16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal Breaking News Live :भाजपा राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा की Y कैटेगरी सुरक्षा गृह मंत्रालय ने वापस ली

Advertisement

West Bengal Breaking News Live Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

मृतक के परिवार ने रेलवे के खिलाफ बर्दवान जीआरपी थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

बर्दवान/पानागढ़,मुकेश तिवारी : बर्दवान में पानी की टंकी गिरने से तीन लोगों की मौत ने रेलवे के रखरखाव पर सवाल खड़े कर दिये हैं. अब मृतक के परिवार ने इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए रेलवे के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है .बुधवार को रेलवे की पानी टंकी गिरने से बर्दवान के मेमारी निवासी मफीजा खातून (35), झारखंड के साहेबगंज निवासी क्रांति बहादुर (17) और सोनाराम टुडू (35) की मौत हो गयी थी. मृतक मफीजा खातून के पति अब्दुल मफीद शेख ने गुरुवार सुबह बर्दवान जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच करने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. उन्होंने मुआवजे की भी मांग की. अब्दुल मफीद शेख ने कहा कि रेलवे नियमों में मुआवजे का प्रावधान है. जिस तरह से रेलवे की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी सहित तीन लोगों की जान चली गयी, इस घटना के दोषियों के लिए वह कड़ी सजा चाहते हैं. जीआरपी सूत्रों के मुताबिक शिकायत के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है.

- Advertisement -

लीप्स एंड बाउंड्स मामले में इडी ने जमा की प्राथमिक जांच रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में लीप्स एंड बाउंड्स कंपनी का नाम भी सामने आया था और हाइकोर्ट ने कंपनी से जुड़े सभी निदेशकों की संपत्ति का ब्यौरा पेश करने के लिए कहा था. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी भी कंपनी में सीईओ हैं और उन्होंने पांच हजार पन्नों का दस्तावेज पेश किया था. इन दस्तावेजों की जांच की केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने कलकत्ता हाइकोर्ट में प्राथमिक रिपोर्ट जमा कर दी है.उल्लेखनीय है कि लीप्स एंड बाउंड्स कंपनी के जरिए नियुक्ति भ्रष्टाचार के एवज में हासिल हुई राशि को हेर-फेर करने का आरोप है. इडी ने गुरुवार को हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा की एकल बेंच पर मुहरबंद लिफाफे में जांच रिपोर्ट पेश की.

राजभवन के उत्तरी गेट का नाम अब 'कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर' के नाम पर होगा

पश्चिम बंगाल के विश्व भारती शांति निकेतन पहुंचे राज्यपाल और विश्व भारती विश्वविद्यालय के रेक्टर सीवी आनंद बोस ( CV Anand Bose) ने गुरुवार को शांतिनिकेतन का दौरा करते हुए घोषणा की है कि अब से राजभवन का उत्तरी द्वार (गेट) का नाम 'कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वार' होगा’. इस दिन उन्होंने गेट के नाम पट्टिका का अनावरण किया . इस पट्टिका का अनावरण आज कविगुरु के 'प्राण केंद्र' छातीम तला में किया गया. मौके पर विश्व भारती के कार्यवाहक कुलपति संजय कुमार मल्लिक समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. राज्यपाल ने इस दिन रवीन्द्र भवन संग्रहालय, छातीम तला, उपासना गृह का दौरा किया.

भाजपा राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा की Y कैटेगरी सुरक्षा गृह मंत्रालय ने वापस ली

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा की Y कैटेगरी सुरक्षा गृह मंत्रालय ने वापस ली. कई दिनों से बंगाल में पार्टी नेताओं के साथ चल रही थी खींचतान.

घायलों से मिलने पहुंचे तृणमूल विधायक खोकन दास

पश्चिम बंगाल के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पानी के टैंक फटने से तीन लोगों की मौत और करीब 28 लोगों के घायल होने की सूचना के बाद गुरुवार सुबह भी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती घायलों से तथा उनके परिवार से बर्दवान दक्षिण के तृणमूल विधायक खोकन दास ने मुलाकात किया. इस दौरान विधायक ने बताया की कल बर्दवान रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन की उदासीनता के कारण ही तीन लोगों की जान चली गई वही करीब 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी 'कालीघाट के काकू' के दिल का एक और नया परीक्षण करेगा एसएसकेएम

पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार सुजय कृष्ण भद्र उर्फ ‘कालीघाटेर काकू’ (Kalighateer Kaku) फिलहाल एसएसकेएम अस्पताल में चिकित्साधीन हैं. घोटाले की जांच में मिले एक ऑडियो क्लिप को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भद्र की आवाज के सैंपल की जांच कराना चाहता है. हालांकि, स्पेशल पीएमएलए कोर्ट की अनुमति के बाद भी यह अभी तक संभव नहीं हो पाया है. गत शुक्रवार को इडी अधिकारी नमूना संग्रह करने के इरादे से एसएककेएम अस्पताल पहुंचे थे, जहां सुजय का इलाज चल रहा है. वहां पता चला कि एक दिन पहले ही सुजय की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और उसे आइसीसीयू में स्थानांतरित करना पड़ा और इसके अलावा इलाज के लिए अस्पताल में नये बोर्ड का गठन भी किया गया.

कोयला तस्करी मामले में फिर सक्रिय हुई सीबीआई,राज्य के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी अभियान जारी

पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले में सीबीआई (CBI) एक बार फिर सक्रिय हुई है. गुरुवार सुबह से केंद्रीय जांचकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी शुरू कर दी. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों के घरों या दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है, वे सभी कोयला तस्करी मामले के मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ ​​लाला के करीबी हैं. सीबीआई अधिकारी कई टीमों में बंट गए और कोलकाता के भवानीपुर, पश्चिम बर्दवान के आसनसोल, मालदा के रतुआ और पुरुलिया गए. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह से कम से कम 12 जगहों पर तलाशी ली जा रही है.

कोलकाता समेत जिलों में और भी गिरेगा तापमान

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत जिलों में अब और ठंड (Cold) बढ़ने की संभावना है. राज्य में फिलहाल आसमान साफ ​​है.अलीपुर मौसम विभाग ने कहा है कि पूरे सप्ताह दक्षिण बंगाल में सर्दी का कहर जारी रहेगा. सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. ठंडी हवाएं चलेंगी, इसलिए रात का तापमान अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा. हालांकि अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.

हावड़ा में अब इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम

पश्चिम बंगाल के हावड़ा कमिश्नरेट बनाये जाने के बाद यहां के लोगों ने कुछ महीनों में ही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार का अनुभव किया था. समय के साथ हावड़ा की सुरक्षा भी हाइटेक हुई है. हावड़ा के सीपी प्रवीण त्रिपाठी के प्रयास से शहरी अंचल को इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम से लैस कर दिया गया है. यानी अब अपने ऑफिस में बैठे हावड़ा सिटी पुलिस के कमिश्नर यहां के हर बड़े चौराहे व थानों का हाल जान जान सकेंगे. एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के तहत हावड़ा के हर बड़े चौराहे और महत्वपूर्ण स्थान को हजारों अत्याधुनिक कैमरों से लैस किया गया है. जानकारी के अनुसार हावड़ा शहरी अंचल में एक हजार से ज्यादा अत्याधुनिक सीसीटीवी लगाये गये हैं. ये सभी हाइ प्रोफाइल कैमरे इंटरनेट के माध्यम से इंटर कनेक्टेड हैं.

दुआरे सरकार का आठवां संस्करण कल से

पश्चिम बंगाल में दुआरे सरकार (Duare Sarkar) फिर से शुरू होनेवाली है. राज्य सरकार की ओर से 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक दुआरे सरकार योजना के तहत शिविर लगाये जायेंगे. यह जानकारी राज्य सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी. बताया गया है कि इस बार दुआरे सरकार शिविर से कुल 36 योजनाओं के लिए नाम पंजीकृत कराये जा सकेंगे. इस बार दुआरे सरकार योजना की निगरानी के लिए कुल 40 आइएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके साथ ही योजना के सफल संचालन के लिए राज्य भर में 473 कंट्रोल रूम खोले जायेंगे.

उत्तर 24 परगना जिले में ईंट भट्टे की चिमनी मजदूरों पर गिरने से चार की मौत

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक ईंट भट्टे की चिमनी ढह जाने से कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई और तीन मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना बशीरहाट के धल्टिटाह गांव में एक साल से बंद पड़े ईंट भट्टे को फिर से शुरू करने के दौरान हुई.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें