25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

UP Breaking News Live: अखिलेश यादव जाएंगे रामलला के दर्शन करने, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को लिखा पत्र

Advertisement

UP Breaking News Live Updates in Hindi: राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और आरएसएस नेता राम लाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का निमंत्रण दिया. इसके अलावा यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

अखिलेश यादव जाएंगे रामलला के दर्शन करने, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को लिखा पत्र

Up Breaking News Live: अखिलेश यादव जाएंगे रामलला के दर्शन करने, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को लिखा पत्र
Up breaking news live: अखिलेश यादव जाएंगे रामलला के दर्शन करने, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को लिखा पत्र 1

अखिलेश यादव भी रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. उन्होंने श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. शनिवार को अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स इस पत्र को साझा किया है. पत्र लिखा है कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के स्नेह निमंत्रण के लिए धन्यवाद और समारोह के सकुशल होने की हार्दिक शुभकामनाएं. हम प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के बाद सपरिवार दर्शनार्थी बनकर अवश्य आएंगे.

- Advertisement -

अयोध्या में 22 जनवरी को सांस्कृतिक शोभायात्रा के सारथी बनेंगे 2500 लोक कलाकार

महज 9 दिन और... फिर देश-दुनिया उस पल का दीदार करेगी, जिसकी अभिलाषा 500 वर्षों से कई पीढ़ियां कर रही थीं। वह दिन आ गया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में इसे अद्वितीय, अविस्मरणीय बनाने में संस्कृति विभाग भी जुट गया है. 14 जनवरी से 24 मार्च तक यहां प्रदेश-देश व दुनिया के 5000 कलाकार एक तरफ जहां विभिन्न माटी की संस्कृतियों के सुरों की गंगा को प्रवाहित करेंगे तो वहीं इन 70 दिनों में 15 से अधिक देशों के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे. इस अवधि में उत्तर प्रदेश की 25 व अन्य प्रदेशों की 10 रामलीला मंडलियों की प्रस्तुतियां भी त्रेतायुग के वैभव का दीदार कराएंगी. वहीं प्राण-प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को 100 मंचों पर 2500 लोक कलाकार सांस्कृतिक शोभायात्रा के सारथी बनेंगे.

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विशिष्ट मेहमानों को उपहार में दी जाएगी ‘रामरज’

अयोध्या (भाषा): अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले सभी अतिथियों को उपहारस्वरूप ‘रामरज’ दी जाएगी और उन्हें प्रसाद के रूप में देसी घी से बने मोतीचूर के विशेष लड्डू दिए जाएंगे. एक सरकारी बयान के मुताबिक 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाले मेहमानों को मंदिर की बुनियाद की खुदाई के दौरान निकाली गई मिट्टी (रामरज) भेंट की जाएगी. राम जन्मभूमि की इस मिट्टी को विशेष छोटे बक्से में पैक किया जाएगा और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट किया जाएगा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मंदिर की तस्वीर भेंट की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ट्रस्ट ने देश भर से 11 हजार से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया है और इन सभी लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है. अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 7,500 लोगों को मंदिर प्रांगण में बैठाने की व्यवस्था की गई है.

मेरठ में स्कूटी सवार ने की फायरिंग, तीन लोग घायल

मेरठ में स्कूटी सवार ने अचानक फायरिंग कर दी. इससे खेत में 3 लोगों को गोली लगी है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पथराव कर हमलावरों को दौड़ाया. जिससे गोली चलाने वाले फरार हो गए. मामला मेरठ के थाना मवाना के किशनपुर का बताया जा रहा है.

अयोध्या आने वाले वीआईपी को बंदरों से बचाएगा नगर निगम और वन विभाग

अयोध्या आने वाले वीआईपी-वीवीआईपी को बंदरों के आतंक से बचाने के लिए नगर निगम और वन विभाग कार्ययोजना बना रहा है. डीएफओ सितांशु पांडे का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और वन विभाग सक्रिय हैं. कपि कनन सोसाइटी बंदरों का सर्वे कर रही है. मंकी फॉरेस्ट के लिए कोशिश करेंगे. इसके लिए एक कार्य योजना बनाई गई है. अयोध्या में एक नवग्रह वाटिका है. इसके अलावा धर्म पथ और राम पथ पर थीम प्लांटेशन किया जा रहा है.

