![Whatsapp लेकर आ रहा नया फीचर, अब यूजर्स को ग्रुप चैट फ़िल्टर करने की भी मिलेगी सुविधा, जानें कैसे करता है काम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/1e680630-c489-427e-9e37-abca988a9aef/whatsapp_screen_sharing_feature__1_.jpg)
WhatsApp Chat Filter Feature: आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर के अधिकतर लोग करने लगे हैं. इस ऐप की मदद से आप एक चुटकी में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़ सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस ऐप का इस्तेमाल अब दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में किया जाने लगा है. अगर आप शुरूआती दौर से इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि यह प्लैटफॉर्म हमेशा से ऐसा नहीं था. समय के साथ इसमें कई बदलाव किये गए हैं. इन बदलावों की वजह से यूजर्स का इस ऐप को इस्मेमाल करने का अनुभव पूरी तरह से बदलकर रह गया है.
![Whatsapp लेकर आ रहा नया फीचर, अब यूजर्स को ग्रुप चैट फ़िल्टर करने की भी मिलेगी सुविधा, जानें कैसे करता है काम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/ca66f3c5-1447-4f96-a761-e7e2f94e713c/whatsapp_new_feature__1_.jpg)
मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, व्हाट्सएप यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए हर कुछ समय में नये फीचर्स डेवलप करता रहता है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट की अगर माने तो, कंपनी ने Google Play Beta प्रोग्राम के जरिए एक अपडेट रोलआउट किया है. इस अपडेट से पता चलता है कि व्हाट्सएप ग्रुप चैट को फिल्टर करने वाले फीचर पर काम कर रहा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह सुविधा अपकमिंग अपडेट के साथ उपलब्ध होगी.
![Whatsapp लेकर आ रहा नया फीचर, अब यूजर्स को ग्रुप चैट फ़िल्टर करने की भी मिलेगी सुविधा, जानें कैसे करता है काम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/62c3a300-4f5f-425e-bb3d-dea0a16b12a5/WhatsApp_Voice_Chat_feature__1_.jpg)
चैट फ़िल्टर फीचर के साथ, व्हाट्सएप का टारगेट यूजर्स को उनकी बातचीत पर बेहतर कंट्रोलण प्रोवाइड करना है. इस सुविधा से उनके मैसेजेस को मैनेज करना और प्राथमिकता देना भी आसान हो जाएगा. व्हाट्सएप चैट फ़िल्टर फीचर अभी भी डेवलपमेंट फेज में है लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि Android यूजर्स के लिए व्हाट्सएप के वर्जन 2.23.19.7 में इस फीचर के संबंध में इम्प्रूवमेंट खोजे गए हैं.
![Whatsapp लेकर आ रहा नया फीचर, अब यूजर्स को ग्रुप चैट फ़िल्टर करने की भी मिलेगी सुविधा, जानें कैसे करता है काम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-07/516b9091-92d7-44d9-b026-cf10fe1eb097/whatsapp_fraud__1_.jpg)
WhatsApp ग्रुप चैट फ़िल्टर कैसे करता है काम: पेश किये गए रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट शामिल है जो बताता है कि यह फीचर कैसे काम करेगी. स्क्रीनशॉट के अनुसार, WhatsApp एक नया फ़िल्टर जोड़ेगा जो यूजर्स को इंडिविजुअल चैट को छोड़कर अपने ग्रुप्स की एक लिस्ट हासिल करने की अनुमति देगा.
![Whatsapp लेकर आ रहा नया फीचर, अब यूजर्स को ग्रुप चैट फ़िल्टर करने की भी मिलेगी सुविधा, जानें कैसे करता है काम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/d3e07d29-1da1-4976-8cfc-09b262ea6955/whatsapp_new_feature_news__1_.jpg)
सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ यूजर्स यह भी देख पाएंगे कि इंडिविजुअल चैट और ग्रुप चैट के बीच एक प्रमुख अंतर प्रदान करने के लिए इंडिविजुअल फ़िल्टर का नाम बदलकर कॉन्टैक्ट कर दिया गया है. यह इंडिविजुअल फ़िल्टर की तरह होगा जिसमें अतीत में ग्रुप और कम्युनिटी भी शामिल थे. इसके बजाय, नए कॉन्टैक्ट फ़िल्टर में केवल इंडिविजुअल बातचीत शामिल होगी. इसके अलावा, व्हाट्सएप ने “बिजनेस” फिल्टर को भी हटा दिया है.
![Whatsapp लेकर आ रहा नया फीचर, अब यूजर्स को ग्रुप चैट फ़िल्टर करने की भी मिलेगी सुविधा, जानें कैसे करता है काम 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-05/9eec77bb-ac2e-4771-847b-2fbf956106d7/whatsapp_feature.jpg)
यह फीचर कैसे होगा मददगार: व्हाट्सएप यूजर्स अक्सर काम, परिवार, दोस्तों और शौक सहित विभिन्न मकसदों के लिए कई ग्रुप्स में शामिल होते हैं. ग्रुप्स को फ़िल्टर करने की क्षमता के साथ, यूजर्स अपनी चैट को तेज़ी से ढूंढ और ऑर्गनाइज भी कर सकेंगे. डेडिकेटेड फ़िल्टर यूजर्स को अपने ग्रुप कन्वर्सेशन को शीघ्रता से एक्सेस करने और मैनेज करने में मदद करेगा और उन्हें यह भी पता चलेगा कि इस फ़िल्टर में विशेष रूप से ग्रुप चैट शामिल हैं.