चोट नहीं लगी है. उसके ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा गया है. पुलिस ऑब्जर्वर को इसकी सूचना दे दी गयी है.

चुनाव आयोग पहुंचे कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य

मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय पहुंचे कांग्रेस नेता प्रदीप भट्टाचार्य. उन्होंने आयोग से शिकायत की. सालबनी में संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार पर हमला का आरोप लगाया.

बंगाल में 11 बजे तक 33.6 फीसदी मतदान

बंगाल में 11 बजे तक 33.6 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग पूर्वी मेदिनीपुर में हुई है. यहां 38.81 फीसदी लोगों ने चार घंटे के अंदर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया. बांकुड़ा में 36.48 फीसदी, झारग्राम में 36.87 फीसदी, पश्चिमी मेदिनीपुर में 35.90 फीसदी और पुरुलिया में 33.66 फीसदी मतदान हुआ.

तृणमूल नेता बूथ में, पीठासीन पदाधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई-भाजपा

मेदिनीपुर विधानसभा सीट के बूथ संख्या 202 से 206 तक पर तृणमूल ने कब्जा कर लिया है. मोहनानंद स्कूल स्थित इन बूथों में तृणमूल की पूर्व काउंसिलर रुकैया खातून पार्टी के नेता शेख मुजम्मल हुसैन के साथ दाखिल हो गयीं हैं. दोनों बूथ में बैठे हैं. पीठासीन पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. भाजपा ने यह आरोप लगाया है.

TMC हार रही है, इसलिए रिगिंग का आरोप लगा रही है, भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष बोले

भारतीय जनता पार्टी के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि टीएमसी को मालूम है कि वह हार रही है. इसलिए रिगिंग के आरोप लगा रही है. ऐसी शिकायतों के लिए उसे चुनाव आयोग जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और टीएमसी पूरी तरह से दबाव में हैं. यही वजह है कि वे लोग ऐसी बातें कर रहे हैं.

झारग्राम में भाजपा उम्मीदवार सड़क हादसा में घायल

झाड़ग्राम के बीनपुर में भाजपा उम्मीदवार पैलान सोरेन सड़क हादसे में घायल हो गये हैं. उम्मीदवार का नाम पालन सोरेन है.

बंगाल में 24.61 फीसदी मतदान

बंगाल में 11 बजे तक 24.61 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग ने यह आंकड़ा जारी किया है.

आयोग के आंकड़े सवालों के घेरे में, डेरेक ओ ब्रायन ने EC को लिखी चिट्ठी

तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. कहा है कि सुबह 9:13 बजे तक कांथी दक्षिण (216) और कांथी उत्तर (213) विधानसभा सीट पर क्रमश: 18.47 फीसदी और 18.95 फीसदी मतदान हुआ था. 4 मिनट बाद 9:17 बजे यह घटकर 10.60 फीसदी और 9.40 फीसदी हो गया. इस तरह का अंतर आयोग के आंकड़ों पर सवाल खड़े करता है.

केशियारी में भाजपा समर्थक का रक्तरंजित शव बरामद, तनाव

पश्चिमी मेदिनीपुर में केशियारी थाना अंतर्गत बेगमपुर इलाके में एक भाजपा समर्थक का रक्तरंजित शव बरामद हुआ है. आंगन से शव बरामद होने के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. मृतक का नाम मंगल सोरेन है. परिवार के सदस्यों का कहना है कि रात को वह घर में नहीं था. भाजपा का आरोप है कि मंगल की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को उसके आंगन में लाकर फेंक दिया गया. शव को परिवार के सदस्यों ने सबसे पहले देखा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं बूथ में कर रहीं प्रचार भाजपा का आरोप

पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा में सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं बूथ में तृणमूल कांग्रेस का प्रचार कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी ने यह आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि एसएचजी की महिलाएं मास्क और सैनिटाइजर बांटने के नाम पर तृणमूल के लिए काम कर रही हैं.

बंगाल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलेगा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज बंगाल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलेगा. भाजपा नेता 2 बजे निर्वाचन पदाधिकारी को अपनी शिकायतें सौंपेंगे.

तृणमूल का आरोप- बीजेपी ने टीएमसी के सिंबल पर स्याही पोती, वोटर को धमकाया

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इवीएम पर टीएमसी के सिंबल को रंग दिया है. इसकी वजह से तृणमूल के समर्थकों को पता नहीं चल पा रहा है कि वह कैसे वोट करें. मतदान केंद्र के अंदर वोटरों को धमकाने का भी सत्तारूढ़ दल ने भाजपा पर आरोप लगाया है.

बंगाल के धारिंदा गांव में चुनाव का बहिष्कार

धारिंदा गांव के लोग खराब सड़क, पेयजल, शौचालय एवं सरकारी सुविधाओं के अभाव से बेहद नाराज हैं. इन्होंने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है.

झारग्राम में सीआरपीएफ पर तृणमूल कांग्रेस का झंडा फाड़ने का लगा आरोप

झारग्राम में सीआरपीएफ पर तृणमूल कांग्रेस का झंडा फाड़ने का आरोप लगा है. तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि झारग्राम विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 163 और 164 पर सीआरपीएफ के जवानों ने उसके झंडे फाड़ दिये.

पूर्वी मेदिनीपुर के पश्चिमी इस्लामपुर में हिंदू वोटरों को मतदान करने से रोका

पूर्वी मेदिनीपुर के पश्चिमी इस्लामपुर स्थित रायपुर पूर्व प्राइमरी स्कूल नंबर-4 स्थित बूथ संख्या 149 पर तृणमूल कार्यकर्ता शेख अलाउद्दीन के नेतृत्व में 4-5 मुस्लिम कार्यकर्ताओं का एक समूह हिंदू मतदाताओं को वोट करने से रोक रहा है. इन लोगों ने कहा है कि शाम 5 बजे के बाद हिंदू वोटर आकर मतदान कर सकेंगे.

वोटर को बूथ में नहीं जाने दे रहे बीजेपी के लोग- तृणमूल

पश्चिमी मेदिनीपुर की एक और विधानसभा सीट दांतन के तालडा अंचल में 14 नंबर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता आम मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र लेकर मतदान करने का आरोप तृणमूल ने लगाया है. वहीं, गड़बेता विधानसभा सीट के जोगारडंगा अंचल में 60 नंबर बूथ पर कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ता मतदाताओं को बूथ में नहीं जाने दे रहे.

सीआरपीएफ के जवान नहीं करने दे रहे मतदान, तृणमूल का आरोप

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सीआरपीएफ के जवान लोगों को मतदान करने से रोक रहे हैं. मतदान केंद्रों में घुसकर वोटरों को धमका रहे हैं. तृणमूल का यहां तक आरोप है कि कांथी दक्षिण विधानसभा सीट के माजिलापुर अंचल के 259 नंबर बूथ पर सीआरपीएफ के जवान हिंसा भी कर रहे हैं.

तृणमूल ने केंद्रीय बलों पर और भाजपा ने राज्य पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

पूर्वी मेदिनीपुर में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय बलों पर गंभीर आरोप लगाये हैं, तो भारतीय जनता पार्टी ने राज्य पुलिस के अधिकारियों को हटाने की मांग चुनाव आयोग से की है.

माजना में मतदान रोका गया

माजना बूथ पर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गये. इसकी वजह से माजना स्थित बूथ संख्या 172 पर मतदान रोकना पड़ा. इस बूथ पर एसएसबी की तैनाती की गयी है.

तृणमूल-भाजपा के समर्थक भिड़े, माजना बूथ पर मतदान रोका गया

माजना बूथ पर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के समर्थक आपस में भिड़ गये. इसकी वजह से माजना स्थित बूथ संख्या 172 पर मतदान रोकना पड़ा. इस बूथ पर एसएसबी की तैनाती की गयी है.

पूर्वी मेदिनीपुर के सतसतमल में सुबह-सुबह गोली चली, दो सुरक्षाकर्मी घायल

पूर्वी मेदिनीपुर के सतसतमल में चुनाव के दिन सुबह-सुबह गोली चल गयी. इसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये. घटना शनिवार सुबह भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सतसतमल इलाके में हुई. जिस वक्त घटना हुई, वोटिंग शुरू नहीं हुई थी. भाजपा के जिला अध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता गोली चलाकर और बमबाजी करके लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं.

शुभेंदु ने हल्दिया के एडीशनल एसपी समेत कई अधिकारियों को हटाने की मांग की

भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी ने हल्दिया के एडीशनल एसपी पार्थ घोष, हल्दिया के एसडीपीओ वरुण बैद्य और नंदीग्राम थाना के कुछ अधिकारियों को टाने की मांग की है. चुनाव आयोग से इन अधिकारियों की शिकायत करते हुए शुभेंदु ने आरोप लगाया है कि ये लोग तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मदद कर रहे हैं. इन अधिकारियों की मदद से चुनाव में गड़बड़ी की जा रही है.

शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में वोटरों को मतदान करने से रोका

शुभेंदु अधिकारी के गढ़ में मतदाताओं को वोट करने से रोकने का आरोप उनके भाई सौमेंदु अधिकारी ने लगाया है. सौमेंदु ने कहा है कि मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा है और बूथ नंबर 149 पर मतदान रोक दिया गया है. हालांकि, बाकी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. कुछ जगहों से इवीएम खराब होने की शिकायतें मिली हैं. चुनावों में ऐसा होता रहता है. आयोग इस मामले को देख रहा है.

पश्चिमी मेदिनीपुर के केशियारी में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिलने से सनसनी

पश्चिमी मेदिनीपुर के केशियारी में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के संरक्षणप्राप्त असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, तृणमूल ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

IB की रिपोर्ट: पश्चिमी मेदिनीपुर के खड़गपुर में मतदान रुका, कई बूथ पर इवीएम खराब

बंगाल चुनाव 2021 के लिए पहले चरण की वोटिंग के दौरान पश्चिमी मेदिनीपुर के खड़गपुर में मतदान रोकना पड़ा. 98 और 99 नंबर बूथ पर इवीएम में गड़बड़ी रिपोर्ट की गयी. आइबी ने यह रिपोर्ट दी है.

बंगाल में शुरुआती दो घंटे में 7.72 फीसदी मतदान

बंगाल में पहले चरण में शुरुआती दो घंटे में 7.72 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग ने बताया है कि बांकुड़ा में 8.84 फीसदी, झारग्राम में 4.62 फीसदी, पश्चिमी मेदिनीपुर में 7.94 फीसदी, पूर्वी मेदिनीपुर में 13.84 फीसदी और पुरुलिया में 13.97 फीसदी वोटिंग हुई है.

शुरुआती दो घंटे में 109 बूथ पर इवीएम में गड़बड़ी

बंगाल चुनाव 2021 के प्रथम चरण की वोटिंग के शुरुआती दो घंटे में 109 बूथ पर इवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली. पुरुलिया में सबसे ज्यादा 39 बूथ पर इवीएम की समस्या रिपोर्ट हुई, जबकि पूर्वी मेदिनीपुर में 22, पश्चिमी मेदिनीपुर में 18, झारग्राम में 10 और बांकुड़ा में 20 मशीनों में गड़बड़ी की बात कही गयी.

तृणमूल कांग्रेस का गंभीर आरोप

तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय बल के जवानों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पार्टी ने कहा है कि केंद्रीय बल के जवान मंजुश्री में मतदाताओं पर भाजपा को वोट देने का दबाव बना रहे हैं.

राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे तृणमूल के 10 सांसद

तृणमूल कांग्रेस के 10 सांसद आज राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलेंगे. पार्टी ने कहा है कि दिन में 12 बजे पार्टी के ये सांसद राज्य निर्वाचन आयोग से मिलेगा और अपनी गंभीर चिंता से अवगत करायेगा. पार्टी के सांसद चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी करेंगे.