सीएम योगी रविवार को अयोध्या में लता मंगेशकर चौक से करेंगे सफाई अभियान का शुभारंभ

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या जाएंगे. लता मंगेशकर चौक से सफाई अभियान का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले वह हनुमानगढ़ी, राम लला का दर्शन पूजनव करेंगे. पीएम मोदी के निर्देश पर 14 जनवरी से 21 जनवरी सफाई अभियान चलना है. सीएम योगी डिजिटल टूरिस्ट एप को भी लॉन्च करेंगे.

सीएम योगी ने पूरे प्रदेश को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने का किया आह्वान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे प्रदेश को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने का आह्वान किया है. शनिवार को प्रदेशभर के ग्राम प्रधानों और पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वच्छता को ईश्वरीय कार्य बताते हुए कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान में भावना के साथ जुड़कर पूरे देश को एक नया संदेश दिया जाना चाहिए.

Up Breaking News Live: अखिलेश यादव जाएंगे रामलला के दर्शन करने, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को लिखा पत्र
Up breaking news live: अखिलेश यादव जाएंगे रामलला के दर्शन करने, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को लिखा पत्र 2

किन्नर अखाड़ा की महामंडेलश्वर को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

किन्नर अखाड़ा की महामंडेलश्वर कौशल्यानंद गिरि को भी 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है. कौशल्यानंद गिरि ने इस मौके पर कहा कि ट्रांसजेंड समुदाय निमंत्रण मिलने के बाद बहुत उत्साहित है. मैं ट्रांसजेंडर समुदाय का प्रतिनिधि करती हूं. अपनी खुशी को इजहार नहीं कर पा रही हूं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- अराजकता की आग में झुलस रहा है पश्चिम बंगाल

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल अराजकता की आग में झुलस रहा है. पिछले दिनों भी ईडी के अधिकारियों पर टीएमसी के लोगों ने हमला किया था. वहां कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय में पश्चिम बंगाल में साधु संतों पर हमला और उसमें टीएमसी के गुंडों का शामिल होना यह दर्शाता है कि ममता सरकार सभी मोर्चों पर फेल हो चुकी है.

सीएम योगी ने गोरखपुर में 1,150 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन के वितरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 1,150 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि हम सब जानते हैं कि आधी आबादी का सशक्तिकरण किए बग़ैर हम भारत को सशक्त और समर्थ नहीं बना सकते हैं. आज यहां केवल सिलाई मशीन ही नहीं मिल रहा है बल्कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. ये एक अभिनव प्रयास है. आज जो सिलाई मशीने दी जा रही है वे परिवारों के स्वावलंबन का आधार बनेंगी.

हम शंकराचार्यों के विचारों पर सवाल नहीं उठा सकते- मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास

अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में चारो पीठ के शंकराचार्यों के शामिल न होने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि हम शंकराचार्यों के विचारों पर सवाल नहीं उठा सकते. मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा.

नोएडा में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई करने गए एनपीसीएल के अधिकारियों से मारपीट

नोएडा के खोदना खुर्द गांव में बिजली चोरी रोकने गए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के अधिकारियों के साथ चार लोगों ने कथित रूप से मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज ने बताया कि एनपीसीएल में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता रुपेश मिश्रा ने शुक्रवार रात को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह और उनके सहकर्मी बिजली चोरी रोकने के लिए दो गाड़ियों में सवार होकर खोदना खुर्द गांव गए थे लेकिन वे बिजली चोरी रोकने की कार्रवाई शुरू कर जैसे ही केबल काटने लगे, तभी रामवीर, पवन, प्रवीण तथा बिंद्रा उर्फ लंगड़ा नाम के आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. उन्होंने दर्ज शिकायत के अनुसार बताया कि आरोपियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की कार का शीशा भी तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

दिव्यांग राम भक्तों ने श्रीराम के लिए बनाए रेशमी वस्त्र

दिव्यांगों ने श्रीराम के लिए रेशमी वस्त्रों का निर्माण किया है. इनका निर्माण महाराष्ट्र के नासिक के येवला में किया गया है. वहां के कापसे फाउंडेशन की तरफ से शुद्ध रेशम की पैठणी (वस्त्र) श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व राम भक्त हनुमान जी के लिए लाए गए हैं. इसे करीब तीन सौ दिव्यांगों की टीम ने तैयार किया है. इसके साथ ही शुक्रवार को गोमूत्र, गोघृत, उपले, गोबर के दीप और अन्य पूजा सामग्री भी आई है. मंदिर के लिए श्रीराम तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने पूजन के लिए इस पावन सामग्री को स्वीकार किया है.

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लखनऊ के एक मंदिर में सफाई अभियान में लिया हिस्सा

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वच्छता अभियान पहल के तहत लखनऊ के एक मंदिर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया.

भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आज, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद होंगे शामिल

लखनऊ ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज 8वां दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी और मुख्य अतिथि के रूप में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शामिल होंगे. बता दें कि दीक्षांत समारोह में 125 मेधावियों को 138 मेडल दिए जाएंगे, जिनमें 57 गोल्ड, 40 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल होंगे. वहीं कुलपति प्रो.एनबी सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा मेडल बीए आनर्स अरेबिक के छात्र शादाब आलम को दिया जाएगा. चांसलर मेडल बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र अश्वनी बरनवाल और कुलपति बीटेक सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा प्रिया सिंह को मिलेगा.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरे का तीसरा दिन आज

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने तीन दिवसीय अमेठी दौरे पर हैं. वे आज शारदन गांव में चौपाल के माध्यम से जनसंवाद कर लोगों की समस्याओं को सुनेंगी. फिर टिकरी में भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके बाद दलशाहपुर में जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं को सुनेंगी.

सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन आज, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम योगी आज सुबह 11.00 बजे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज जाएंगे. यहां 1100 लाभार्थियों को सिलाई मशीन वितरित करेंगे. फिर दोपहर 3.00 बजे चंपा देवी पार्क में चल रहे गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे. यहां विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देंगे.

अयोध्या में बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी लूटी लाखों के जेवरात

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों का ताबड़तोड़ दौरा जारी है. लेकिन इसी बीच शुक्रवार की शाम इनायतनगर थाना क्षेत्र में बाइकसवार बदमाशों ने आभूषण व्यावसायी की कनपटी पर असलहा लगाकर सरेराह लाखों के जेवरात लूट लिए. वारदात की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. थाना क्षेत्र के धंजौ चौराहे पर आभूषण की दुकान करने वाले अनिल कुमार सोनी ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि गुरुवार की शाम करीब 5.30 बजे दुकान बंद कर वह अपने घर बसवार कला के लिए निकले थे. डीह पूरे बीरबल स्थित यमदग्नि आश्रम के पीछे से गुजरने वाले खड़ंजे पर बिना नंबर की स्पोर्ट बाइक सवार तीन बदमाश आए और उसकी गाड़ी जबरदस्ती रुकवा कर चाबी निकाल ली. फिर डिग्गी में रखे आभूषण निकालने लगे. जब उसने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी कनपटी पर असलहा लगा दिए और थप्पड़ मारते हुए डिग्गी मे रखे आभूषण से भरा बैग निकाल लिया. शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों के पहुंचने के पहले ही तीनों बदमाश अपनी बाइक से डिप्टीगंज मार्ग से भाग निकले. सूचना पाते ही देर शाम एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह सहित स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने काफी देर तक इलाके से गुजरने वाले प्रमुख मार्गों पर छानबीन की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका. पीड़ित आभूषण व्यवसायी ने बताया कि बैग में लगभग 10 लाख रुपए के आभूषण रखे थे. वहीं प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर संदीप सिंह ने बताया कि आभूषण व्यवसायी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जांच की जा रही है. शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

सीएम योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, फरियादियों की सुनी फरियाद

सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर में सुबह पूजा अर्चना की. फिर जनता दरबार लगाकर दूर-दूर से आए फरियादियों की फरियाद सुनी.

एसटीएफ ने 5 जालसाजों को दबोचा, नौकरी दिलवाने के नाम पर करते थे ठगी

यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी से नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टर माइंड समेत 5 जालसाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास यादव, आशीष भारद्वाज, गगन पांडेय, नवीन कुमार, अमित तिवारी को गिरफ्तार किया है,

Up Breaking News Live: अखिलेश यादव जाएंगे रामलला के दर्शन करने, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को लिखा पत्र
Up breaking news live: अखिलेश यादव जाएंगे रामलला के दर्शन करने, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को लिखा पत्र 3

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और आरएसएस नेता राम लाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का निमंत्रण दिया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें