![Salman Khan के 150 एकड़ में फैले फार्महाउस में 2 लोगों ने की घुसने की कोशिश, जानें पूरा मामला 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/6fbfec18-7964-4a2b-9aad-b881e36a30d6/salman_khan_1.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा में चूक हो गई. सलमान के पनवेल फार्महाउस में घुसने की कोशिश करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस बारे में जानकारी फार्महाउस के मैनेजर शशिकांत ओमप्रकाश भार्गव ने पुलिस को दी.
![Salman Khan के 150 एकड़ में फैले फार्महाउस में 2 लोगों ने की घुसने की कोशिश, जानें पूरा मामला 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/0ecbfa27-b3ad-4ff1-88d6-2bf62e63765f/salman_khan.jpg)
शशिकांत ओमप्रकाश भार्गव ने पुलिसा को बताया कि ये घटना गुरुवार को हुई. इस बारे में उन्होंने कहा कि लगभग शाम 4 बजे दो लोग झाड़ियों और दीवार को कूदकर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.
![Salman Khan के 150 एकड़ में फैले फार्महाउस में 2 लोगों ने की घुसने की कोशिश, जानें पूरा मामला 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/a4a266ad-a6a4-4987-bc76-cc6c3e0ff5dd/salman_khan_film.jpg)
हालांकि पहले उन्होंने अपनी पहचान उत्तर प्रदेश के महेश कुमार रामनिवास और विनोद कुमार राधेशाम के रूप में दिया. हालांकि बाद में फार्महाउस के मैनेजर ने पुलिस को इस बारे में बताया. जिसके बाद पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए ले गई.
![Salman Khan के 150 एकड़ में फैले फार्महाउस में 2 लोगों ने की घुसने की कोशिश, जानें पूरा मामला 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/c4179906-4f7e-451c-987f-acaddff167ff/salman_khan.jpg)
पुलिस ने खुलासा किया कि आधार कार्ड में दोनों का अलग-अलग नाम और पता है. दोनों ने पुलिस को बताया कि उनका नाम अजेश कुमार ओमप्रकाश गिला और गुरुसेवक सिंह तेज सिख है. दोनों पंजाब से है.
![Salman Khan के 150 एकड़ में फैले फार्महाउस में 2 लोगों ने की घुसने की कोशिश, जानें पूरा मामला 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-02/ba48edf8-95bb-46be-90e9-df60576e4639/salman__1_.jpg)
पुलिस ने उनपर धारा 420 (धोखाधड़ी), 448 (घर में अतिक्रमण), 465 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (जाली दस्तावेज को असली के रूप में उपयोग करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
![Salman Khan के 150 एकड़ में फैले फार्महाउस में 2 लोगों ने की घुसने की कोशिश, जानें पूरा मामला 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/36727ffe-6ffd-4caf-8c27-72b3874d9236/salman_khan.jpg)
बता दें कि सलमान खान का पनवेल वाला फार्म हाउस का नाम अभिनेता की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के नाम पर अर्पिता फार्म्स रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फार्महाउस 150 एकड़ में फैला हुआ है.
![Salman Khan के 150 एकड़ में फैले फार्महाउस में 2 लोगों ने की घुसने की कोशिश, जानें पूरा मामला 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/d30f704b-e219-4b26-b1d9-d3179dc73adc/salman_khan.jpg)
वहीं, सलमान खान काफी समय से बिश्नोई गैंग के निशाने पर है. अक्सर एक्टर को उसकी तरफ से जान मारने की धमकी मिलती रहती है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी.
इन दिनों सलमान खान बिग बॉस 17 को होस्ट कर रहे हैं. शो का बहुप्रतीक्षित ग्रैंड फिनाले रविवार, 28 जनवरी को होने वाला है. उन्होंने प्रतियोगियों के साथ बातचीत के दौरान इसकी घोषणा की है.
![Salman Khan के 150 एकड़ में फैले फार्महाउस में 2 लोगों ने की घुसने की कोशिश, जानें पूरा मामला 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-03/e0a45de2-d677-4975-b10d-eda2b9247006/salman_khan_bigg_boss.jpg)
सलमान खान, करण जौहर के साथ फिल्म ‘द बुल’ में काम करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द बुल’ का निर्देशन विष्णुवर्धन करेंगे. सलमान इसमें एक अर्धसैनिक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे.
![Salman Khan के 150 एकड़ में फैले फार्महाउस में 2 लोगों ने की घुसने की कोशिश, जानें पूरा मामला 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/9edea8a8-a66e-4b33-a2c6-b6c554b81a51/tiger_3.jpg)
आखिरी बार सलमान खान फिल्म टाइगर 3 में कैटरीना कैफ के साथ नजर आए थे. फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. आप इसे अमेजान प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Also Read: Tiger 3 OTT Release: थाम लीजिए दिल, इस ओटीटी पर रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3, यहां जानें