पश्चिमी मेदिनीपुर में बूथ पर कब्जा, तृणमूल का आरोप

पश्चिमी मेदिनीपुर के श्यामनगर अंचल में भारतीय जनता पार्टी पर बूथ कब्जा करने का आरोप लगा है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि गड़बड़ेता विधानसभा सीट के श्यामनगर अंचल में भाजपा समर्थक पोलिंग बूथ में घुस गये हैं. मतदाताओं के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. मतदान पदाधिकारी भी उनकी मदद कर रहे हैं.

बांकुड़ा की 4 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

बांकुड़ा जिले की छातना, रायपुर, रानीबांध एवं सालतोड़ा विधानसभा सीट पर सुबह मतदान शुरू होते ही लंबी कतारें देखी गयीं. मतदान केंद्र में घुसने से पहले वोटरों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. हाथ को सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है.

संयुक्त मोर्चा के पोलिंग एजेंट को नहीं बैठने दे रहे तृणमूल के एजेंट

सालबनी के कई मतदान केंद्रों पर माकपा-कांग्रेस-आइएसएफ के गठबंधन संयुक्त मोर्चा के पोलिंग एजेंट को तृणमूल के पोलिंग एजेंट नहीं बैठने दे रहे हैं. इसको लेकर संयुक्त मोर्चा के उम्मीदवार के साथ तृणमूल एजेंट की बहस हो गयी.

पटाशपुर, खेजुरी में रात भर हुई बमबाजी, थाना प्रभारी गंभीर

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 के प्रथम चरण की वोटिंग से पहले पश्चिमी मेदिनीपुर के पटाशपुर और खेजुरी विधानसभा क्षेत्र में जमकर बमबाजी हुई. भारतीय जनता पार्टी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच हुई हिंसा में भाजपा के पोलिंग एजेंट का सिर फट गया. हमले में पटाशपुर के थाना प्रभारी समेत कई लोग घायल हुए हैं. महिलाएं भी हिंसा का शिकार हुईं. थाना प्रभारी की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

पूर्वी मेदिनीपुर में 509 संवेदनशील बूथ

पूर्वी मेदिनीपुर की जिन विधानसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो रही है, वहां के 509 बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है. चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की 169 कंपनियों को तैनात किया है. जिला की निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि सीएपीएफ की मदद से सभी मतदान केंद्रों की कड़ी निगरानी की जा रही है. 50 फीसदी से अधिक बूथ पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी की व्यवस्था की गयी है. वहां वीडियोग्राफर भी तैनात किये गये हैं. पहले चरण के चुनाव की निगरानी के लिए 800 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये गये हैं.

पश्चिमी मेदिनीपुर में सुबह-सुबह मतदान करने पहुंची महिलाएं

पश्चिमी मेदिनीपुर में महिलाओं ने सुबह-सुबह ही मतदान किया.

झारग्राम में शांतिपूर्वक चल रहा मतदान

झारखंड की सीमा से सटे झारग्राम जिला में सुबह से शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है.

पुरुलिया और झारग्राम में शांतिपूर्ण मतदान

पुरुलिया के बांदवान विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी के वाहन पर शुक्रवार की रात को पेट्रोल बम से हुए हमले के बाद सुबह पुरुलिया और झारग्राम की विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.

पुरुलिया के सांसद ने बाघमुंडी में किया मतदान

बंगाल चुनाव 2021 Updates: पहले चरण में 191 कैंडिडेट्स की किस्मत Evm में बंद, 80% से ज्यादा वोटिंग, छिटपुट हिंसा
बंगाल चुनाव 2021 updates: पहले चरण में 191 कैंडिडेट्स की किस्मत evm में बंद, 80% से ज्यादा वोटिंग, छिटपुट हिंसा 3

पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने बाघमुंडी विधानसभा क्षेत्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

पहले चरण की वोटिंग के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 705 टुकड़ियां तैनात

बंगाल चुनाव 2021 के प्रथम चरण के मतदान के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 705 टुकड़ियों को तैनात किया गया है. बंगाल पुलिस के जवानों को बूथ के 100 मीटर के दायरे से दूर रखा गया है.

पीएम मोदी की अपील, मतदान का नया कीर्तिमान बनायें वोटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल के वोटरों से अपील की है कि वे मतदान का नया कीर्तिमान बनायें. पीएम ने बांग्ला में किये गये ट्वीट में कहा है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग शुरू हो रही है. जिन विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां के वोटरों से आग्रह करता हूं कि आपलोग रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें.

पश्चिमी मेदिनीपुर में 6 सीट पर चुनाव

पहले चरण में पश्चिमी मेदिनीपुर जिला की 6 विधानसभा सीटों दांतन, गड़बेता, मेदिनीपुर, सालबनी, केशियारी और खड़गपुर के लिए चुनाव कराये जा रहे हैं.

झारग्राम की सभी 4 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन में चुनाव

झारग्राम जिला की सभी 4 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान कराया जा रहा है. नयाग्राम, गोपीवल्लभपुर, झारग्राम और बिनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पूर्वी मेदिनीपुर में इन सीटों पर मतदान

पूर्वी मेदिनीपुर जिला में पटासपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी, कांथी दक्षिण, रामनगर, एगरा विधानसभा सीट पर पहले चरण का मतदान जारी.

पुरुलिया जिला की सभी 9 सीटों पर वोटिंग

पुरुलिया जिला की सभी 9 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जिले की बांदवान, बलरामपुर, बाघमुंडी, जॉयपुर, पुरुलिया, मानबाजार, काशीपुर, पारा, रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

बांकुड़ा जिला की 4 विधानसभा सीटों पर हो रहा है मतदान

बांकुड़ा जिला की 4 विधानसभा सीटों पर हो रहा है मतदान. बंगाल चुनाव 2021 के पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें सालतोड़ा, छातना, रानीबांध और रायपुर सीट शामिल हैं.

पुरुलिया के बांदवान विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी पर हमला

पुरुलिया जिला के बांदवान विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी के वाहन पर पेट्रोल बम से हमला किया गया. मास्क पहनकर आये चार असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल बम से वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. 252 नंबर बूथ पर मतदानकर्मियों को उतारने के बाद वाहन 251 नंबर बूथ की ओर जा रहा था. पुलिस ने कहा है कि हमले में वाहन पूरी तरह से जल गया, लेकिन किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा.

21 महिला समेत 191 उम्मीदवारों की किस्मत का आज होगा फैसला

बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से 30 पर आज मतदान हो रहा है. ये 30 विधानसभा सीट राज्य के 5 जिलों बांकुड़ा, बीरभूम, पुरुलिया, पूर्वी मेदिनीपुर और पश्चिमी मेदिनीपुर में हैं. इन 30 सीटों पर 21 महिला समेत कुल 191 उम्मीदवार मैदान में हैं. 73 लाख से अधिक मतदाता इनकी भाग्य का फैसला करेंगे.

West Bengal Chunav 2021 LIVE Updates: बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य के 5 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग से पहले पोलिंग पार्टी की गाड़ी पर हमला हो गया. पुरुलिया जिला के 252 नंबर बूथ पर पोलिंग पार्टी को पहुंचाकर लौट रहे वाहन पर 4 अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया. वाहन पूरी तरह जल गया. ड्राइवर किसी तरह सुरक्षित बच निकला. शुक्रवार की रात को हुई इस घटना के बाद शनिवार को व्यापक सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है. पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर पार्ट-1, पूर्व मेदिनीपुर पार्ट-1, झाड़ग्राम सहित पांच जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. पूर्व मेदिनीपुर की सात, पश्चिम मेदिनीपुर की छह, झाड़ग्राम की चार, पुरुलिया की नौ और बांकुड़ा की चार सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले चरण में 21 महिला समेत कुल 191 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में तृणमूल के अखिल गिरि, बीरबाहा हांसदा, टॉलीवुड अभिनेत्री जून मालिया, खगेंद्रनाथ महतो एवं भाजपा के रवींद्रनाथ माइती, तपन भुइयां और माकपा के पुलिन बिहारी बास्के शामिल हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें