23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal Breaking News : मुर्शिदाबाद पुलिस पर लॉकअप में युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का लगा आरोप

Advertisement

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है. इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर झाड़ग्राम जायेंगी सीएम

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को झाड़ग्राम दौरे पर जा रही हैं और सीएम वहां अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने आदिवासी बहुल क्षेत्र में कई सीटों पर कब्जा किया था, हालांकि विधानसभा चुनाव व उसके बाद पंचायत चुनाव में यहां के लोगों ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी को वोट दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंचायत चुनाव की तरह आगामी लोकसभा चुनाव में आदिवासियों के वोट सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाये हैं.

- Advertisement -

झाड़ग्राम : ट्रक के पीछे मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर, दो की मौत

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत लोधाशुली-झाड़ग्राम मुख्य सड़क पर जीतूशोल गांव के निकट सड़क के किनारे खडे़ एक ट्रक के पीछे एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम सुब्रत हाल्दार (20) व निमाई सरकार (21) थे. दोनों झाड़ग्राम शहर के राज काॅलेज काॅलोनी इलाके के निवासी थे. दोनों लोधाशुली इलाके में आयोजित एक मेले में आये थे. मेला देखने के बाद वे लोधाशुली से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे. मोटरसाइकिल की गति अत्यधिक होने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया. मोटरसाइकिल ने सड़क के किनारे खडे़ ट्रक के पीछे टक्कर मार दी. हादसे में दोनों छिटककर बुरी तरह से जख्मी हो गये. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बीरभूम में फिल्मी अंदाज में गोली फायरिंग कर बीड़ी व्यवसाई से लाखों की लूट

बीरभूम जिले के चंद्रपुर और राज नगर के मध्य शनिवार दोपहर में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने टोटो रोक गोली फायरिंग कर चाकू से बीड़ी व्यवसाई और टोटो चालक को घायल कर करीब एक लाख से ज्यादा रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना के प्रकाश में आने के बाद घायल बीड़ी व्यवसाई और टोटो चालक को सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद चंद्रपुर थाना पुलिस समेत बीरभूम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत दे मामले की तहकीकात में जुट गए है.

मुर्शिदाबाद पुलिस पर लॉकअप में युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का लगा आरोप

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लॉकअप में कैदी की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. कैदी की मौत को लेकर मुर्शिदाबाद का नवग्राम में हंगामा मच गया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने लॉकअप में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं नवग्राम के ओसी को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया.

पानागढ़ औद्योगिक अंचल के पास एडीडीए बनायेगी बस स्टैंड भवन

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाईपास स्थित पानागढ़ औद्योगिक अंचल के पास आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीडीए) दोनों तरफ बस स्टैंड भवन बनाएगी . इस बावत टेंडर हो गया है. इसे लेकर पानागढ़ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार रतन अग्रवाल और अध्यक्ष नरेश भगत ने खुशी जताई है. रतन अग्रवाल ने बताया की हमलोग खुश है की पानागढ़ बाईपास में बस यात्री आश्रय और शौचालय ब्लॉक का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा.

बेहला में छात्र की मौत के बाद बनाया गया ड्रॉप गेट, पुलिस भी मौजूद

बेहला में छात्र की मौत के बाद पुलिस काफी अर्लट हो गई है. बेहला चौराहे के पास पुलिस बल को तैनात किया गया है. सिग्नल की लाल बत्ती दिखने के बाद वाहनों की आवाजाही और सड़क पार करने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है.

पानी की बर्बादी को रोकने के लिए नलों में टोटी लगायेगा निगम

महानगर में एक ओर हजारों लीटर पानी बर्बाद कर दिया जाता है, वहीं दूसरी ओर सौकड़ों दक्षिण कोलकाता के कुछ इलाकों को गर्मी के मौसम के पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने सख्ती के साथ इससे निपटने का निर्देश दिया है. उन्होंने पेयजल की बर्बादी को रोकने के लिए सड़क पर लगे नलों को बंद करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा, अभी जितना पानी शोधन कर पीने योग्य बनाया जाता है उससे पेयजल की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. एक तरफ पानी की बर्बादी हो रही है. वहीं दूसरी ओर दक्षिण कोलकाता के सीमांत क्षेत्रों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है. उन्होंने निगम के जलापूर्ति विभाग को सड़क के स्टैंड पोस्ट (नलों) पर टोटी लगाये जाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि एक बार लगाये जाने के बाद यदि टोटी तोड़ दी जाती है, तो वह स्टैंड पोस्ट हटा दिया जायेगा.

तृणमूल में ही रहेंगे भरतपुर के विधायक हुमायूं कबीर

तृणमूल कांग्रेस की ओर से विधायक हुमायूं कबीर को तृणमूल भवन में बुलाया गया था. बताया गया है कि मुर्शिदाबाद के भरतपुर से तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर के हालिया बयानों को लेकर उभरे विवाद के मद्देनजर उनको तलब किया गया. सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश नेतृत्व ने मुर्शिदाबाद के नेतृत्व के साथ बैठक की, जिसमें हुमायूं को भी वहां आने को कहा गया. बैठक की अध्यक्षता सुब्रत बख्शी ने की. गौरतलब है कि हुमायूं कबीर पिछले कुछ दिनों में कई बार पार्टी लाइन से अलग हट कर बयान देने लगे थे. जिसे देखकर कयास लगने लगे थे कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं और नयी पार्टी का गठन कर सकते हैं. हुमायूं कबीर ने इन अटकलों को खारिज कर तृणमूल में रहने की ही बात कही. बैठक से निकलने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा कि उन्हें शीर्ष नेतृत्व से कभी कोई समस्या नहीं रही. उन्होंने शोकॉज का जवाब भी दे दिया है और वह तृणमूल में ही रहेंगे.

इडी आपको ही क्यों बुलाती है : शुभेंदु

इडी बार-बार आपको ही क्यों बुलाती है. दाल में कुछ काला है? तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के बचाव मामले के बारे में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने यह टिप्पणी की. शुभेंदु ने कहा जिस व्यक्ति का जिक्र किया गया है, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाल ही में दायर आरोप पत्र में कालीघाट के सुजय कृष्ण भद्र उर्फ काकू का भी नाम है, जो लीप्स एंड बाउंड्स के सीइओ हैं. डायमंड हार्बर के सांसद या उनके परिवार द्वारा संचालित यह एक कंपनी है. अगर किसी को लगता है कि उसे राजनीतिक कारणों से फंसाया जा रहा है, तो उसे न्यायपालिका पर भरोसा रखना चाहिए और कानूनी लड़ाई लड़नी चाहिए.

आज 35 साल बाद SUCI की ब्रिगेड रैली

आज 35 साल बाद आज SUCI की ब्रिगेड की सभा हाे रही है. हावड़ा, सियालदह, अलीपुर से रैली निकाली गई. पार्टी के संस्थापक और प्रथम महासचिव शिवदास घोष की जन्म शताब्दी पर रैली निकाली गई है. ब्रिगेड की रैली में 25 राज्यों के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.सभा के लिए ब्रिगेड में 130 फीट लंबा और 40 फीट ऊंचा स्टेज बनाया गया है. स्टेज पर एसयूसीआइ के सभी राज्यों के नेता मौजूद रहेंगे. जो अपनी-अपनी भाषा में लोगों को संबोधित करेंगे. सभा की शुरुआत शिवदास घोष की तस्वीर पर माल्यदान से होगी. इसके बाद पार्टी के किशोर कार्यकर्ता कामशोमाल के नेतृत्व में शिवदास घोष व मंच पर मौजूद नेताओं को परेड करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर देंगे. राज्यवार नेताओं के संबोधन के बाद मुख्य वक्ता के रूप में प्रभाष घोष अपना संबोधन करने के बाद जन्मशती वर्ष के समापन की घोषणा करेंगे.

अब सभी थाने में 24 घंटे ओसी या एओसी की मौजूदगी होगी अनिवार्य

महानगर के सभी थानों में 24 घंटे ओसी या फिर एओसी में से किसी एक को मौजूद रहना होगा. इसके अलावा थाने में और आर्म्ड फोर्स में उनकी कुल क्षमता की संख्या में से 25 प्रतिशत पुलिसकर्मियों की उपस्थिति 24 घंटे अनिवार्य की गयी है. खासतौर पर रात के समय के लिए यह संख्या आवश्यक रखी गयी है. कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी हेडक्वार्टर संतोष पांडेय की ओर से महानगर के सभी थानों व बटालियन को यह निर्देश जारी किया गया है. इस निर्देश में कहा गया है कि अब थानों में हर समय थाना प्रभारी या फिर अतिरिक्त थाना प्रभारी दोनों में से कोई एक का रहना अनिवार्य है. अगर किसी जगह पर एसी या ओसी कंट्रोल रूम फोर्स को भेज रहे हैं, तो वहां पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को भी भेजने का निर्देश दिया गया है. महानगर के सभी थानों व डिविजनल डीसी को इस आदेश का त्वरित पालन करने को कहा गया है.

कल हावड़ा मंडल में मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे में पटरियों, सिग्नलों और ओवरहेड विद्युतीकरण (ओएचई) के रखरखाव के लिए रविवार को हावड़ा डिविजन के हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड, हावड़ा-बंडेल-नैहाटी, बर्दवान-हावड़ा, कटवा-अजीमगंज और खाना-गुमानी खंड में मेगा ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. ऐसे में हावड़ा मंडल के विभिन्न स्टेशनों से दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया गया है. रद्द रहने वालीं ट्रेनों में हावड़ा स्टेशन से 36033, 36825, 36827, 37827, 37231, 37233, 37235, 37611, 37237, 37239, 37915, बर्दवान स्टेशन से 36840, 36842, 37836, 03519 व चंदनपुर स्टेशन से 36034, आसनसोल स्टेशन से 03518, बंडेल स्टेशन से 37536, 37538, 37242, 37244, 37246, 37248, 37252, कटवा स्टेशन से 37924, 03095, 03097, अजीमगंज स्टेशन से 03096, 03098, नैहाटी स्टेशन से 37535, 37537 व पांडुआ स्टेशन से 37612 शामिल है. इस दौरान आठ लोकल ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. वहीं, छह लोकल ट्रेनों की गति नियंत्रित की गयी है.

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन आज

बहु प्रतिक्षीत पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शनिवार को शुरू होने जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन शनिवार को पटना स्टेशन से सुबह आठ बजे रवाना होगी और लगभग 6.30 घंटे में दोपहर 2.30 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. ट्रायल रन में ट्रेन का ठहराव पटना, झांझा, जसीडीह, आसनसोल, खन्ना और हावड़ा स्टेशनों पर होगा. मिली जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को उक्त ट्रेन चेन्नई इंटीग्रेटेड कोच फैक्टरी से पटना स्टेशन पहुंची थी. ट्रेन में कुल आठ कोच हैं. आठ कोच में पांच एसी चेयर कार और एक एसी एग्जीक्यूटिव क्लास का है. रेल सूत्रों के अनुसार, एसी चेयर कार का किराया 1450 रुपये, जबकि एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार का किराया 2650 रुपये है. एसी चेयर कार कोच में 78, जबकि एसी एग्जीक्यूटिव एसी कोच में 52 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें