![World'S Poorest Countries: ये हैं विश्व के सबसे गरीब देश, जहां भुखमरी से जूझ रहे हैं लोग, भूलकर भी न जाना यहां 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/d8e860b0-07bb-40b7-94a8-8f32e6c98835/___1_.jpg)
World’s Poorest Countries: हम आपको बताएंगे दुनिया के सबसे गरीब देशों के बारे में, जहां लोग दो वक्त की रोटी भी नहीं जुटा पाते हैं. चलिए जानते हैं दुनिया का सबसे गरीब देश कौन है.
![World'S Poorest Countries: ये हैं विश्व के सबसे गरीब देश, जहां भुखमरी से जूझ रहे हैं लोग, भूलकर भी न जाना यहां 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/9a5c1b11-c435-4a1d-80cb-b033f64639a9/____1_.jpg)
सूडान दुनिया का सबसे गरीब देश
दुनिया का सबसे गरीब देश दक्षिण सूडान है. यहां के लोग भुखमरी से जूझ रहे हैं. अगर आप यहां कमाने के लिए जाना चाहते हैं तो भूलकर भी मत जाना. क्योंकि यह देश खुद गरीबी झेल रहा है.
![World'S Poorest Countries: ये हैं विश्व के सबसे गरीब देश, जहां भुखमरी से जूझ रहे हैं लोग, भूलकर भी न जाना यहां 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/3233edd4-1af2-4795-9179-32f52690bec4/____1_.jpg)
सबसे गरीब देश
बात हो रही है सबसे गरीब देश की तो बुरुंडी, दुनिया का दूसरा सबसे गरीब देश माना गया है. यहां के लोग खाने के लिए दो वक्त की रोटी नहीं जुटा पा रहे हैं.
![World'S Poorest Countries: ये हैं विश्व के सबसे गरीब देश, जहां भुखमरी से जूझ रहे हैं लोग, भूलकर भी न जाना यहां 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/8ebf2f7f-084b-4218-bc39-886f8a380fa2/____1_.jpg)
सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक
दुनिया के सबसे गरीब देशों की लिस्ट में सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, तीसरे स्थान पर है. यहां भूलकर भी कमाने के लिए मत जाना, क्योंकि इस देश के लोग खुद दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं.
![World'S Poorest Countries: ये हैं विश्व के सबसे गरीब देश, जहां भुखमरी से जूझ रहे हैं लोग, भूलकर भी न जाना यहां 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/7418faa9-f091-406f-855f-42a6fd3fc020/____1_.jpg)
सोमालिया देश
अगर आप कमाने के लिए हॉर्न ऑफ़ अफ़्रीका में स्थित सोमालिया जाने के लिए सोच रहे हैं तो रुक जाइए, क्योंकि 1 करोड़ 70 लाख लोगों की आबादी वाला यह देश दुनिया के सबसे गरीब देशों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है.
![World'S Poorest Countries: ये हैं विश्व के सबसे गरीब देश, जहां भुखमरी से जूझ रहे हैं लोग, भूलकर भी न जाना यहां 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/ca6c26ee-65bf-4db4-b995-855db7924db4/____1_.jpg)
कांगो
दुनिया का सबसे गरीब देशों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर कांगो है. अगर आप कमाने के लिए कांगो जाने की सोच रहे हैं तो तुरंत कैंसिल कर दीजिए.
![World'S Poorest Countries: ये हैं विश्व के सबसे गरीब देश, जहां भुखमरी से जूझ रहे हैं लोग, भूलकर भी न जाना यहां 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/1717041d-c54b-4d42-8327-cfb009fc47fe/____1_.jpg)
मोजाम्बिक
दुनिया का सबसे गरीब देश की सूची में मोजाम्बिक का छठवां स्थान है. यह देश लंबे समय से इस्लामिक आतंकवादी समूहों का गढ़ बना हुआ है. यहां के लोग गरीबी और भुखमरी से जूझ रहे हैं.
![World'S Poorest Countries: ये हैं विश्व के सबसे गरीब देश, जहां भुखमरी से जूझ रहे हैं लोग, भूलकर भी न जाना यहां 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/bba2ffef-5787-4067-9a8a-92cb638152c0/____1_.jpg)
नाइजर
बात हो रही है दुनिया की सबसे गरीब देश की तो नाइजर, सातवें स्थान पर है. यह देश सहारा रेगिस्तान से घिरा हुआ है. यहां पर आबादी बढ़ रही है लेकिन इसके साथ ही गरीबी भी तेजी से बढ़ रही है.
![World'S Poorest Countries: ये हैं विश्व के सबसे गरीब देश, जहां भुखमरी से जूझ रहे हैं लोग, भूलकर भी न जाना यहां 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-09/181c30dd-8224-4f0e-8e6e-b5d3b14b2d9a/_____1_.jpg)
मलावी देश
अफ़्रीका के सबसे छोटे देश मलावी गरीबी से जूझ रहा है. यहां के लोग भुखमरी से परेशान हैं. यह देश दुनिया के सबसे गरीब देशों में आठवें नबंर पर है.