13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:46 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Tokyo Olympics : नौकायन में भारत के अर्जुन और अरविंद सेमीफाइनल में

Advertisement

Tokyo Olympics 2020 : टोक्यो ओलिंपिक का एक दूसरा दिन भारत के लिए खुशी और गम से भरा रहा है वहीं आज तीसरा दिन काफी अहम है. आज भारत के पास निशानेबाजी में मेडल बटोरने का मौका है. मनु भाकर और सिंधु पर सबकी नजरें रहेंगी. वहीं हॉकी, टेबल टेनिस, स्वीमिंग, बॉक्सिंग के भी आज मुकाबले हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

नौकायन में भारत के अर्जुन और अरविंद सेमीफाइनल में

भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने रविवार को तोक्यो ओलंपिक में पुरूषों की नौकायन लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा के रेपेशाज दौर में तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारतीय जोड़ी ने 6 : 51 . 36 का समय निकाला. सेमीफाइनल्स 28 जुलाई को होंगे.

- Advertisement -

स्विमिंग में भारत को झटका, श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूके

टोक्यो ओलंपिक में भारत को स्विमिंग में बड़ा झटका लगा है. तैराक श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गये हैं.

भारत ने गवांये 5 पेनल्टी कॉर्नर, हार की बड़ी वजह

भारत की हार की बड़ी वजह पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाना रहा. भारत को 5 पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिसे गोल करने में भारतीय खिलाफ नाकाम रहे. जिसमें तीन बार रुपिंदर पाल सिंह ने गंवाये. जबकि हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने एक-एक मौके गंवाये.

भारत का अगला मुकाबला मंगलवार को स्पेन से

भारत का अगला मुकाबला मंगलवार 27 जुलाई को स्पेन के खिलाफ होगा. स्पेन का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्लेक गोवर्स ने दो गोल दागे, भारत की ओर से दिलजीत ने दागे एक गोल

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्लेक गोवर्स ने 40वें और 42वें मिनट में दो गोल दागे. इसके अलावा टिम ब्रैंड ने 51वें मिनट में, जोशुआ बेल्ट्ज ने 26वें, एंड्रयू फ्लिन ओगिलवी ने 23वें, थॉमस जेरेमी हेवर्ड ने 21वें और जेम्स डेनियल बील ने 10वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाया. भारत की ओर से केवल दिलजीत सिंह ने एक गोल दागे.

ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी में भारत को 7-1 से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने पुरुष हॉकी में भारत को एक गोल के मुकाबले 7 गोल से हराया. ग्रुप ए में भारत इस समय दो मैच में एक हार और एक जीत के साथ 3 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 मैच में दो जीत के साथ 6 अंक लेकर अपने ग्रुप में टॉप पर बनी हुई है.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दागा 7वां गोल, स्कोर 7-1

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे क्वार्टर में खेल के 51वें मिनट में भारत के खिलाफ 7वां गोल दागा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम ब्रांड ने गोल दागा.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाया दबाव, 6ठे गोल के साथ स्कोर 6-1

ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 6ठा गोल दागा. 40वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी शूटआउट मिला जिसे गोल में कन्वर्ट करने में कामयाब हुए. उसके बाद 42वें मिनट में 6ठा गोल दागा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्लेक गोवर्स ने दोनों गोल दागे.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दागा पहला गोल, स्कोर 1-4

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हॉकी में रोमांचक मुकाबला जारी है. ऑस्ट्रेलिया इस समय भारत पर 4 गोल दागकर बढ़त बना लिया है, लेकिन भारत ने दूसरे हाफ के तीसरे क्वार्टर में 34 मिनट में पहला गोल दागकर स्कोर को 1-4 पर पहुंचाया. भारत की ओर से दिलप्रीत सिंह ने पहला गोल दागा. दिलप्रीत का ओलंपिक में यह पहला गोल है.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 3-0 की बढ़त बना ली है, इससे भारत पर दबाव बहुत बढ़ गया है.

ऑस्ट्रेलिया को फिर मिला पेनॉल्टी कॉंर्नर

ऑस्ट्रेलिया को दोबारा पेनॉल्टी कॉर्नर मिल गया है और उसने इसे गोल में बदलकर 2-0 की बढ़त ले ली है.

ऑस्ट्रेलिया को मिली एक गोल की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने पहले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत पर 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारत को मिला पहला पेनाल्टी कॉर्नर

भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन गोल डिसएलाउ कर दिया गया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हॉकी का मुकाबला शुरू

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हॉकी का अहम मुकाबला शुरू हो गया है. दोनों ही टीम के हौसले बुलंद हैं और यह मैच बहुत ही खास है.

ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत 

भारत की पुरुष हॉकी टीम कुछ देर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी. ये मैच 3 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था.

सुपर मॉम मैरी कॉम की जीत के साथ शुरूआत 

भारत की स्टार बॉक्सर मैरीकॉम ने टोक्यो में अपनी शुरूआत जीत के साथ की है. 51 किग्रा के शुरुआती राउंड 32 मुकाबले में उनका सामना हर्नांडिज गार्सिया (डोमिनिका गणराज्य) से हुआ. मैरीकॉम ने इस मैच को 4-1 से आसानी से अपनी नाम किया.

मनिका बत्रा की शानदार जीत 

मनिका बत्रा ने यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है. शुरूआती दो सेट हारने के बाद मनिका ने शानदार वापसी की और अंत के दोनों सेट जीत कर मैच अपने नाम किया. फाइनल स्कोर 4-3 रहा.

मनिका बत्रा का मैच जारी 

मनिका बत्रा का यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का से मुकाबला जारी है. फिलहाल मनिका ने दो सेट अपने नाम किया है वहीं मार्गरीटा पेसोत्स्का ने 3 सेट अपने नाम करके लीड बनाए रखा है.

टेबल टेनिस में मिली हार

टेबल टेनिस में भारत को झटका लगा है. जी साथियान को दूसरे दौर के मैच में हार मिली है. हांगकांग के लाम सियु हांग ने कांटे के मुकाबले में उन्हें शिकस्त दी.

दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी को मिली हार 

दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी टोक्यो ओलिंपिक में बड़े उलटफेर का शिकार हो गई हैं. वर्ल्ड नंबर- 48 स्पेन की एस. सोरबेस टोरमो नेमौजूदा विंबलडन चैंपियन को पहले दौर में सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी.

सानिया-अंकिता की जोड़ी को मिली हार 

सानिया-अंकिता की जोड़ी को ओलंपिक में हार का सामना करना पड़ा है. लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने उन्हें हरा दिया है. पहला सेट 6-0 से जीतने वाली सानिया-अंकिता को दूसरे सेट में 6-7 और तीसरे में 8-10 से हार का सामना करना पड़ा.

सानिया मिर्जा का मुकाबला जारी 

महिला युगल के पहले दौर के मैच में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना का मुकाबला यूक्रेन की लिडमयला और नादिया किचनोक से हो रहा है. सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी ने पहला सेट अपने नाम कर लिया है, वहीं दूसरे सेट में भी आगे चल रही हैं.

रोइंग में भारत ने किया कमाल

रोइंग में भारत के खिलाड़ियों ने किया कमाल. अरविंद सिंह और अर्जुन लाल लाइटवेट मेंस डबल्स स्कल के रेपेचेज राउंड में तीसरे स्थान पर रहे और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया

टोक्यो में सिंधु की  शानदार आगाज

टोक्यो ओलिंपिक में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने अपने सफर का शानदार आगाज किया है. सिंधु ने पहला मैच आसानी से जीत लिया है. सिंधु ने मैच 21-7 और 21-11 के अंतर से आसानी से अपने नाम किया.

एक्शन में पीवी सिंधु

बैडमिंटन में पीवी सिंधु का मैच शुरू हो गया है. सिंधु ने पहला सिंधु ने 21-7 से आसानी से जीता. वहीं अभी दूसरे सेट का मुकाबला जारी है.

मेडल की रेस से बाहर हुईं मनु भाकर

भारत की स्टार मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं पाईं. दोनों अच्छी लय में थीं लेकिन मौके का फायदा नहीं उठा सकीं. मनु भाकर को पिस्टल में आई खराबी के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

मनुभाकर का मुकाबला जारी 

10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफाइंग राउंड का मुकाबला जारी है. मनुभाकर ने पांचवीं सीरीज में 98 का स्कोर किया. टॉप 8 में आने के लिए उन्हें अब यही फॉम जारी रखना होगा.देसवाल भी 96 अंक हासिल करके 11वें स्थान पर हैं . दोनों के क्वालिफाई करने की उम्मीद बनी हुई है

बैडमिंटन में  मिली बड़ी जीत 

  • बैडमिंटन चिराग-सात्विक की जोड़ी जीती

भारत के सात्विक साइराज रांकिरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चीनी ताइपै के यांग ली और चि लिन वांग को हराया.

  • तीरंदाजी मिश्रित युगल में मिली हार

दीपिका व प्रवीण जाधव की जोड़ी तीरंदाजी के मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कोरिया से हारकर पदक की दौड़ से बाहर हुई.

Tokyo Olympics 2020 में शर्मनाक घटना, अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने स्पेनिश प्रतिद्वंद्वी को हॉकी स्टिक से मारा

टेनिस और हॉकी में मिली जीत 

  • टेबल टेनिस सिंगल्स में जीत डबल्स में हार

मनिका बत्रा व सुतीर्था मुखर्जी ने सिंगल्स में जीत दर्ज की. वहीं मिक्स्ड डबल्स में मनिका व शरत कमल की जोड़ी हार गयी.

  • हाॅकी न्यूजीलैंड को हराया

गोलकीपर पीआर श्रीजेश के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया.

शनिवार को चानू  ने दिलाया था सिल्वर 

तोक्यो. वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने तोक्यो ओलिंपिक में भारत को पहला पदक दिलाया. मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता. इसके साथ ही भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक के लिए भारत का 21 वर्ष का इंतजार खत्म हुआ. उनकी इस ऐतिहासिक जीत से भारत पहले ही दिन पदक तालिका में अपना नाम लिखवाने में सफल रहा. मणिपुर की 26 साल की इस भारोत्तोलक ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) का वजन उठा कर सिडनी ओलिंपिक-2000 में कांस्य पदक जीतने वाली कर्णम मल्लेश्वरी से बेहतर प्रदर्शन किया है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें