25.1 C
Ranchi
Tuesday, February 4, 2025 | 05:18 pm
25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

इज्जतनगर रेल मंडल की 15 रेलवे स्टेशन मॉडल के रूप में होंगी विकसित, टेंडर प्रक्रिया पूरी, जानें क्या होगा बदलाव

Advertisement

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल की 15 रेलवे स्टेशन को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा. स्टेशन संवारने को टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इन चयनित स्टेशनों पर करीब 10 से 15 करोड़ रुपये तक खर्च होंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बरेली. पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल की 15 रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत योजना’ के तहत मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा. स्टेशन संवारने को टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. कार्यदायी संस्था जुलाई के प्रथम सप्ताह में काम शुरू कर देगी. इस एजेंसी को 15 से 18 महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. इन चयनित स्टेशनों पर करीब 10 से 15 करोड़ रुपये तक खर्च होंगे. इसमें पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर करीब 13.67 करोड़ रुपये की खर्च की उम्मीद है. रेल मंडल के पीआरआई (जनसंपर्क अधिकारी) राजेंद्र सिंह ने बताया कि तराई क्षेत्र का पीलीभीत महत्वपूर्ण जिला है.

- Advertisement -

जानें कैसे बना पीलीभीत

पीलीभीत पहले कभी बरेली का परगना था. पीलीभीत नाम की उत्पत्ति ‘पीलीभीत’ से हुई है, जिसका स्थानीय भाषा में पीली का अर्थ पीला व ‘भीत’ का अर्थ ‘मिट्टी की दीवार’ है. पीली मिट्टी की दीवार से चारों ओर से घिरा होने के कारण इसका नाम पीलीभीत पड़ा. उन्होंने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से पीलीभीत रेलवे स्टेशन विशेष महत्व रखता है. टाईगर रिजर्व, चूका बीच, ओढ़ाझार मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, राजा वेणु टीला, छटवीं पादशाही गुरुद्वारा, हजरत शाह मोहम्मद शेर मियां दरगाह आदि पर्यटन स्थल मौजूद हैं.

पीलीभीत स्टेशन का उठेगा प्लेटफार्म

पीआरओ ने बताया कि पीलीभीत रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म लेबल को ऊपर उठाया जाएगा. टिकट बुकिंग कार्यालय विस्तार, फॉल सीलिंग किया होगा. पीलीभीत बांसुरी नगरी नाम से प्रसिद्ध होने के फलस्वरूप स्टेशन भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर बांसुरी के भित्ति चित्र (मुरल्स) प्रदर्शित किए जाएंगे. स्टेशन परिसर में स्थित पार्किंग को विकसित कर पोटा हट के साथ बनेंगे. पार्किंग एरिया में तिपहिया वाहनों के लिए प्रथक लेन का प्रावधान किया गया है. प्रवेश हाल में सीलिंग की पीओपी होगी जाएगी. प्लेटफॉर्म चौड़ा कर रिफ्रेशमेंट रूम का विस्तार प्रतीक्षा कक्ष तक किया जाएगा. वेण्डरों को स्टेशन भवन में स्थान दिया गया है.

यह होगा बदलाव

  • जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित काफी समय से खाली रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) तोड़कर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) का नया थाना

  • भवन बनेगा. पुराना जीआरपी थाना भवन तोड़कर प्लेटफार्म चैड़ीकरण कर 3-बे पीपी शेल्टर के विस्तार के साथ-साथ यहां पर मॉडल शौचालय निर्माण होगा.

  • स्टेशन पर बनेंगी स्वचालित सीढ़ियां पीलीभीत रेलवे स्टेशन स्थित उपरिगामी पुल पर दो स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण कराया जाएगा. स्टेशन परिसर में जलापूर्ति के लिए 09 मीटर ऊंची, और 30,000 लीटर क्षमता वाली एक पानी टंकी निर्माण कराया जाएगा. बेहतर रेल यात्री परिवहन योजना के सफल परिणाम के लिए ट्रैफिक सर्वे कराया जाएगा.

इन स्टेशनों का चयन

पूर्वोत्तर रेल मंडल प्रबंधक रेखा यादव ने अमृत भारत योजना से पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल की बरेली सिटी, बहेड़ी, पीलीभीत, बदायूं , कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हाथरस सिटी, गुरसहायगंज, टनकपुर, काशीपुर, किच्छा, रुद्रपुर, लालकुआं 15 स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं और सुंदरीकरण उपलब्ध कराने की कवायद तेज करा दी गई है. इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है.

चयनित स्टेशनों पर यह होंगी सुविधाएं

उन्होंने बताया कि आगामी माह में निर्धारित कार्य भी शुरू हो जाएंगे. चयनित स्टेशनों पर निशुल्क वाईफाई, ऑटोमेटिक सीढ़ी व लिफ्ट, ट्रेन कोच इंडिकेटर, दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलेट, बड़े शहरीय क्षेत्र के स्टेशनों पर एक-एक होटल, कार पार्किंग, प्लाजा और सिटी सेंटर, वेटिंग रूम, बाहरी हिस्से में हरियाली आदि लगेगी. मुख्य गेट कॉर्पोरेट कंपनी लुक में बनेंगे. इज्जतनगर रेल मंडल ने टेंडर खोल दिए हैं. कुछ स्टेशन पूरे कर लिये गए हैं.

Also Read: हमीरपुर में दर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, दो बच्चों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल
ढाई-ढाई करोड़ होंगे खर्च

अमृत भारत योजना में ढाई-ढाई करोड़ से सर्कुलेटिंग एरिया में निर्माण कार्य होंगे. 5.30-5.30 करोड़ रुपये लागत से प्लेटफार्मों का नवीनीकरण व विस्तार किया जाएगा. ऑटोमेटिक सीढ़ियों पर 3.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें