![सस्ते में करें दक्षिण भारत की इन मंदिरों के दर्शन, जानिए Irctc लेटेस्ट टूर पैकेज की डिटेल्स 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/efa6ac07-6ccf-4ed4-9d96-b2614528ff39/YG__1_.jpg)
IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत अपनी रीति-रिवाज, मंदिरों और भोजन के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. अगर आप साउथ इंडिया में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल.
![सस्ते में करें दक्षिण भारत की इन मंदिरों के दर्शन, जानिए Irctc लेटेस्ट टूर पैकेज की डिटेल्स 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/a70a70d1-1f5a-4e87-9785-e4ded5d2bb1d/______1_.jpg)
IRCTC टूर पैकेज
आईआरसीटीसी आपको सस्ते दाम में दक्षिण भारत के तिरुपति से लेकर रामेश्वरम तक सभी धार्मिक जगहों पर घूमाएगा. इस पैकेज की शुरुआत 25 अक्टूबर 2023 को गोड्डा से होगी.
![सस्ते में करें दक्षिण भारत की इन मंदिरों के दर्शन, जानिए Irctc लेटेस्ट टूर पैकेज की डिटेल्स 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ae340d7e-d802-4f2c-8cd0-42fc08ad52fa/_______1_.jpg)
RCTC के इस टूर पैकेज में आपको 11 रात और 12 दिन तक दक्षिण भारत में घूमने का मौका दिया जाएगा. आप गोड्डा, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा, पाकुड़, रामपुर हाट, बोलपुर शांतिनिकेतन, बर्धमान, कोलकाता, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.
![सस्ते में करें दक्षिण भारत की इन मंदिरों के दर्शन, जानिए Irctc लेटेस्ट टूर पैकेज की डिटेल्स 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d803b8dd-cf88-4e19-a430-3c11142d0b68/_____1_.jpg)
आप दक्षिण भारत की इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. इसमें आपको खाने, पीने और ठहरने के लिए होटल की सुविधा दी जाएगी.
![सस्ते में करें दक्षिण भारत की इन मंदिरों के दर्शन, जानिए Irctc लेटेस्ट टूर पैकेज की डिटेल्स 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/8e6cdf3e-319b-45e9-86ae-450d7a37109b/______1_.jpg)
दक्षिण भारत की इस टूर पैकेज का नाम– Dakshin Bharat Darshan By Bharat Gaurav Tourist Train (EZBG11) है. इसमें आपको तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम घूमाया जाएगा.
![सस्ते में करें दक्षिण भारत की इन मंदिरों के दर्शन, जानिए Irctc लेटेस्ट टूर पैकेज की डिटेल्स 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ff5e4f93-4191-4ec2-99b8-48af17fceb3b/____1_.jpg)
दक्षिण भारत में घूमने के लिए ये भी हैं जगहें
आप अगर दक्षिण भारत घूमने आ रहे हैं तो कूर्ग, हम्पी, कर्नाटक, महाबलीपुरम मंदिर, तमिलनाडु कोच्चि, कोडाइकनाल, वायनाड, केरल, मैसूर और मुन्नार जा सकते हैं.