![Totake: कर्ज से मुक्ति और कारोबार में तरक्की के लिए मंगलवार के दिन करें ये आसान उपाय, जानें ज्योतिषीय टोटके 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/5ffe6965-36d2-434c-ab9b-1c72bae4e491/38.jpg)
अगर आप अपने करियर और कारोबार में तरक्की और उन्नति पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन मिट्टी के दीये में सरसों का तेल, सात सूखी लाल मिर्च और एक चुटकी नमक डालें. अब दीये को घर की उत्तर दिशा में रख दें. इस उपाय को करने से करियर और कारोबार में सफलता मिलती है.
![Totake: कर्ज से मुक्ति और कारोबार में तरक्की के लिए मंगलवार के दिन करें ये आसान उपाय, जानें ज्योतिषीय टोटके 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/96b42307-b8e2-48fb-88a4-42e0d10b430b/37.jpg)
अगर घर के किसी सदस्य को नजर लगी है, तो मंगलवार को संध्याकाल में 7 साबुत मिर्च लें. अब साबुत मिर्च को नजर लगे व्यक्ति के सिर के ऊपर दोनों तरफ से 7 बार उतार लें. इसके पश्चात, साबुत लाल मिर्च को आग में जला दें. इस उपाय को करने से नजर दोष से शीघ्र मुक्ति मिल जाती है.
![Totake: कर्ज से मुक्ति और कारोबार में तरक्की के लिए मंगलवार के दिन करें ये आसान उपाय, जानें ज्योतिषीय टोटके 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/b2c4802d-4803-4d1c-bd9c-58b86a2e7aad/38.jpg)
अगर आपकी शादी में बाधा आ रही है, तो मंगलवार के दिन 7 लाल मिर्च और 7 हल्दी की गांठ को एक पीले कपड़े में बांधकर पूजा स्थल पर रख दें. आप चाहे तो हर मंगलवार के दिन लाल मिर्च और हल्दी की गांठ को बदल सकते हैं. इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं.
![Totake: कर्ज से मुक्ति और कारोबार में तरक्की के लिए मंगलवार के दिन करें ये आसान उपाय, जानें ज्योतिषीय टोटके 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/96b42307-b8e2-48fb-88a4-42e0d10b430b/37.jpg)
अगर आप आर्थिक तंगी या कर्ज की समस्या से परेशान हैं, तो निजात पाने के लिए मंगलवार के दिन पूजा के समय 5 सूखी मिर्च घर के मुख्य दरवाजे पर रख दें. इस उपाय को हर मंगलवार के दिन करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है. इस उपाय को विशेष कार्य में सिद्धि पाने हेतु भी कर सकते हैं.
![Totake: कर्ज से मुक्ति और कारोबार में तरक्की के लिए मंगलवार के दिन करें ये आसान उपाय, जानें ज्योतिषीय टोटके 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/9d70ab84-0649-46bd-8053-494535425464/39.jpg)
अगर आप बार-बार इंटरव्यू के लिए जाते हैं और आपकी नौकरी नहीं लग रही है या नौकरी में हमेशा कोई ना कोई तनाव बना रहता है. तो आप मंगलवार के दिन किसी भी हनुमान मंदिर में एक नींबू और चार लौंग लेकर जाएं. नींबू पर चारों लौंग लगा दें और फिर सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करें. पाठ पूरा होने के बाद बाबा से अपने मन की मुराद मांगे और नींबू लौंग को उनके पास रखकर आ जाएं.