![Photos: 14 नवंबर से दिल्ली के लिए चलेगी Tejas Express, इन ट्रेनों में लगा कोच, जानें से पहले देख लें लिस्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/d710b227-465a-4946-9ec6-ef442264d2ba/l__1_.jpg)
Indian Railways: दिवाली का आज त्योहार है. दिल्ली वापस जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है. त्योहार बाद लौटने वालों की इतनी भीड़ है कि ट्रेनों में जगह नहीं है. रेलवे इसको देखते हुए 14 नवंबर 82501 तेजस एक्सप्रेस का संचालन करेगा.
![Photos: 14 नवंबर से दिल्ली के लिए चलेगी Tejas Express, इन ट्रेनों में लगा कोच, जानें से पहले देख लें लिस्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/defe1c1e-6ff4-4dcd-b302-b7d0fc8e3912/Jharkhand_News__1_.jpg)
14 नवंबर को मंगलवार पड़ रहा है. अभी तक मंगलवार के दिन तेजस का संचालन नहीं होता था. लेकिन इस बार संचालन भी होगा और इसमें अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे. लखनऊ होकर नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की 15 से 20 नवंबर तक स्लीपर की वेटिंग लिस्ट के टिकट भी नहीं मिल रहे हैं.
![Photos: 14 नवंबर से दिल्ली के लिए चलेगी Tejas Express, इन ट्रेनों में लगा कोच, जानें से पहले देख लें लिस्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-01/c9e17770-f847-4a92-b750-f4f8bd15fdfb/10.jpg)
इसके अलावा गोमती एक्सप्रेस की सेकेंड सीटिंग क्लास की सभी सीट फुल हो गई है. इसमें 17 नवंबर तक वेटिंग है. सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की एसी चेयरकार की वेटिंग भी 95 तक हो गई है.
![Photos: 14 नवंबर से दिल्ली के लिए चलेगी Tejas Express, इन ट्रेनों में लगा कोच, जानें से पहले देख लें लिस्ट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b1af3571-9f59-4e65-ab99-6e55be8a100f/0__1_.jpg)
लखनऊ से 15 नवंबर को दिल्ली और वाराणसी से लखनऊ होकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है. लखनऊ से जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में 15 नवंबर को भीड़ है. ट्रेन संख्या 5115 छपरा-आनंद विहार में 15 को, 05068 गोमतीनगर-मालतीपाटपुर स्पेशल में 16 नवंबर, 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल में 11 नवंबर, 01432 गोरखपुर-पुणे स्पेशल में 11 नवंबर, 09102 गोरखपुर-बड़ोदरा स्पेशल 15 से और 05071 गोमती नगर नई दिल्ली स्पेशल 16 नवंबर को चलने वाली ट्रेनों में जनरल क्लास की दो से तीन कोच लगाए जाएंगे.