19.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 09:00 pm
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Patalkot Express fire: आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे खाक, 3 यात्री घायल, ट्रेन से कूदकर बचे पैसेंजर

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी से मध्य प्रदेश के सिवनी की ओर जा रही थी, तभी दोपहर करीब 3.45 बजे इंजन से तीसरे और चौथे डिब्बे में आग लग गई. घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. ट्रेन में आग लगने से चीख पुकार मच गई. यात्रियों ने ट्रेन ये कूदकर अपनी जान बचाई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार दोपहर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन (Train No 14623) के दो डिब्बों में आग लग गई, जिससे कम से कम तीन यात्री घायल हो गए. सभी को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी से मध्य प्रदेश के सिवनी की ओर जा रही थी, तभी दोपहर करीब 3.45 बजे इंजन से तीसरे और चौथे डिब्बे में आग लग गई. यह हादसा आगरा झांसी रेल खंड के फाटक नंबर 487 सी के पास हुआ. घटना स्थल का नजदीकी रेलवे स्टेशन भाड़ई है. यह मलपुरा थाना क्षेत्र में आता है. आगरा पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि दो यात्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल भेजा गया. श्री कुमार ने कहा, “पांच दमकल गाड़ियां और एक फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है.” अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार दोपहर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई, जिससे कम से कम दो यात्री घायल हो गए. उन्होंने बताया कि ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी से मध्य प्रदेश के सिवनी की ओर जा रही थी, तभी दोपहर करीब 3.45 बजे इंजन से तीसरे और चौथे डिब्बे में आग लग गई. आगरा रेलवे डिवीजन पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चला है.

- Advertisement -
Undefined
Patalkot express fire: आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे खाक, 3 यात्री घायल, ट्रेन से कूदकर बचे पैसेंजर 2
आगरा – झांसी रेल खंड के बीच का रेल यातायात पूरी तरह से ध्वस्त

पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ एनसीआर (उत्तर मध्य रेलवे), आगरा डिवीजन में भांडई और जजाऊ के बीच पातालकोट एक्सप्रेस में आग लगने की घटना सामने आई है. दो डिब्बे पूरी तरह से जल गए हैं. चूंकि बगल के दो डिब्बे भी प्रभावित हुए हैं, इसलिए कुल चार डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है.स्थिति नियंत्रण में है,”. रेलवे सूत्र के मुताबिक, भांडई स्टेशन आगरा स्टेशन से करीब 10 किमी दूर है और ट्रेन जब भांडई से अगले स्टेशन जाजऊ के लिए रवाना हुई तो आग लग गई.रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, धुएं का पता चलने पर ट्रेन रोक दी गई और उसे तुरंत खाली कराया गया. सूत्र ने कहा, “आगरा-धौलपुर मार्ग पर ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ है क्योंकि कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है. “

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगरा – झांसी रेल खंड के बीच का रेल यातायात पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. कई ट्रेन लेट हैं. वंदे भारत ट्रेन दो घंटे से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई है.

आगरा से भोपाल जाने का अपलाइन ट्रैक अभी भी बाधित

पातालकोट एक्सप्रेस में आग लगने की वजह से आगरा झांसी रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह से बाधित हो गया. ऐसे में वंदे भारत सहित कई ट्रेन लेट हो गई. आगरा के कैंट स्टेशन पर वंदे भारत करीब 2 घंटे तक खड़ी रही. वही आगरा से भोपाल जाने का अपलाइन ट्रैक अभी भी बाधित है और उसे सही करने का काम किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे पहले ट्रेन की तीसरी बोगी में आग लगी थी. इसके बाद यह आग दूसरे और फिर पहले नंबर की बोगी तक पहुंच गई. आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले गार्ड ने धुआं उठता हुआ देखा. इसके बाद उसने ड्राइवर को इस बात की सूचना दी. लेकिन तब तक दूसरी बोगी में भी आग पहुंच गई थी. ट्रेन में बैठे एक यात्री ने बताया कि बोगी में आग लगने की वजह से उनका सारा सामान जल गया. आग लगने की वजह से बोगी में इतना धुआं हो गया था कि ट्रेन में बैठे यात्री सांस भी मुश्किल से ले पा रहे थे. ऐसे में सभी लोग बोगी से बाहर भागने लगे. इस दौरान ग्वालियर के रहने वाले एक यात्री ने भी ट्रेन की चेन खींचकर ट्रेन को रोका. आगरा वेस्ट के डीसीपी सोनम कुमार के अनुसार पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस और फायर सर्विस की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. आग में तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए भेज दिया है.

हेल्प लाइन नंबर जारी

1. मथुरा : 0565-2402009, 0565-2402008

2. आगरा : 0562-2421287, 0562-2460048,

3. धौलपुर : 0562-2420979

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें