23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

हावड़ा में हिंसा के बाद सुधर रही स्थिति, पर लोगों के मन में अब भी भय

Advertisement

जीटी रोड से सटे इलाके पीएम बस्ती, उमाचरण बोस लेन, अतींद्र मुखर्जी लेन (कुंडल बागान), रामकृष्णपुर लेन, मुखर्जी बागान में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी 24 घंटे डटे हुए हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

हावड़ा में हिंसा की घटनाओं के बाद जनजीवन तो धीरे-धीरे सामान्य होने लगता है, लेकिन उसका असर जनमानस पर लंबे समय तक बना रहता है. यही हाल शिवपुर क्षेत्र का भी है. 30 और 31 मार्च को लगातार दो दिनों तक हुई हिंसा के चौथे दिन इलाके के हालात तो सुधर रहे हैं, लेकिन लोग अब भी खौफजदा हैं. लोग देर शाम या रात में घर से तभी निकल रहे हैं, जब बहुत जरूरी हो. अनायास घूमने से बच रहे हैं. उन्हें यह डर सता रहा है कि फिर कभी भी, कुछ भी हो सकता है.

- Advertisement -

ऊपर से तो स्थिति सामान्य होती लग रही है, लेकिन अंदरूनी हालात असमान्य बने हुए हैं. हालांकि, पुलिस व प्रशासन की मुस्तैदी से हिंसा प्रभावित इलाकों में रौनक लौटती दिख रही है. मंगलवार को सभी दुकानें खुली दिखीं. चहल-पहल भी पहले जैसी रही. लेकिन जीटी रोड के सभी मोड़ों ( मल्लिक फाटक, संध्या बाजार, फजीर बाजार आदि ) पर पुलिस का पहरा बना हुआ है. मुख्य हिंसा स्थल के आसपास के संवेदनशील गली-मोहल्लों में भी पुलिसकर्मी एवं रैफ के जवान तैनात किये गये हैं.

जीटी रोड से सटे इलाके पीएम बस्ती, उमाचरण बोस लेन, अतींद्र मुखर्जी लेन (कुंडल बागान), रामकृष्णपुर लेन, मुखर्जी बागान में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी 24 घंटे डटे हुए हैं. उक्त इलाकों में पुलिस अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. धारा 144 लागू होने की वजह से पांच या उससे अधिक लोगों को एकजगह एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है.

Also Read: IPL में बेटिंग करने वाले गैंग को दबोचने के लिए बंगाल में विशेष टीम का हुआ गठन
इलाकों में की जा रही माइकिंग

हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस द्वारा माइकिंग कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की जा रही है. इस बात के लिए भी सजग किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति हथियार, लाठी-ठंडा या इस तरह के अन्य सामान लेकर बाहर न निकले. यह भी अपील की जा रही है कि लोग झुंड में न कहीं एकत्रित हों और न बाहर निकलें. धारा 144 का पालन करें. इन नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

धारा 144 अब छह अप्रैल तक

हावड़ा के बाद हुगली के रिसड़ा में भी दो दिनों तक हुई हिंसा को लेकर माहौल फिर गरमा गया है. इसके तहत शिवपुर क्षेत्र में लागू धारा 144 की मियाद बढ़ाकर छह अप्रैल तक कर दी गयी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थिति अगर पूरी तरह सामान्य नहीं हुई तो धारा 144 की समयसीमा और बढ़ायी जा सकती है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें