13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 07:16 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal Breaking News : 25 लाख की प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक को दबोचा

Advertisement

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

25 लाख की प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक को दबोचा

बंगाल एसटीएफ की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर 25 लाख रुपये की प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अचिंत्य कुमार किर्तनियां (35) है. वह नदिया के हांसखाली थानाक्षेत्र का निवासी है. उसके कब्जे से एक 500 लीटर प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त की गयी हैं, जिसकी कुल कीमत 25 लाख रुपये बतायी गयी है.एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि गुप्त जानकारी के आधार पर मंगलवार शाम को राणाघाट थाना क्षेत्र के दुआरपाड़ा में एक पिकअप वैन को रोककर पुलिस ने उसकी जांच की, तो उसमें से प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त की गयीं. इसके बाद पिक अप वैन के चालक को गिरफ्तार कर लिया.

- Advertisement -

ऑनलाइन सट्टेबाजी के कारोबार में बुदबुद के कई युवक हुए धोखाधड़ी के हुए शिकार

पश्चिम बर्दवान जिले के बुदबुद इलाके में ऑनलाइन सट्टेबाजी के कारोबार में इलाके के कई युवक धोखाधड़ी के शिकार हो गये हैं. इन युवकों ने इस गोरखधंधे में फंस कर अपने लाखों रुपये गंवा दिये हैं. घटना को लेकर बुदबुद के दो सट्टाबाजों आनंद गुप्ता तथा दीपक प्रसाद के खिलाफ बुदबुद थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले को लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पीड़ितों ने इस ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर सीबीआइ जांच की भी मांग की है.

दुर्गापूजा में जेल में ही रहेंगे पार्थ, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में काेर्ट ने एक बार फिर पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. इस वर्ष भी पार्थ को जेल में ही रहना होगा.

ममता बनाम राज्यपाल, बोस का 'दुर्गाभारत' सम्मान का ऐलान

दुर्गा पूजा के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विश्व बांग्ला शरद सम्मान देती है. इस बार बंगाल का राजभवन भी दुर्गा पूजा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों का सम्मान करेगा. राजभवन ने बुधवार को इसकी घोषणा की. एक बयान के मुताबिक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बंगाल की दुर्गा पूजा के अवसर पर विशेष सम्मान देंगे. नाम है 'दुर्गाभारत सम्मान'.

शुभेंदु अधिकारी व कौस्ताब बागची के नेतृत्व में अभ्यार्थियों की रैली शुरु

कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज ग्रुप डी की नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी को रैली करने की अनुमति दी है. आज निर्धारित मार्ग कैमक स्ट्रीट पर अभिषेक बनर्जी के कार्यालय के सामने रैली शुरु हो गई है. शुभेंदु अधिकारी और कांग्रेस नेता कौस्ताब बागची के नेतृत्व में यह रैली आरंभ हो गई है.

ममता बनर्जी व अभिषेक बनर्जी ने खोला व्हाट्सएप चैनल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए एक व्हाट्सएप चैनल खोला है. मुख्यमंत्री के साथ-साथ तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी बुधवार सुबह एक व्हाट्सएप चैनल खोला है. लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप हाल ही में एक नया फीचर लेकर आया है. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाट्सएप चैनल से जुड़े थे . कुछ ही दिनों में मोदी के चैनल पर 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. ऐसे में इस बार व्हाट्सएप के नए फीचर में बंगाल की मुख्यमंत्री भी नजर आईं.

जल्द ही अब पानागढ़ स्टेशन पर रुकेंगी अप बाघ और डाउन रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन 

श्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल रेल मंडल (Asansol Railway Division) के तहत पानागढ़ रेलवे स्टेशन पर अब जल्द ही अप 13019 हावड़ा काठगोदाम (बाघ) एक्सप्रेस ट्रेन तथा डाउन 13022 रक्सौल हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज होने जा रहा है. दुर्गापुर बर्दवान लोकसभा के भाजपा सांसद सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया के प्रयास से पानागढ़ के लोगों को एक और सौगात जल्द मिलने जा रही है. इन दोनों ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए गत 9 सितंबर को प्रभात खबर ने मुख्य रूप से इस मुद्दे को उठाया था. इस संबंध में खबर प्रकाशित कर सांसद से इन ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर कहा गया था की ये दोनों ट्रेनों का एक दिशा में स्टॉपेज है लेकिन दूसरी दिशा में स्टॉपेज नही है. इस समस्या का हल करने का सांसद ने आश्वाशन दिया था.

डेंगू से निबटने को जेयू में ऑनलाइन क्लास

जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में डेंगू के कई मामले सामने आने के बाद ईसी की बैठक में अब ऑनलाइन क्लास लेने की योजना बनायी गयी है. हॉस्टलों को खाली कराया जा सकता है. जादवपुर छात्रावास के सात छात्रों को बुखार के लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डेंगू को लेकर जादवपुर विश्वविद्यालय प्रशासन की चिंता बढ़ गयी है. जरूरत पड़ने पर अधिकारी छात्रों को ऑनलाइन क्लास उपलब्ध करने पर विचार कर रहे हैं. यहां तक कि हॉस्टल भी खाली कराये जा सकते हैं. बैठक में विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने यह सुझाव दिया.

अंडमान सागर में चक्रवात बनने की आशंका, क्या फिर बारिश में भीगेगा कोलकाता..

पश्चिम बंगाल में मौसम थोड़ा बदला हुआ है. लेकिन बंगाल में फिर बारिश (Rain) दस्तक देने लगी है. अलीपुर मौसम विभाग (Alipore Meteorological Department) के अनुसार गुरुवार से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के कारण पिछले सप्ताह राज्य में लगभग हर दिन रुक-रुक कर बारिश हुई थी. उत्तरी जिलों में भी भारी वर्षा हुई थी. बुधवार सुबह से ही धूप खिली हुइै है. लेकिन सप्ताह के अंत तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिले फिर से भीग सकते हैं. अलीपुर मौसम कार्यालय ने गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.

आज से खुलेगी भाटपाड़ा की रिलायंस जूट मिल

उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा की रिलायंस जूट मिल 17 सितंबर से बंद कर दी गयी थी. इस कारण करीब पांच हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये थे. मालिक और यूनियन के बीच बैठक के बाद अंतत: निर्णय लिया गया कि मिल बुधवार से खुलेगी. मैनेजमेंट की ओर से मिल के गेट पर नोटिस लगा दिया गया है कि बुधवार से मिल सुबह प्रथम पाली से शुरू होगी. मंगलवार को मिल के वाइस प्रेसिडेंट पीके पांडे ने इसकी घोषणा की. मालूम रहे कि कुछ दिनों पहले मिल के एक श्रमिक के साथ मिल मैनेजमेंट के बीच विवाद हुआ था, हाथापाई भी हुई थी. इसके बाद उस श्रमिक को काम से बैठा दिया गया था. बाद में मैनेजमेंट ने कथित तौर पर पुलिस के जरिये आरोपी श्रमिक को गिरफ्तार करवाया था.

राज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र, कहा : राजभवन में शपथ लेने से बढ़ेगी प्रतिष्ठा

धूपगुड़ी के नवनिर्वाचित विधायक निर्मल चंद्र राय के शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि राजबंशी विधायक का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया जाना चाहिए, इससे राजभवन की प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

अभिषेक के कार्यालय के सामने आज ग्रुप डी के अभ्यार्थियों की निकलेगी रैली

राज्य सरकार के आवेदन को खारिज करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज ग्रुप डी की नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी को रैली करने की अनुमति दी है. आज निर्धारित मार्ग कैमक स्ट्रीट पर अभिषेक बनर्जी के कार्यालय के सामने रैली करेंगे. शुभेंदु अधिकारी और कांग्रेस नेता कौस्ताब बागची ने वहां मौजूद रहेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें