16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:52 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal Breaking News : बांग्लादेश की सीमा के पास 8.5 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद

Advertisement

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

बीरभूम के दो शिक्षक पायेंगे शिक्षारत्न सम्मान

बीरभूम जिले के दो शिक्षकों को इस वर्ष शिक्षक दिवस पर राज्य सरकार की ओर से शिक्षारत्न पुरस्कार से नवाजा जायेगा. उनके नाम सुजाता साहा व मोहम्मद नजरुल इस्लाम बताये गये हैं. जिला प्रशासन के करीबी सूत्रों की मानें, तो इन दोनों शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर शिक्षारत्न सम्मान से विभूषित किया जायेगा. बताया गया है कि सुजाता साहा जिले के सिउड़ी स्थित कड़िंघा हाइ स्कूल की शिक्षक प्रभारी हैं. उनकी पहचान लेखिका व समाजसेवी के रूप में भी है. वहीं, जिले के ही मित्रो कोना हाइ स्कूल के प्रधान शिक्षक मोहम्मद नजरुल इस्लाम को भी शिक्षारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.

- Advertisement -

सिउड़ी : दो ट्रकों में टक्कर से एक की मौत, दो जख्मी 

बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के आनंदपुर मोड़ के पास रविवार शाम तेज गति से आ रहे दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें एक ट्रक के चालक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे ट्रक के चालक व खलासी बुरी तरह घायल हो गये. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. क्षतिग्रस्त ट्रकों को पुलिस जब्त कर थाने ले गयी. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

केंद्रीय योजनाओं का लाभ लोगों को देना आखिर क्यों किया गया बंद कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य से मांगा हलफनामा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य की जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित करने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में जनहित मामला दायर किया है. उनके मुताबिक राज्य सरकार ने बंगाल के लोगों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं से वंचित करने के लिए 'कॉमन सर्विस सेंटर' (सीएससी) को बंद कर दिया है. करीब 40,000 सीएससी सेंटर बंद हो गए हैं. इसके जगह नबन्ना ने 'बांग्ला सहायता केंद्र' नामक एक प्रणाली शुरू की है. इस मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने सवाल किया है कि राज्य के लोगों के लिए केंद्रीय योजना क्यों रोक दी गई है. हाईकोर्ट ने राज्य से इस मामले में हलफनामा मांगा है .

विधानसभा में राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी तृणमूल

सत्ताधारी पार्टी तृणमूल विधानसभा में राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव ला सकती है. ब्रत्य बसु ने कहा कि मामला सोच के स्तर पर है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री झाड़ग्राम विश्वविद्यालय में एक रजिस्ट्रार को भेजना चाहती थी. उन्होंने इस पर एक सर्कुलर भी जारी किया है. राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री की बात नहीं मानते हैं राज्यपाल. उन्होंने मुख्यमंत्री का अपमान किया है. ब्रत्य ने कहा कि राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा चल रही है. उसके बाद निर्णय लिया जायेगा.

बांग्लादेश की सीमा के पास 8.5 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक घर से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने 8.5 करोड़ रुपये की कीमत के सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं जिनका वजन 14.296 किलोग्राम है. बीएसएफ ने बताया कि इस मामले में घर के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

राज्यपाल शिक्षा व्यवस्था को कर रहे हैं बर्बाद : ब्रात्या

कुलपति की नियुक्ति को लेकर राजभवन ने एक के बाद एक आदेश जारी किये हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा सबसे पहले गवर्नर पर हमला बोला. उनका कहना है कि राज्यपाल शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर रहे हैं .

कुलपति विहीन 16 विश्वविद्यालयों में अस्थायी कुलपतियों की नियुक्ति : राज्यपाल

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य में कुलपति विहीन 16 विश्वविद्यालयों में अस्थायी कुलपतियों की नियुक्ति की है. हाल ही में राज्यपाल ने घोषणा की थी कि जरूरत पड़ने पर वह खुद राज्य के इन विश्वविद्यालयों में कुलपति की भूमिका निभाएंगे. लेकिन राजभवन की ओर से रविवार रात को जानकारी दी गई इन विश्वविद्यालयों में नये अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की जा रही है.

उपचुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुईं धूपगुड़ी की पूर्व तृणमूल विधायक मिताली राय

धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर मंगलवार को होनेवाले उपचुनाव से पहले क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की पूर्व विधायक मिताली राय रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयीं. राय ने 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल के टिकट पर जलपाईगुड़ी जिले की धूपगुड़ी सीट पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, 2021 के विधानसभा चुनाव में वह भाजपा के बिष्णुपद राय के हाथों यह सीट गंवा बैठी थीं. बिष्णुपद का 25 जुलाई को निधन होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

पूर्व बर्दवान थाना के चार पुलिसकर्मी पहुंचे राणाघाट

नदिया जिला के राणाघाट में सेनको गोल्ड के शोरूम में डकैती के मामले में गिरफ्तार कुंदन कुमार सिंह से पूछताछ करने पूर्व बर्दवान थाने के चार पुलिस अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राणाघाट पुलिस स्टेशन पहुंचा. पूर्व बर्दवान थाने की पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार कुंदन कुमार सिंह ने ही शक्तिगढ़ में कोयला व्यापारी राजू झा की गोली मारकर हत्या की है. सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान हुई है. इस हत्याकांड की जांच के सिलसिले में पूर्व बर्दवान थाने के चार पुलिसकर्मी राणाघाट थाना पहुंचे.

बांग्लादेश से बड़ाबाजार में 8.5 करोड़ के सोने की तस्करी की थी योजना, बीएसएफ व डीआरआइ ने किया नाकाम

बांग्लादेश से कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में करोड़ों रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुटों की तस्करी की योजना को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की कोलकाता जोनल यूनिट ने नाकाम कर दिया है. साथ ही तस्करी की घटना में शामिल दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम रवींद्रनाथ विश्वास और विधान घोष बताये गये हैं. उनके ठिकाने पर छापेमारी कर सोने के 106 बिस्कुट जब्त किये गये हैं. जब्त सोने की कीमत करीब 8.5 करोड़ रुपये आंकी गयी है. सोने के बिस्कुटों का वजन 14.29 किलोग्राम बताया गया है.

धूपगुड़ी उपचुनाव: थम गया चुनाव प्रचार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कल

धूपगुड़ी विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को वोट डाले जायेंगे.रविवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. इस दिन शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया. आखिरी दिन सभी पार्टियों ने वोटरों को रिझाने के लिए खूब पसीना बहाया. तृणमूल कांग्रेस की ओर से राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने रोड शो किया. उधर, माकपा के राज्य सचिव व पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने वाममोर्चा व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार किया. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी जनसभा की. अब कड़ी सुरक्षा के बीच पांच सितंबर को वोट डाले जायेंगे और आठ सितंबर को वोटों की गिनती होगी. धूपकुड़ी उपचुनाव के लिए केंद्रीय बलों की कुल 30 कंपनियां तैनात की जायेंगी. इस चुनाव के लिए 25 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल पहले ही पहुंच चुकी है. चुनाव आयोग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मतगणना वाले दिन सभी मतदान केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू रहेगी. चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इस पर जोर दिया जा रहा है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें