![Varanasi News: एक महीने बाद पुराने स्वरूप में हुई मां गंगा की आरती, देखें तसवीरें 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/a13529b0-f7f6-43c1-aff4-768299299f27/WhatsApp_Image_2022_02_07_at_20_28_38.jpeg)
Varanasi News, Ganga Aarti: दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती अपने प्राचीन स्वरूप में 7 ब्राह्मणों द्वारा पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न हुई. इस दौरान समिति द्वारा श्रद्धालुओं से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने के लिए बराबर अनुरोध किया गया. सभी मास्क लगाकर गंगा आरती में शामिल हुए. आज की भव्य गंगा आरती के दौरान कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई.
![Varanasi News: एक महीने बाद पुराने स्वरूप में हुई मां गंगा की आरती, देखें तसवीरें 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/e39b4e85-7832-4b62-aca0-a99ef95551fc/WhatsApp_Image_2022_02_07_at_20_28_38__1_.jpeg)
गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक महाआरती अपने प्राचीन व भव्य स्वरूप में हुई. पिछले एक माह से दशाश्वमेध घाट मां गंगा की आरती सांकेतिक रूप से सम्पन्न हो रही थी. 10 जनवरी 2022 से सांकेतिक रूप से हो रही थी, क्योंकि कोविड गाइडलाइन के तहत चार बजे के बाद घाट पर आना प्रतिबंधित हो गया था, लेकिन कोविड केस में कमी को देखते हुए फिर से प्राचीन स्वरूप में मां गंगा की आरती 7 ब्राह्मणों द्वारा कराई गई.
![Varanasi News: एक महीने बाद पुराने स्वरूप में हुई मां गंगा की आरती, देखें तसवीरें 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/04b26fe1-8892-4639-a298-726b04081914/WhatsApp_Image_2022_02_07_at_20_28_39.jpeg)
गंगा आरती देखने आ रहे सभी पर्यटकों को कोरोना गाइडलाइन के तहत उचित दूरी के साथ बैठाया जा रहा है. उनसे लगातार निवेदन किया जा रहा है कि आरती स्थल पर मास्क लगाकर रहे. मां गंगा से भव्य आरती के दौरान प्रार्थना की जा रही है कि कोरोना महामारी से जल्द ही निजात मिले और पूरे विश्व में शांति व्याप्त हो.
![Varanasi News: एक महीने बाद पुराने स्वरूप में हुई मां गंगा की आरती, देखें तसवीरें 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/f2d21738-6235-4802-a7bf-8983621d9f6e/WhatsApp_Image_2022_02_07_at_20_28_39__1_.jpeg)
गंगा आरती में शामिल होने आयी श्वेता पांडेय ने कहा कि मैं सांकेतिक आरती को काफी समय से देख रही हूं. वापस प्राचीन आरती को होता हुआ देखकर सुखद अनुभूति हो रही हैं. मां गंगा से यही प्रार्थना है कि कोरोना खत्म हो जाये, ताकि पर्यटन करने को मिले और मास्क से मुक्ति मिले.
![Varanasi News: एक महीने बाद पुराने स्वरूप में हुई मां गंगा की आरती, देखें तसवीरें 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-02/f5d0b5ec-b8bd-41ac-bccb-dd3ddf305f42/WhatsApp_Image_2022_02_07_at_20_28_41.jpeg)
छत्तीसगढ़ से आये राजेश पांडे ने कहा कि पहले की तरह मां गंगा की भव्य आरती देखकर अच्छा लगा. हमने आरती के दौरान मास्क लगाकर कोविड गाइडलाइंस का पालन किया. इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव आदि उपस्थित थे.
फोटो रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी