15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:33 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

West Bengal Breaking News : नामांकन पत्र धांधली मामले में डिविजन बेंच ने बीडीओ को लगायी फटकार

Advertisement

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

नामांकन पत्र धांधली मामले में डिविजन बेंच ने बीडीओ को लगायी फटकार

 हावड़ा के उलबेड़िया एक नंबर ब्लॉक के बहिरा ग्राम पंचायत चुनाव में माकपा प्रत्याशी कश्मीरा बेगम के नामांकन पत्र के साथ कथित छेड़छाड़ करने का आरोप इस ब्लॉक के बीडीओ और एसडीओ पर लगा था. इस मामले में हाइकोर्ट की ओर से जांच कमेटी गठित की गयी थी. न्यायाधीश देवीप्रसाद दे के नेतृत्व वाली इस कमेटी ने आरोपों को सही करार देते हुए उलबेड़िया एक नंबर ब्लॉक के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) और उलबेड़िया के सब-डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ) को निलंबित करने की सिफारिश की थी. निलंबन के इस सिफारिश को बीडीओ नीलाद्री शेखर दे ने डिविजन बेंच में चुनौती दी थी .मंगलवार को डिविजन बेंच के न्यायाधीश अरिजीत बंधोपाध्याय और न्यायाधीश अपूर्व सिन्हा राय ने इस मामले को सिंगल बेंच में वापस भेज दिया.

- Advertisement -

दुबराजपुर से फिर बरामद हुआ बम

बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना इलाके के खोयाज मोहम्मदपुर ग्राम स्थित शाल नदी के पास मंगलवार को एक ड्रम से बम मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मौके पर पहुंच कर उक्त जगह की घेराबंदी कर दी. सीआइडी के बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोलकाता में 4 लाख में बिकी मासूम

कोलकाता में एक मां पर अपनी ही 21 दिन की बेटी को बेचने का आरोप लगा है. यह घटना कोलकाता के आनंदपुर की है. आरोप है कि मां ने बेटी को 4 लाख रुपये में बेच दिया. इस घटना में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी मां समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बेहला से बच्ची को भी बचाया गया.

राज्य में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना

राज्य अगले तीन दिनों तक मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अलीपुर मौसम विभाग ने कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बन रहा है. अगले 12 घंटों में यह और मजबूत हो सकता है. इस कारण सोमवार से बुधवार तक दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

शुभेंदु का आरोप :TMC के 100 से अधिक लोग फर्जी प्रमाणपत्र से बनाये गये उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल में विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा नेता का कहना है कि पंचायत चुनाव में सर्टिफिकेट को लेकर बहुत बड़ी धोखाधड़ी की गई है. इस मामले का खुलासा 15 अगस्त से पहले करुंगा ताकि जनता सच्चाई से रुबरु हो सकें. शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि पंचायत चुनाव के दौरान तृणमूल के 100 से अधिक लोग फर्जी प्रमाणपत्र से उम्मीदवार बनाये गये हैं. मतदान के दौरान जारी किये गये अधिकांश प्रमाणपत्र फर्जी हैं. शुभेंदु ने आरोप लगाया है कि बीडीओ, एसडीओ ने भी बहुत बड़ी धांधली की है. उलबेरिया के बीडीओ ने तो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है. माामले की जांच बेहद आवश्यक है.

सुजयकृष्ण का एक नामी कंस्ट्रक्शन कंपनी से था संपर्क

शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार सुजयकृष्ण भद्र उर्फ कालीघाटेर काकू के खिलाफ जांच में इडी को एक नयी जानकारी मिली है. अदालत में जमा की गयी चार्जशीट में में इडी ने बताया है कि काकू का संपर्क शहर की एक नामी कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ था. इडी ने उक्त कंपनी और काकू के बीच प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप वित्तीय लेनदेन होने पर संदेह जताया है. इडी अधिकारियों ने आरोप लगाया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी और सुजयकृष्ण की कंपनी के लेनदेन के माध्यम से घोटाले से प्राप्त काले धन को सफेद किया गया है. इडी की चार्जशीट में प्रमोटर और उसके सहयोगियों द्वारा सुजयकृष्ण की कंपनी के साथ एक त्रिकोण संपर्क होने का उल्लेख किया गया है. इस कंपनी के अधिकारियों को पूछताछ के लिए इडी जल्द निजाम पैलेस बुला सकती है.

मंगलाहाट के पीड़ित व्यवसायियों को पांच-पांच लाख का ॠण देगी सरकार : ममता

हावड़ा के पोड़े मंगलाहाट में 20 जुलाई की रात लगी आग में एक हजार से अधिक दुकानें खाक हो गयी थीं. सरकार ने पीड़ित व्यवसायियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. सरकार व्यवसायियों को पांच-पांच लाख रुपये का ऋण देगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में एक सवाल के जवाब में दी.

कर्मचारियों को केंद्रीय दर पर महंगाई भत्ता देने की मांग : शुभेंदु

विधानसभा में शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को केंद्रीय दर पर महंगाई भत्ता देने की मांग की है. विपक्षी दल के नेता ने समान काम के लिए समान वेतन, अस्थायी कर्मचारियों के लिए वेतन संरचना बनाने की मांग उठाई है. राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत कई लाख पद खाली पड़े हैं, लेकिन कोई भर्ती नहीं की जा रही है. प्रतिभाएं सड़कों पर बैठी हैं, सरकार को समस्या पर चर्चा करनी चाहिए.

झारखंड से चोरी हुई ट्रक को कांकसा पुलिस ने किया जब्त ,चालक गिरफ्तार

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना ट्रैफिक गार्ड पुलिस ने झारखंड से चोरी हुए एक ट्रक को बरामद करने के साथ ही ट्रक लेकर भाग रहे चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया जाएगा .गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहिद कुमार बताया गया है. वह बिहार के भागलपुर का रहने वाला है. पुलिस द्वारा पूछताछ में शाहिद ने ट्रक की चोरी की बात स्वीकार की है.

बीरभूम के दो युवकों की मुंबई में छत से गिरकर हुई मौत

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मुरारई थाना इलाके के लखी डांगा ग्राम निवासी दो युवकों की सोमवार को छत के सेंट्रिग का काम करते उक्त गिरने से मौत हो गई. इस घटना की सूचना गांव में पहुंचते ही समूचे गांव में मातम पसर गया. मृतक युवकों का नाम छोटू शेख (25) तथा  आकिउद्दीन शेख (24) था. कल शाम घटना की सूचना गांव में आते ही दोनों ही युवकों के परिवार और गांव में मातम पसर गया. घटना मुंबई के कांदीवली में घटी है.

केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति को राज्य सरकार ने नहीं किया स्वीकार : ब्रत्य

विधानसभा सत्र में शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु का कहना है कि केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति को राज्य सरकार ने स्वीकार नहीं किया.

मालदा व बालुरघाट एयरपोर्ट पर विमान परिचालन में देरी के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय जिम्मेदार : मंत्री

परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने मालदा और बालुरघाट एयरपोर्ट से विमान संचालन सेवा शुरू करने में देरी के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एक सक्षम और अनुभवी निजी एयरलाइंस के साथ साझेदारी कर पीपीपी मॉडल में इन दोनों हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन शुरू करने का प्रस्ताव दिया था. हालांकि, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हमारे प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है. कहा था कि वे उड़ान ऑपरेटर का चयन करेंगे. मंत्री ने सोमवार को विधानसभा में भाजपा विधायक श्रीरूपा मित्रा चौधरी के एक प्रश्न के जवाब में ये बाते कहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाईअड्डों से डबल इंजन वाली उड़ानें चलाने के लिए केंद्र से आग्रह किया गया है, क्योंकि एकल इंजन वाली उड़ानों से दुर्घटना की संभावना काफी अधिक रहती है.

भाजपा नेता ने नुसरत के खिलाफ 24 करोड़ का भ्रष्टाचार करने का लगाया आरोप

अभिनेत्री और तृणमूल सांसद नुसरत जहां के खिलाफ करीब 24 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता शंकुदेव पांडा ने ईडी के पास शिकायत दर्ज की है. उन्होंने आरोप लगाया कि नुसरत की कंपनी ने फ्लैट देने का वादा कर कई लोगों से पैसे लिए हैं. लेकिन फ्लैट नहीं दिया गया है. शंकुदेव ने ईडी को दस्तावेज भी सौंपे है.

24 अगस्त से फिर शुरू होगा मॉनसून सत्र

विधानसभा के मॉनसून सत्र की कार्यवाही को लेकर सोमवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने बताया कि अगस्त में विभिन्न पंचायतों में बोर्ड गठन किया जायेगा. साथ ही स्वतंत्रता दिवस भी है. इससे पहले भी और एक सरकारी छुट्टी हैं. इन विषयों को ध्यान में रखते हुए चार अगस्त तक सदन की कार्यवाही चलेगी. इसके बाद 24 अगस्त से फिर काम-काज शुरू होगा. हालांकि 24 अगस्त से कब तक चलेगा मॉनसून सत्र, इस पर अब तक निर्णय नहीं लिया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के स्वास्थ्य में सुधार

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. अब उन्हें ‘यांत्रिक वेंटिलेशन’ से हटाकर ‘नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन’ पर रखा गया है. उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि श्री भट्टाचार्य (79) के सीने का सुबह सीटी स्कैन किया गया, जिससे पता चली कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि श्री भट्टाचार्य के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. वह होश में हैं और इलाज का उनपर असर हो रहा है. उनकी जांच रिपोर्ट भी संतोषजनक हैं.

भ्रष्टाचार से हासिल 100 करोड़ रुपये लंदन में रुसी माॅडल के खाते में भेजे

राज्य में कोयला एवं मवेशी तस्करी मामले के जरिये हुए धन सोधन मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम को जांच में एक प्रभावशाली व्यक्ति को लेकर चौंकानेवाली जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि इस प्रभावशाली व्यक्ति ने भ्रष्टाचार से मिले रुपये को लंदन में रहनेवाली रूसी मॉडल तक पहुंचाया है, हालांकि इडी की तरफ से उस प्रभावशाली व्यक्ति के नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया है. फिलहाल जांच पूरी होने तक नाम को सार्वजनिक नहीं किये जाने की जानकारी अदालत में भी दी गयी है. अबतक की जांच में अधिकारियों को पता चला है कि भ्रष्टाचार के रुपये को लंदन में स्थित रूसी मॉडल के बैंक खाते में भेजा गया था. इडी सूत्रों का कहना है कि उन्हें जांच में पता चला है कि कोलकाता की एक ऐसी सेल कंपनी, जिसका सिर्फ कागजों में ही अस्तित्व है, इस कंपनी के जरिये उस मॉडल के विदेशी बैंक खाते में हवाला के जरिये भ्रष्टाचार के रुपये को भेजा गया है. यह राशि लगभग 80 से 100 करोड़ रुपये के बीच होने की जानकारी मिली है. इडी सूत्र बताते हैं कि जल्द वह विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए उस प्रभावशाली से पूछताछ करेंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें