19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 09:47 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP T20 League: काशी रुद्रास ने नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ 2 विकेट से जीत की दर्ज,प्रिंस यादव रहे काशी के हीरो

Advertisement

ग्रीन पार्क में चल रही यूपी T20 लीग में गुरुवार को नोएडा सुपर किंग्स बनाम काशी रुद्रास के बीच मैच खेला गया. काशी की टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की.काशी की जीत के हीरो प्रिंस यादव रहे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कानपुर: ग्रीन पार्क में चल रही यूपी T20 लीग में गुरुवार को नोएडा सुपर किंग्स बनाम काशी रुद्रास के बीच मैच खेला गया.काशी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया.पहले बल्लेबाजी करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर काशी रुद्रास को 113 रन का लक्ष्य दिया.जवाब में उतरी काशी की टीम ने 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर 2 विकेट से जीत दर्ज की.काशी की जीत के हीरो प्रिंस यादव रहे. प्रिंस को मैन ऑफ द मैच मिला.

- Advertisement -

टॉस हारी नोएडा सुपर किंग्स की पारी जल्दी ही अस्त-व्यस्त हुई

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स की की पारी जल्दी ही अस्त-व्यस्त हो गई क्योंकि नवोदित ऑफ स्पिनर सुव्रत प्रसाद तिवारी ने पहले ही ओवर में कप्तान समर्थ सिंह (0) का विकेट लेकर नोएडा के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया, उसके बाद नितीश राणा ( 13) और तीसरे ओवर में तरूण पवाडिया. अटल बिहारी राय ने भी अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए राहुल राज (3) को आउट कर पावरप्ले के अंत तक नोएडा सुपर किंग्स को 33/4 पर मुश्किल में डाल दिया. इसके तुरंत बाद अल्मास शौकत (18) आदित्य शर्मा के साथ उलझकर रन आउट हो गए और 12वें ओवर में अर्जुन भारद्वाज भी रन आउट हो गए. सुव्रत तिवारी ने प्रशांत वीर (0) को आउट कर रात का चारवां स्कोर बनाया. जबकि आदित्य शर्मा (21) ने अपने रनों के लिए कड़ी मेहनत की, वह 14वें ओवर में शशांक अवस्थी की गेंद पर आउट हो गए जिससे स्कोर 69/8 हो गया.सौरभ कुमार (2) का प्रभाव न्यूनतम था, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने केवल 23 गेंदों में 39 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर काशी के गेंदबाजी आक्रमण को चौंका दिया, जिसमें अंतिम ओवर में 20 रन बनाकर नमन तिवारी (1) के साथ 34 रन की साझेदारी पूरी की. नोएडा ने 20ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन पर अपनी पारी को समाप्त कर 113 रन का लक्ष्य काशी को दिया.

 स्कोर का पीछा कर रही  काशी  ने एकदम पलटा मैच

वहीं, लक्ष्य के जवाब में उतरी काशी को गेंदबाजों ने शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल दिया गया, भुवनेश्वर कुमार के अनुभव और स्विंग होती पिच के संयोजन ने उन्हें खेलने लायक नहीं छोड़ा.जिसके कारण सिद्धार्थ चौधरी (1) और सचिन सिंह (1) आउट हो गए, जबकि सौरभ कुमार ने भी गोल कर दिया. -करण शर्मा (7) ने पावरप्ले के अंत तक काशी रुद्र को 19/3 पर संकट की दुनिया में छोड़ दिया. शिवम बंसल (11) और कमाल खान (16) ने मिलकर पारी को स्थिरता प्रदान की, 30 रन की साझेदारी की, इससे पहले कि दोनों बल्लेबाज प्रशांत वीर का शिकार बन गए और काशी रुद्र को 11.2 ओवर में 45/5 पर ला दिया. 13वें ओवर में अभिषेक यादव (2) प्रशांत वीर के तीसरे विकेट बने जबकि 14वें ओवर में नमन तिवारी ने बॉबी यादव को आउट किया. 15 ओवर के स्कोर पर काशी रुद्र को 53 रनों की जरूरत थी और प्रिंस यादव (46*) और शशांक अवस्थी (18) क्रीज पर थे. इस जोड़ी ने 54 रन की मैच विजयी साझेदारी पूरी की. जिसमें 17वें और 18वें ओवर में 35 रन बने. हालांकि शशांक अवस्थी सिर्फ आठ गेंदों में 18 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन प्रिंस यादव 19.2 ओवर में दो विकेट शेष रहते हुए काशी को जीत दिलाने में नाबाद रहे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें