![जो खतियानी बिल का करे विरोध, उसे गांव में न बैठने दें : गोड्डा में बोले Cm हेमंत सोरेन 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/2f4943a0-baa6-4ae1-907d-4435dbb867cd/hemant_godda.jpg)
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को गोड्डा के मेला मैदान में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि 40 साल के संघर्ष के बाद राज्य मिला. 20 साल तक शोषित रहे गरीब, मजदूर और अल्पसंख्यक के साथ अन्याय करने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने के साथ उनके वाजिब हक दिलाने का काम किया हूं. हमने 1932 खतियानी का अधिकार यहां के मूलवासियों अौर आदिवासियों को दिया. यह सब उनके सहयोग से ही पूरा हुआ. इसी बात की कृतज्ञता जताने के लिए गोड्डा में हूं.
![जो खतियानी बिल का करे विरोध, उसे गांव में न बैठने दें : गोड्डा में बोले Cm हेमंत सोरेन 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/619ad395-6a1f-48c7-ab43-e9db4e9da424/Godda_Hemant.jpg)
सीएम श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में वन अधिकार कानून को संशोधन करने का काम कर रही है. संशोधन से आदिवासी, मूलवासियों का अधिकार समाप्त हो जायेगा. उनके अस्तित्व पर प्रभाव पड़ेगा. इस बात को लेकर केंद्र सरकार व मंत्री को पत्र लिखा गया है. किसी भी सूरत में झारखंड में वन अधिकार कानून को समाप्त करने नहीं दूंगा.
![जो खतियानी बिल का करे विरोध, उसे गांव में न बैठने दें : गोड्डा में बोले Cm हेमंत सोरेन 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/25b062f3-c775-45b9-9d68-f14dce8fc48a/Hemant_Soren_Godda.jpg)
सीएम ने कहा कि खतियानी बिल का विरोध करने वालों को गांव में बैठने न दें. राज्य के लोगों ने अपने हक एवं अधिकार के लिए संघर्ष किया. राज्य बनने के बाद भी शोषण करने वाले सत्ता में रहकर राज्य को दीमक की तरह चाटने का काम किया. मगर जनता के सहयोग से ऐसी सरकार को 2019 में उखाड़ फेंकने का काम किया गया. झारखंड वीरों की धरती है. उनके संघर्ष का ही परिणाम है कि ऐसे लोग जो आज सत्ता से बाहर हैं, उन्हें अब गरीब, वंचितों व आदिवासियों के हाथ में गयी सत्ता कांटे की तरह चुभ रहा है.
![जो खतियानी बिल का करे विरोध, उसे गांव में न बैठने दें : गोड्डा में बोले Cm हेमंत सोरेन 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/7922d3b0-35b7-4db6-b7e1-9c2877ab52b8/godda_public.jpg)
मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास की बातों को रखते हुए कहा कि कोरोना संकट के बाद महज एक साल के दौरान विकास के मामले में राज्य को कुतुबमीनार की तरह उंचाई दी है. झारखंड देश का पहला राज्य है जो केंद्र सरकार के पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू किया. आज सरकार पंचायतों व गांव में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं को सुन रही है. सरकार के पदाधिकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं. गरीब, मजदूर के बच्चों को विभिन्न नौकरियों की तैयारी के लिये नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था कर दी गयी है. विदेशों में पढ़ने के लिये 15 लाख रुपये की ऋण की सुविधा मामूली ब्याज दरों के माध्यम से देने का काम करेगी.
![जो खतियानी बिल का करे विरोध, उसे गांव में न बैठने दें : गोड्डा में बोले Cm हेमंत सोरेन 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/0be17585-057b-49d6-abfa-1be1d657d385/pashudhan_yoajna.jpg)
उन्होंने कहा कि राज्य में 40 प्रतिशत बच्चे जन्म से कुपोषण के शिकार हैं. 40 प्रतिशत महिलाओं में पोषण की कमी है. सरकार गाय व मवेशी पालन के लिये पशुधन योजना चला रही है. सरकार इसे मिशन मोड देने का काम कर रही है, ताकि राज्य के गरीब, मजदूर व किसानों को फायदा हो. बीपीएल व हरा कार्ड लोगों की आर्थिक कमजोरी दूर नहीं कर सकता है. गो पालन कर वह आर्थिक व शारीरिक रूप से मजबूत होंगे. कार्यक्रम में मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, राजमहल सांसद विजय हांसदा, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, प्रदीप यादव, पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने भी संबोधन किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को महागठबंधन के नेताओं ने एक क्विंटल फूलों का माला पहनाकर सम्मानित किया. मंच पर मुख्यमंत्री सलाहकार अभिषेक प्रसाद भी मौजूद थे. संचालन जेएमएम जिलाध्यक्ष बासुदेव सोरेन व धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने दिया.
![जो खतियानी बिल का करे विरोध, उसे गांव में न बैठने दें : गोड्डा में बोले Cm हेमंत सोरेन 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-12/2bf30de0-0b1c-4e5b-92fa-97fb7d9e31d0/Hemant_Student.jpg)
सीएम ने कहा कि अब गांव-गांव व पंचायतों में दवा की दुकान खोलने की अनुमति यहां के पढ़े-लिखे युवक व युवतियों को दी जायेगी. गांवों में दवा की दुकान खोलने के लिए फार्मासिस्ट डिग्री की जरूरत नहीं होगी. कम से कम मैट्रिक पास होना जरूरी है. मुख्यमंत्री ने डीजल, रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में बढ़ोतरी, रेल से लेकर हवाई जहाज के निजीकरण किये जाने पर भी जोरदार प्रहार किया.