13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 06:42 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal Breaking News : कोलकाता ने अपनाया एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम

Advertisement

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

कोलकाता ने अपनाया एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम

 महानगर ने महत्वपूर्ण कदम उठा कर भारतीय ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (आइआइटीएम), पुणे द्वारा विकसित एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (एक्यूज) को अपनाया है. यह सिस्टम वास्तविक समय में वायु प्रदूषण डेटा और पूर्वानुमान, दोनों प्रदान करता है. महानगर के अधिक बढ़ते वायु प्रदूषण स्तरों के साथ निबटने के उपायों और सुरक्षित रहने की क्षमता को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखता है.

- Advertisement -

आठ लीटर अवैध शराब सहित कारोबारी गिरफ्तार 

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गड़बेता थाना के धवनी गांव से आबकारी विभाग ने आठ लीटर अवैध शराब सहित एक अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया.आबकारी विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम वैद्यनाथ हेम्ब्राम है.गौरतलब है कि आबकारी विभाग को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि इलाके में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है.सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग हरकत में आयी,इलाके में अभियान चलाया,आबकारी कर्मियों के आते ही वैद्यनाथ फरार होने के फिराक में था.आबकारी कर्मियों ने उसे आठ लीटर अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया.आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब को लेकर आभियान जारी रहेगा.

बगैर किसी हंगामे के निपट गया तारकेश्वर धाम का आखिरी सोमवारी

बिना हंगामा हुए ही इस बार सावन माह का आखिरी सोमवारी निपट गया. हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि दो महीने तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. इस दो महीने में लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे, पर कोई अनहोनी घटना नहीं हुई. तारकेश्वर थाना प्रभारी अभिषेक चौधरी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे. इधर आखिरी सोमवार को तारकेश्वर धाम बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर अलोक कुमार राजोरिया आस्था और श्रद्धा के साथ वैद्यवाटी के निमाईंतीर्थ घाट से पैदल चलकर पहुंचे और तारकनाथ पर भक्ति भाव से जलाभिषेक किया.

हेरोइन के साथ सप्लायर गिरफ्तार

इकबालपुर थाना क्षेत्र के डायमंड हार्बर रोड से सर्फे आलम नामक व्यक्ति को हेरोइन के साथ पुलिस ने पकड़ा है. उसके पास से 68 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपी को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

दत्तपुकुर पहुंचे शुभेंदु अधिकार, लोगों की जानी समस्या

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी दत्तपुकुर पहुंचे है. जहां पर वह लोगों की समस्याओं से रुबरु हो रहे है.

बाहरी लोगों को रोकने के लिए जेयू कैंपस में रात में गश्त लगायेंगे पूर्व सैनिक

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में बाहरी लोगों को रोकने के लिए पूर्व सैनिक रात में परिसर में गश्त लगायेंगे. अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के प्रत्येक गेट और हॉस्टल गेट पर पूर्व सैनिकों की तैनाती करने का फैसला लिया है. कुल 30 पूर्व सैनिकों की भर्ती की जायेगी. प्रत्येक शिफ्ट में 15 लोग काम करेंगे. इसके अलावा दो पर्यवेक्षक भी रहेंगे. असल में ये पूर्व सैनिक गेट पर नजर रखेंगे, ताकि कोई अवांछित व्यक्ति प्रवेश न कर सके. जरूरत पड़ी, तो पूर्व सैनिकों का यह दल रात में परिसर में गश्त भी लगायेगा. यूनिवर्सिटी कैंपस में सीसीटीवी लगाने का वर्क ऑर्डर अथॉरिटी पहले ही जारी कर चुकी है.

दत्तपुकुर में अवैध फैक्ट्री में हुई विस्फोट की NIA जांच की मांग : शुभेंदु अधिकारी

यह RDX था और यह एक शक्तिशाली विस्फोट था... मैंने पहले ही कोलकाता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर दी है... अदालत ने मेरी दलील स्वीकार कर ली है और उम्मीद है कि इसे कल सूचीबद्ध किया जाएगा: दत्तपुकुर में एक अवैध फैक्ट्री में विस्फोट की NIA जांच की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी

जादवपुर में कुलपति नियुक्ति पर भड़की ममता

जादवपुर विश्वविद्यालय के नए अंतरिम कुलपति बुद्धदेव साउ पर कटाक्ष करते हुए बोली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के लोगों को कुलपति बनाया गया है. उन्होंने राज्यपाल व आचार्य सी.वी आनंद बोस को चेतावनी के लहजे में कहा, ''यह मुगेर की धरती नहीं ?'' बीजेपी ने प्रकोष्ठ अध्यक्ष को बनाया कुलपति. यह सब साजिश है.

छात्र राजनीति से आना बड़ा गर्व, छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर बोलीं ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं छात्र राजनीति से आती हूं, यही मेरे लिये सबसे बड़ा गौरव है. उन्होंने कहा दूध डिपो में काम करते हुए मैंने उस पैसे का इस्तेमाल छात्रों की जरूरतों के लिए किया. 21 जुलाई की पिछली घटनाओं को भी याद किया.

तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर अभिषेक ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला

तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस सोमवार को मनाया जा रहा है. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, महानगर के मेयो रोड स्थित महात्मा गांधी मूर्ति के पास स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी एवं पाटी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मुख्य रुप से उपस्थित रहें. इस दौरान उन्हाेंने केन्द्र पर जमकर हमला बोला है.

पटाखा फैक्टरी विस्फोट मामले में मृतक संख्या बढ़कर हुई 9

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट मामले में तालाब से एक और व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर नौ हो गई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी के मुताबिक, दत्तापुकुर थाना क्षेत्र के नीलगंज के मोशपोल में सोमवार को हालात शांतिपूर्ण थे.

दत्तपुकुर विस्फोट मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर

बारासात के दत्तपुकुर के नीलगंज मोचपोल में कल हुए विस्फोट को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित मामला दायर किया गया है. जिसमें यह कहा गया है कि राज्य पुलिस जांच प्रक्रिया में पूरी तरह से निष्क्रिय है और इस मामले की जांच सीबीआई और एनआईए को करना चाहिये. मामले की सुनवाई कल सुबह 10:30 बजे चीफ जस्टिस टीएस शिवाग्नम की डिवीजन बेंच में होने की संभावना है. मामले में राज्य पुलिस से जांच का बोझ तत्काल स्थानांतरित करने की भी मांग की गई . यह जनहित याचिका भाजपा और सीपीएम द्वारा दायर की गई थी.

अब गर्मी में राहत के लिए एसी हेलमेट पहन कर ड्यूटी करेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

 गर्मी के समय ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब एसी हेलमेट पहन कर सड़कों पर ड्यूटी करेंगे. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस विभाग की तरफ से प्रथम चरण में प्रयोग के तहत कुछ पुलिसकर्मियों को यह हेलमेट दिया गया है. यह वातानुकूलित (एसी) हेलमेट में चार्जिंग बैटरी होगी. एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर यह बैटरी आठ घंटे तक लगातार काम करेगी.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें