19.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 10:58 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Ultimate Kho Kho Season 2: आज से शुरू होगा महामुकाबला, फ्री में यहां देखें LIVE Telecast और LIVE Streaming

Advertisement

अल्टीमेट खो खो सीजन 2 आज से कटक में शुरू हो रहा है. इसकी लिए जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में मंच तैयार है. कुल छह टीमें इसमें शामिल हैं. यह लीग मुकाबला 13 जनवरी 2024 तक खेला जाएगा. पहला मुकाबला गत चैंपियन ओडिशा जगरनॉट्स और राजस्थान वॉरियर्स के बीच होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रविवार 24 दिसंबर से अल्टीमेट खो खो सीजन 2 शुरू हो रहा है. कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में इस रोमांचक टूर्नामेंट के लिए मंच तैयार है. पहले मुकाबले में गत चैंपियन ओडिशा जगरनॉट्स का मुकाबला राजस्थान वॉरियर्स से होगा. खो खो भारत के एक पारंपरिक खेलों में से एक है. अल्टीमेट खो खो इस पारंपरिक खेल का नया आयाम दे रहा है. इसके पहले सीजन ने खेल प्रेमियों और कॉर्पोरेट घरानों का ध्यान आकर्षित किया. सदियों पुराने इस खेल को नये कलेवर के साथ दुनिया के सामने लाया गया. यह लीग क्रिकेट के बाद भारत की तीसरे सबसे बड़ी लीग बनकर उभरी है.

अल्टीमेट खो खो सीजन 2 शेड्यूल

अल्टीमेट खो खो 24 दिसंबर से शुरू होकर 13 जनवरी 2024 तक चलेगा. यूकेके सीजन 2 में छह टीमें हैं. उनके नाम ओडिशा जगरनॉट्स, तेलुगु योद्धा, चेन्नई क्विक गन्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई खिलाड़ी और राजस्थान वॉरियर्स हैं. टूर्नामेंट से पहले, अल्टीमेट खो खो के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 21 नवंबर को भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी. कुल पर्स 3.90 करोड़ रुपये की थी. टीमों को न्यूनतम 20 और अधिकतम 35 खिलाड़ियों को शामिल करना था. छह टीमों ने नीलामी से पहले 18 खिलाड़ियों को बरकरार रखा था.

Also Read: झारखंड राज्य सब जूनियर खो खो प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मैच में धनबाद व रांची की टीम अव्वल
अल्टीमेट खो खो सीजन 2 स्क्वाड

ओडिशा जगरनॉट्स

दिलीप खांडवी, दीपेश मोरे, गौतम एमके, विशाल, ओंकार सोनावणे, रोहन शिंगाडे, अक्षय मसाल, महेशा पी, मनोज पाटिल, अविनाश देसाई, मनोज कुमार, विसाग एस, देबेंद्र नाथ, निखिल कुमार, विशाल ओरम, संजय कुमार वी, दीपक कुमार साहू, निखिल बी, एमडी मिराजुल, सुशांत कलधोने, सोभाग वी श्रीगंदा, निरंजन सामल, सविर अहमद, सुरेश कुमार और सिद्धेश्वर टुडू.

तेलुगु योद्धा

अरुण गुंकी, अवधूत पाटिल, प्रतीक वायकर, अधित्या गणपुले, राहुल मंडल, निखिल वाघे, मिलिंद चावरेकर, आकाश तोगरे, किरण वसावे, ध्रुव, प्रसाद रेडये, रुद्र थोपटे, प्रेम रणदिवे, वैभव निप्पाने, सौरभ अदावकर, विजयभाई वेगड़, अनुकूल सरकार, एम फणी कुमार, महामद उजेर हारुन मोमिन, मैटलूम, लिपुन मुखी, अर्जुन बिशुकर्मा, प्रसाद पाटिल, बोज्जाम रंजीत और रजत मलिक.

चेन्नई क्विक गन्स

अमित पाटिल, मदन, रामजी कश्यप, लक्ष्मण गवास, आदर्श मोहिते, सचिन भारगो, जोरा सूरज, सूरज लांडे, आदित्य कुदाले, दुर्वेश सालुंके, चंदू चावरे, आकाश कदम, नरेंद्र कटकटे, मुस्तफा बागवान, अर्जुन सिंह, विजय शिंदे, आशीष पटेल, एम मुगिलन, आकाश बालियान, सुमोन बर्मन, पवन कुमार और गिरी एस.

Also Read: धनबाद : दून पब्लिक स्कूल में अंतर हाउस खो-खो प्रतियोगिता, जवाहर हाउस बना चैंपियन

गुजरात जायंट्स

अभिनंदन पाटिल, अक्षय भांगरे, सुयश गर्गटे, नीलेश जाधव, पी नरसैय्या, फैजानखा पठान, राजवर्धन पाटिल, वी सुब्रमणि, दीपक माधव, शुभम थोराट, गवारा वेंकटेश, संकेत कदम, कोंढालकर रूपेश, भरत कुमार, पबनी सबर, विनायक पोकार्डे, राम मोहन, वी काबिलन, अर्नव पाटणकर, अल्फाज एच नदाफ, वासवे रवि, अभिजीत पाटिल, सलीम खान, विजेश कुमार और हरीश मोहम्मद.

मुंबई खिलाड़ी

गजानन शेंगल, श्रीजेश एस, महेश शिंदे, अनिकेत पोटे, सुभासिस संतरा, हृषिकेश मर्चवाडे, रोकेसन सिंह, पी शिवा रेड्डी, गोविंद यादव, अविक सिंघा, मिलिंद कुरपे, सुनील पात्रा, सुधीर कुमार, एमडी ऐमन पाशा, सागर पोतदार, रोहन कोरे, कोमल, पवार सचिन, धीरज भावे, देबासिस, शिवा, अजय कश्यप, प्रीतम चौगुले, सिबिन एम, अभिषेक पथरोड और परमार राहुल.

राजस्थान वारियर्स

अक्षय गणपुले, दिलराजसिंग सेंगर, मजहर जमादार, विजय हजारे, जगन्नाथ दास, रुशब वाघ, नीलेश पाटिल, प्रज्वल के एच, ब्राह्मण विवेक, रंजन शेट्टी, रेजेती सुरीनायडू, सौरभ गाडगे, नंदन डी, गणेश बोरकर, बीका चेतन, बुचानगरी राजू, धनराज पी, जगन्नाथ मुर्मू, आदित्य शेल्के, मुकेश प्रजापत, वैभव मोरे और आदित्य केएन.

अल्टीमेट खो खो सीजन 2 लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव टेलीकास्ट

अल्टीमेट खो खो को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में सभी जगहों पर लाइव प्रसारित करेगा. Sony TEN 3, Sony TEN 1, Sony TEN 4 पर लाइव दिखाया जाएगा. इसका लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर किया जाएगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें