बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर निगम की मेयर सीट पर नामांकन के अंतिम दिन यानी आज भाजपा के मेयर (महापौर) प्रत्याशी एवं निवर्तमान मेयर उमेश गौतम, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व मेयर डॉ.आईएस तोमर, और सपा प्रत्याशी संजीव सक्सेना ने नामांकन पत्र दाखिल किया. शहर से लेकर तहसीलों तक में नामांकन के दौरान काफी भीड़ रही. इससे सड़कों पर काफी जाम लग गया. राहगीरों को काफी परेशानी हुई.पुलिस ने काफी मुश्किल से जाम खुलवाया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
![बरेली में भाजपा के मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम, निर्दलीय डॉ.आईएस तोमर और सपा के संजीव सक्सेना ने कराया नामांकन 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/f6a5a502-e0a3-4b7a-b2aa-1b3d5e462253/d10096e1-7b49-4c8b-bf87-a829ba3a20d6.jpg)
सपा के मेयर प्रत्याशी संजीव सक्सेना के टिकट बदलने की अफवाहें सोमवार को पूर्व मेयर डॉ.आईएस तोमर के निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद खत्म हो गई. वह शहर से दो बार मेयर रह चुके हैं. पूर्व मेयर डॉ.आईएस तोमर अपने करीबी पूर्व पार्षद मुनीश शर्मा समेत कुछ खास लोगों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. पिछली बार 2017 के चुनाव में पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम से 13757 मतों से चुनाव हार गए थे. भाजपा के मेयर प्रत्याशी एवं निवर्तमान मेयर उमेश गौतम ने कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, संगठन के दुर्गविजय शाक्य, टिकट के दावेदार डॉ.विनोद पगरानी, गुलशन आनंद आदि प्रमुख भाजपा नेताओं के के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इसके साथ ही सपा प्रत्याशी संजीव सक्सेना ने एक और नामांकन पत्र दाखिल किया.
![बरेली में भाजपा के मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम, निर्दलीय डॉ.आईएस तोमर और सपा के संजीव सक्सेना ने कराया नामांकन 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/3361ca52-6104-4096-b2b2-0da5356482ff/e33fe1ac-0372-48f3-888f-98c94611d4c1.jpg)
संजीव सक्सेना के साथ पूर्व मंत्री अताउर्रमान, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, मनोहर पटेल, फैज मुहम्मद, तनवीर उल इस्लाम आदि मौजूद थे. इसके साथ ही पार्टी कार्यालय पर पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन समेत तमाम सपाई मौजूद थे. भाजपा के बरेली नगर निगम के 80 वार्ड के पार्षद,4 नगर पालिका, और 15 नगर पंचायत के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.इससे रोड पर वाहनों का जाम लग गया.राहगीरों को काफी परेशानी हुई.पुलिस की काफी कोशिश के बाद जाम खुल सका.प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल होने के बाद 25 अप्रैल को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होगी.इसके बाद 27 को नाम वापसी है.नामांकन पत्रों की जांच के बाद कई नाम वापसी होना तय है.चुनाव चिन्ह आवंटन 28 अप्रैल, और मतदान 11 मई को है. प्रदेश में निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को होगी.
Also Read: गोरखपुर में पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी के शव को जलाया, पुलिस ने राख को एकत्र कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजाबरेली की नगर पालिका फरीदपुर से सपा ने पूर्व चेयरमैन शराफत सेठ को प्रत्याशी बनाया था.टिकट के साथ सिंबल मिलने के बाद पूर्व चेयरमैन ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था.मगर, नामांकन के अंतिम दिन सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शराफत जरी वाले को टिकट दे दिया.इससे फरीदपुर में कलह शुरू हो गई है.पूर्व चेयरमैन शराफत सेठ को मजबूत प्रत्याशी माना जा रहा था.मगर, अचानक टिकट बदलने से भाजपा प्रत्याशी को वाकओवर देने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली