![Best Hill Station: बर्फबारी का लेना चाहते हैं आनंद तो हिमाचल प्रदेश की इन टॉप 5 हिल स्टेशन पर जाना न भूलें 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/efb33811-daf0-4f07-8418-3c6a787720d7/w__1_.jpg)
Top Best Hill Stations of Himachal Pradesh: ठंड शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है. यहां पर दुनियाभर से लोग बर्फबारी के लिए सर्दी के मौसम में आते हैं. वैसे तो यह जगह टूरिस्टों के बीच काफी पॉपुलर है. अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन पॉपुलर हिल स्टेशन पर जाना न भूलें. आइए जानते हैं उन फेमस जगहों के बारे में, जहां पर आप बर्फबारी का आनंद उठा सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश के टॉप हिल स्टेशन?
![Best Hill Station: बर्फबारी का लेना चाहते हैं आनंद तो हिमाचल प्रदेश की इन टॉप 5 हिल स्टेशन पर जाना न भूलें 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/087ce58d-08cf-4502-aa00-3a13cdc751d9/___1_.jpg)
हिमाचल प्रदेश के टॉप हिल स्टेशनों में से एक कुफरी है. जो शिमला ज़िले में स्थित एक छोटा पहाड़ी स्टेशन है. सर्दी शुरू होते ही यह जगह बर्फ से ढक जाती है. इस दौरान यहां सबसे अधिक पर्यटक घूमने पहुंचते हैं.
Also Read: Bangalore में घूमने के लिए ये हैं 10 बेस्ट जगहें, इस वीकेंड आप भी बना सकते हैं प्लान![Best Hill Station: बर्फबारी का लेना चाहते हैं आनंद तो हिमाचल प्रदेश की इन टॉप 5 हिल स्टेशन पर जाना न भूलें 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/b8f7eb34-acf9-42b9-bb9d-07960e402659/v__1_.jpg)
कांगड़ा जिले में स्थित पालमपुर हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश का सबसे बेस्ट जगहों में से एक है. यह बेहद खूबसूरत जगह है. ठंड शुरू होते ही यहां पर स्नोफॉल भी पड़ने लगती है. जिसका आनंद लेने विदेश से भी लोग आते हैं.
![Best Hill Station: बर्फबारी का लेना चाहते हैं आनंद तो हिमाचल प्रदेश की इन टॉप 5 हिल स्टेशन पर जाना न भूलें 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/5de290c2-a172-441d-8140-8930519fe2e5/c__1_.jpg)
हिमाचल प्रदेश के पूर्वोत्तर में स्थित स्पीति घाटी बेहद खूबसूरत जगह है. यहां पर सर्दी के मौसम में जमकर बर्फबारी होती है. जिसे देखने दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. इस घाटी की खूबसूरती आंखों को सुकून पहुंचाती है.
Also Read: Ayodhya: राम मंदिर जा रहे हैं घूमने तो इन फेमस जगहों पर भी करें विजिट, जानें कैसे पहुंचेंगे अयोध्या![Best Hill Station: बर्फबारी का लेना चाहते हैं आनंद तो हिमाचल प्रदेश की इन टॉप 5 हिल स्टेशन पर जाना न भूलें 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/934bdee8-07b5-4746-aa95-243ba273fe56/e__1_.jpg)
बात हो रही है हिमाचल प्रदेश के टॉप हिल स्टेशन की तो धर्मशाला इस लिस्ट में शामिल है. जो कांगड़ा जिले में स्थित एक बेहद खूबसूरत शहर है. सर्दियों के मौसम में यह जगह बर्फ के सफेद चादर से ढक जाती है. इस नजारे को देखने के लिए भारत के सभी हिस्सों से लोग यहां पहुंचते हैं.
![Best Hill Station: बर्फबारी का लेना चाहते हैं आनंद तो हिमाचल प्रदेश की इन टॉप 5 हिल स्टेशन पर जाना न भूलें 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/28e6450e-d991-4a57-b311-8d0070a51a9f/b__1_.jpg)
अगर आपको बर्फबारी का आनंद लेना है तो हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित कसौली हिल स्टेशन जा सकते हैं. यह जगह पहाड़ियों से घिरा हुआ है. ठंड शुरू होते ही यह जगह बर्फ से ढक जाती है.
Also Read: शिमला-मनाली घूमकर आप हो गए हैं बोर? तो इन Offbeat हसीन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान