16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

धनबाद में सर्दी बढ़ते ही चमका गर्म कपड़ों का बाजार, ट्रेंड में ट्रेडिशनल के साथ डिजायनर वूलेन गारमेंट्स

Advertisement

धनबाद में बढ़ती सर्दी के साथ ही वूलेन गारमेंट्स बाजार की रौनक बढ़ती जा रही है. ट्रेडिशनल वूलेन गारमेंट्स के साथ इस विंटर सीजन में डिजायनर, फैशनेबल वूूलेन गारमेंटस का फैशन ट्रेंड में है. किड्स, मेल, फीमेल सभी के लिए एक से एक उम्दा कलेक्शन मार्केट में छाया हुआ है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोयलांचल में बढ़ती सर्दी के साथ ही वूलेन गारमेंट्स बाजार की रौनक बढ़ती जा रही है. ट्रेडिशनल वूलेन गारमेंट्स के साथ इस विंटर सीजन में डिजायनर, फैशनेबल वूूलेन गारमेंटस का फैशन ट्रेंड में है. किड्स, मेल, फीमेल सभी के लिए एक से एक उम्दा कलेक्शन मार्केट में छाया हुआ है. वहीं ऑनलाइन भी खरीदारी हो रही है. क्रिसमस व नये साल में अलग दिखने की चाह रखकर भी विंटर गारमेंट्स खरीदारी हो रही है.

- Advertisement -

पर्सनालिटी को आकर्षक लुक देता है ब्लेजर

कैजुअल पार्टी हो या खास पार्टी ब्लेजर बेस्ट है. यह वूलेन और कॉटन दोनों में उपलब्ध है. फैंसी ब्लेजर पार्टी या स्टेज प्रोग्राम के लिए परफेक्ट हैं. यह हर उम्र की पसंद है. ब्लेजर पर्सनालिटी को आकर्षक लुक देता है. डार्क ट्राउजर के साथ लाइट ब्लेजर और डार्क ब्लेजर के साथ लाइट ट्राउजर का कांबिनेशन फैशन में है. डेनिम जैकेट व ब्लेजर मेल-फीमेल दोनों के लिए उपलब्ध हैं.

रफ एंड टफ लुक देता है स्वेट आइटम

गुलाबी ठंड के लिए स्वेट आइटम बेस्ट रहता है. यूथ की पसंद स्वेट आइटम है. इसमें लगी हुड़ी इसे रफ एंड टफ लुक देता है. बाइकर्स के लिए यह ज्यादा आरामदेह है. यह मार्केट में हर रेंज में उपलब्ध है. स्वेट आइटम जिंस, कॉटन पैंट, सूट पर पहना जा सकता है.

वूलेन प्लाजो व पुलोवर की भी मांग

कॉलेज जाने वाली छात्राएं व महिलाएं वूलेन प्लाजो व लेगिंग पसंद कर रही हैं. कड़कड़ाती ठंड के लिए लेगिंग के साथ वूलेन प्लाजो आ गया है. प्लेन और वर्क किया हुआ प्लाजो पसंद किया जा रहा है. अधिक ठंड के लिए हाई नेक पुलोवर पसंद किये जा रहे हैं. लांग कार्डिगन, वूलेन शॉट कुरती के साथ प्लाजो डिमांड में हैं. लेडीज कार्डिगन भी अलग-अलग रंगों व डिजायन में उपलब्ध हैं. साड़ी, सूट सभी ड्रेस पर कार्डिगन खूब फबते हैं. वहीं हल्की ठंड के लिए महिलाएं वूलेन ब्लाउज भी पसंद करती हैं. टीन एजर्स के लिए रंग-बिरंगी टोपियों से भी बाजार पट गया है. इसके अलावा बाजार में स्टाइलिश स्कार्फ भी उपलब्ध हैं.

बाजार में क्या हैं आइटम

कोयलांचल के बाजारों में किड्स वेयर में बाबा सूट, कोट सूट, स्वेटर, जैकेट, वार्मर, पुलोवर, टोपी, दस्ताने आदि आइटम उपलब्ध हैं. वहीं पुरुषों के लिए जैकेट, ओवर कोट, विंड चिटर, पुलोवर, पोलीफइल जैकेट (विंड चिटर) तथा महिलाओं के लिए लांग कोट, ओवर कोट, फूल नेक फरवाला ओवर कोट, क्राप जिपर्स, हुडी आदि उपलब्ध हैं.

तापमान में तीन डिग्री दर्ज की गयी गिरावट, बढ़ी ठंड

रविवार को न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज होने के बाद जिले में ठंड का असर बढ़ गया है. शनिवार को जहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं रविवार को यह 12 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री से गिरकर 28 डिग्री पर पहुंच गया है. रविवार का इस मौसम का अब तक सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.

सुबह व रात के साथ दोपहर में भी महसूस होने लगी ठंड

ठंड के शुरुआती दौर में जहां सुबह और रात में ही ठंड महसूस हो रही थी. वहीं तापमान में गिरावट के बाद दोपहर में भी हल्की ठंड महसूस होने लगी है. ऐसे में अब दोपहर कि धूप लोगों को अच्छी लगने लगी है. वहीं शाम होते ही लोग स्वेटर और जैकेट में नजर आने लगे हैं.

बाजार में भी दिख रहा ठंड का असर

रात होने के साथ ही तापमान में गिरावट होती है. इसका असर बाजारों पर भी दिखने लगा है. रात नौ बजे से ही मुख्य बाजारों में दुकानें बंद होने लगी है. वहीं सड़कें भी वीरान नजर आयी.

जिला परिषद मैदान में सजा ल्हासा मार्केट

धनबाद जिला परिषद मैदान में तिब्बती शरणार्थियों द्वारा वुलेन कपड़े का बाजार ल्हासा मार्केट लगाया गया है. तिब्बती रिफ्यूजी मार्केट के अध्यक्ष लोदेन सीरिंग ने बताया कि यहां 36 दुकानें लगायी गयी हैं. जिनमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए ठंड के सभी प्रकार के कपड़े उपलब्ध हैं. खरगोश के ऊन से बना स्वेटर इस साल का खास आइटम है. ये स्वेटर साफ्ट होने के साथ काफी गरम हैं. यहां सूट, जैकेट, स्वेटर, लेडीज लांग स्वेटर, जेंट्स पुलोवर, टोपी, मफलर आदि उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि इस मार्केट का रेट फिक्स्ड रहता है. पिछले 40 साल से तिब्बती शरणार्थी कोयलांचल में वुलेन कपड़े का बाजार सजा रहे हैं. अक्तूबर से जनवरी तक कारोबार चलता है.

बाजार में क्या है कीमत (रुपये में)

लेडीज वेयर

  • लांग कोट – 2000 से 4500

  • ओवर कोट – 2000 से 4000

  • कार्डिगन – 1200 से 2500

  • क्राप जिपर्स – 1500 से 2000

  • हुडी, स्वेट शर्ट – 1500 से 2000

  • स्टोल्स, शॉल – 1000 से 4000

  • वुलेन प्लाजो, लेगिंग – 460

  • फैंसी स्कार्फ – 330

  • पुलोवर – 1500 से 2500

जेंटस वेयर

  • डेनिम जैकेट – 1400 से 2300

  • ब्लेजर – 3500 से 6500

  • ओवर कोट – 3000 से 5000

  • विंड चिटर – 1500 से 2500

  • स्वेट शर्ट , पुलोवर – 1500 से 2500

  • लेदर गल्ब्स – 150 से 200

  • बाइकर्स ग्लब्स – 110 से 210

  • हुडी, स्वेट शर्ट – 1400 से 2300

  • किड्स वेयर

  • बाबा लूटस – 400 ले 1000

  • जैकेट – 600 से 1400

  • पुलोवर – 450 से 1050

  • वार्मर – 150 से 200

  • टोपी – 200

  • स्वेटर – 450 से 1050

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें