15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal Breaking News : यादवपुर विवि के दीक्षांत समारोह के लिए अनुमति नहीं दे रहे राज्यपाल: मंत्री

Advertisement

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

यादवपुर विवि के दीक्षांत समारोह के लिए अनुमति नहीं दे रहे राज्यपाल: मंत्री

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस पर यादवपुर विश्वविद्यालय की ‘कोर्ट मीटिंग’ आयोजित करने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया, जिससे 24 दिसंबर को विश्वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह के आयोजन की अनुमति मिल सकती थी. गत 18 दिसंबर को विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में दीक्षांत समारोह के तौर-तरीकों पर चर्चा की गई और उच्च शिक्षा विभाग से कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन देने का अनुरोध किया गया. हालांकि, कार्यकारी परिषद की बैठक के बाद एक ‘कोर्ट मीटिंग’ होती है जो विश्वविद्यालय के विधान के अनुसार दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय को अंतिम मंजूरी देती है.

- Advertisement -

सरकारी बाबुओं को नये साल में ममता बनर्जी का तोहफा, बढ़ाया गया डीए

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नये साल में सरकारी बाबुओं के लिये की बड़ी घोषणा. 1 जनवरी से सरकारी कर्मचारी को 4 प्रतिशत डीए बढ़ाया गया है.

केष्टोपुर में भीड़ भरे बाजार में अचानक सिलेंडर विस्फोट

केष्टोपुर में भीड़ भरे बाजार में अचानक सिलेंडर विस्फोट. भीषण आग से व्यापक दहशत. 6 लोग घायल, 2 की हालत बनी गंभीर. दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

आयकर विभाग ने तृणमूल विधायक के घर से 70 लाख रुपये किए नकद बरामद

आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक बायरन बिस्वास के आवास पर तलाशी के दौरान करीब 70 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज स्थित विधायक के आवास पर बुधवार को सुबह शुरू हुई तलाशी करीब 19 घंटे बाद देर रात खत्म हुई.

राशन वितरण घोटाला मामला : ज्योतिप्रिय मल्लिक के कार्यालय से मिले करोड़ों की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज

पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले में गिरफ्तार पूर्व खाद्य मंत्री व मौजूदा वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक (Forest Minister Jyotipriya Mallik) उनके परिजनों व करीबियों की संपत्तियों से जुड़े तथ्यों को जुटाने में लगा है. जांच के तहत गत ईडी के अधिकारियों ने सॉल्टलेक स्थित ‘अरण्य भवन’ स्थित वन मंत्री के कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया. अभियान के दौरान ईडी को संपत्तियों से जुड़े अहम दस्तावेज मिले हैं. बताया जा रहा है कि मंत्री के कार्यालय से केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को मल्लिक के परिजनों के नाम से करीब 10 करोड़ रुपये की सावधि जमा, जीवन बीमा के दस्तावेज और धान कारोबार से जुड़े कुछ रसीद मिले हैं. ईडी की ओर से आशंका जतायी गयी है कि मल्लिक के कार्यालय से संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज राशन वितरण घोटाले से जुड़े हो सकते हैं.

WB : मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का तृणमूल पर कटाक्ष, मनरेगा के नाम पर आप ‘राजनीतिक रोटियां’ सेकने में व्यस्त

किस थाना क्षेत्र में हैं आप अब एक क्लिक में मिलेगी जानकारी

पश्चिम बंगाल की राजधानी काेलकाता में लोगों की मुश्किल आसान करने के लिए कोलकाता पुलिस ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक नये फीचर की शुरुआत की है. जिसकी सहायता से हर कोई अब आसानी से यह जानकारी हासिल कर सकेगा कि वह किस थाना इलाके में मौजूद हैं. कोलकाता पुलिस की अपग्रेडेड वेबसाइट को लाॅन्च की गयी. पुरानी वेबसाइट की तुलना में कोलकाता पुलिस की नयी वेबसाइट में काफी बदलाव किया गया है. लोगों की सुविधा के लिए अपग्रेड वर्जन में कई नये फीचर को जोड़ा गया है. इन्हीं में से एक है ''''अपने पुलिस स्टेशन को जानें''''. इस फीचर में अब कोलकाता पुलिस के दायरे में रहने वाले आम नागरिक किसी भी थाना के बारे में सभी आवश्यक जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर हासिल कर सकेंगे.

हावड़ा डिविजन में इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग में परिवर्तन

हावड़ा मंडल के चतरा और मुरारई स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के कमीशनिंग का कार्य जारी है. उक्त कार्य के लिए 22 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी 2024 तक साहिबगंज लूप सेक्शन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा. ऐसे में चतरा और मुरारई स्टेशनों के मध्य ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा. 12 दिनों तक उक्त सेक्शन में ट्रेन सेवा प्रभावित रहने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग और गंतव्य स्टेशन में परिवर्तन के साथ कुछ को रद्द भी किया गया है. रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 22 से दो जनवरी तक के लिए अप डायरेक्शन की 13011 हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, 13027 हावड़ा-अजीमगंज कविगुरु एक्सप्रेस, 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस को रद्द किया गया है, वहीं डाउन डायरेक्शन की 13012 मालदा टाउन-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस, 13028 अजीमगंज-हावड़ा कविगुरु एक्सप्रेस, 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस को 23 दिसंबर से तीन जनवरी के लिए रद्द किया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है.

Video : प्रधानमंत्री से ममता बनर्जी की हुई मुलाकात, पीएम ने दिया आश्वासन

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें