16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 12:32 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal Breaking News : भाटपाड़ा में पेयजल के नल से कीड़े निकलने से मचा हड़कंप

Advertisement

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

भाटपाड़ा में पेयजल के नल से कीड़े निकलने से मचा हड़कंप

उत्तर 24 परगना जिले की भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 33 में पेयजल के नलों से छोटे-छोटे कीड़े निकलने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से ही इलाके में खलबली मच गयी है. सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पार्षद व वाटर विभाग के अधिकारी भी पहुंचे थे. अधिकारियों ने इलाके का दौरा कर निरीक्षण किया और उसे ठीक करने का काम शुरू किया.

- Advertisement -

जेसीबी से टकरायी कार, सात घायल

पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर थाना इलाके के जौग्राम के फ्लाइओवर के पास 19 नंबर राज्य सड़क पर शनिवार सुबह कोलकाता से बर्दवान जा रही कार अनियंत्रित होकर जेसीबी से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में कार में सवार छह लोग तथा जेसीबी का एक चालक सहित सात लोग घायल हो गये. पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बरामद कर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अनामय सुपर स्पेशएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बर्दवान में पीएचइ के गोदाम में लगी आग

शनिवार को दोपहर पूर्व बर्दवान के शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के बडशूल बस स्टैंड के पास पीएचइ के गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. थाने से पुलिस भी पहुंची और घटनास्थल को घेर दिया. घटनास्थल की प्राथमिक जांच के बाद दमकल अधिकारी ने बताया कि पीएचइ के गोदाम में क्लोरिन के भंडार वाले हिस्से में आग लगी. अग्निकांड में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने का पता चलते ही प्रखंड विकास अधिकारी भी वहां पहुंचे.

बैनर लगाने को लेकर तृणमूल के दो गुट भिड़े, थाने में मामला

रानीगंज के अंडाल साउथ बाजार में बैनर लगाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प हो गयी. अंडाल साउथ बाजार में पहले से रूपेश यादव का बैनर लगा था, पर शुक्रवार रात उसके ऊपर कालू बरण मंडल का बैनर लगाने उनके कार्यकर्ता पहुंचे. यह देख कर रूपेश यादव के समर्थक भड़क गये और विरोध करने लगे. इसे लेकर दोनों गुटों में मारपीट होने लगी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची, तब स्थिति नियंत्रित हुई. इस संबंध में तृणमूल युवा जिला सभापति कौशिक मंडल ने कहा कि मामला थाने में पहुंच गया है. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे जांच में जुट गयी है.

कलकत्ता हाइकोर्ट के तीन न्यायाधीशों को किया गया स्थायी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच उच्च न्यायालयों के 15 अतिरिक्त न्यायाधीशों को पदोन्नत कर स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया है. केंद्रीय विधि व न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से उनकी नियुक्ति से संबंधित पांच अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गयीं. अधिसूचना के अनुसार, कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति कृष्णा राव, न्यायमूर्ति बिभास रंजन डे और न्यायमूर्ति अजय कुमार मुखर्जी को पदोन्नत कर स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार केरल उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति बसंत बालाजी, न्यायमूर्ति सीके जयचंद्रन, न्यायमूर्ति सोफी थॉमस और न्यायमूर्ति पीवीजीपी अजीत कुमार को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की तबीयत बिगड़ी

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की अचानक तबीयत बिगड़ी. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती किया जा रहा है. बुद्धदेव भट्टाचार्य के इलाज के लिये डाॅक्टरों की विशेष टीम बनाई गई है.

155 टैक्सी चालकों ने यात्री साथी ऐप में कराया पंजीकरण

मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने सरकारी ऐप कैब सेवा के लिए यात्री साथी ऐप शुरू करने जा रहे हैं. इस ऐप का ट्रायल रन जारी है. हावड़ा स्टेशन पर 155 टैक्सी चालकों ने यात्री साथी ऐप में पंजीकरण कराया. परिवहन विभाग द्वारा हावड़ा स्टेशन के टैक्सी स्टैंड के पास एक शिविर लगाया गया है. शुक्रवार को दिनभर टैक्सी चालकों की भीड़ रही. पंजीकरण करवाने वाले एक टैक्सी चालक ने बताया कि पहले ओला-उबेर वाले हम पर रौब दिखाते थे लेकिन अब सरकारी ऐप कैब यात्री साथी से जुड़कर काफी अच्छा लग रहा है.

मंत्री अनुराग ठाकुर का ममता पर कटाक्ष

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य में पंचायत चुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवारों को सम्मानित करने आए थे. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोलकाता में वोट हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता का समय धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है.

पंचायत चुनाव जीतने वाले तृणमूल उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या

पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत चुनाव में तृणमूल के विजयी उम्मीदवार की रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार रात दक्षिण 24 परगना के मगराहाट पूर्वी ग्राम पंचायत के अर्जुनपुर इलाके में हुई. मृतक का नाम मैमूर घरामी है. वह पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ दल के विजयी पंचायत सदस्य थे. इस घटना में मैमुर के अलावा उनके पड़ोसी शाजहां मोल्ला नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में पुलिस ने सीपीएम नेता नजरुल फकीर को गिरफ्तार कर लिया है.

बड़ाबाजार में एक स्कूल से तीन छात्राओं के लापता होने की दिनभर रही चर्चा

मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में एक स्कूल से आठवी कक्षा के तीन छ्त्राओं के लापता होने की दिनभर चर्चा बनी रही. इस बारे में स्थानीय जोड़ाबागान थाने की पुलिस से पूछने पर इस तरह की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं होने की जानकारी मिली. पुलिस की तरफ से कहा गया है इस तरह की कोई शिकायत छात्रा के परिवार की तरफ से नहीं मिली है. अगर ऐसी कोई घटना होती तो इसकी शिकायत थाने में अवश्य आती.

लक्ष्मी भंडार योजना के तहत मुस्लिम महिलाओं को भी मिले हजार रुपये

राज्य विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक डॉ हुमायूं कबीर ने लक्ष्मी भंडार योजना को लेकर अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाया. उनके सवाल से सदन में मौजूद तृणमूल के मंत्री, विधायक सहित विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी भी भौचक्के रह गये. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा से विधायक हुमायूं कबीर यह जानना चाह रहे थे कि, क्या अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं की तरह अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को भी लक्ष्मी भंडार निधि के तहत 1,000 रुपये दिये जा सकते हैं.

लेबल बदल कर राज्य में बेची जा रहीं एक्सपायर्ड दवाएं

राज्यपाल सीबी आनंद बोस ने यह कहकर सियासी माहौल एक बार फिर गरमा दिया कि राज्य में धड़ल्ले से एक्सपायर्ड दवाएं बेची जा रही हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआइपीइआर) के 11वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि राज्य में एक्सपायर्ड दवा बेचने का काला धंधा चल रहा है. जिन दवाओं की मियाद खत्म हो चुकी है, उन पर नया लेबल चिपका कर बेचा जा रहा है. यह अवैध कारोबार अरबों रुपयों का है. एडीसी ( एड डे कैंप) को भेजे गये ई-मेल में यह शिकायतें मिली हैं. राज्यपाल ने कहा कि यदि यह सूचना या शिकायत सही है, तो दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने इस मामले की जांच कराने का भी आश्वासन दिया.

मध्यमग्राम : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम थाने की पुलिस ने प्राथमिक स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से 10.50 लाख की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम दिलीप चौधरी बताया गया है. उसे बारासात कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. मालूम रहे कि कुछ दिनों न पहले भी दिलीप और उसके बेटे को बारासात थाने की पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार किया था. जमानत पर बाहर आने के बाद फिर मध्यमग्राम थाने में दर्ज एक शिकायत के आधार पर दिलीप को गिरफ्तार किया गया.

वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में व्यवसायी कौस्तव राय का करीबी गिरफ्तार

इडी ने वित्तीय धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में सुरेश महेरवाल को गिरफ्तार किया है. इस दिन उसे कोलकाता के सिटी सेशन कोर्ट के जज शुभेंदु सहर की अदालत में पेश किया गया. इस दिन इडी की ओर से वकील अरिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि सुरेश महेरवाल ने खुद को एक वकील के रूप में पेश किया. वह कौस्तव रॉय के करीबी हैं. उनकी अपनी कंपनी है. उसने एक कंपनी से 15 करोड़ रुपये लिये थे. बाद में उसने 11 करोड़ रुपये घुमा-फिरा कर उस कंपनी को लौटा दिये.

राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा में बड़ा फेरबदल

भारतीय जनता पार्टी ने अपने केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी की है. इस सूची में दिलीप घोष का नाम शामिल नहीं है. दिलीप घोष अब तक पार्टी के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष थे. बंगाल से एकमात्र नाम अनुपम हाजरा का है.अनुपम को पार्टी सचिव के रूप में नामित किया गया है.

16 अगस्त तक पंचायत बोर्ड गठन करने का आदेश

जहां एक ओर कलकत्ता हाइकोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि पंचायत चुनाव में विजेता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हाइकोर्ट के अंतिम आदेश पर निर्भर करेगा. जब तक हाइकोर्ट अपना फैसला नहीं सुना देता, तब तक विजेता उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की जा सकती. इसी बीच, राज्य सरकार ने पंचायतों में नये बोर्ड का गठन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बीच राज्य सचिवालय नवान्न ने 16 अगस्त तक पंचायत बोर्ड के गठन का आदेश दिया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें